K R MEDIA BIHAR

K R MEDIA BIHAR Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from K R MEDIA BIHAR, Media/News Company, Motihari.
(1)

K R MEDIA BIHAR is one of the best trusted unbiased Hindi news channel of India which shows news related to politics, cinema, sports, entertainment and Hindi, Bhojpuri, South, Hollywood, Bollywood films.Mb:-9123484813

आज रक्षाबंधन के दिन सुगौली विधानसभा क्षेत्र के मुरला में सैकड़ो लोग भावी विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व मे...
09/08/2025

आज रक्षाबंधन के दिन सुगौली विधानसभा क्षेत्र के मुरला में सैकड़ो लोग भावी विधायक प्रत्याशी संजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में जनसुराज अभियान से जुड़े।

09/08/2025

रक्षाबंधन के दिन बारिश

09/08/2025

इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में क्या करेंगे रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के मतदाता? || Public opinion bihar election 2025

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिल...
08/08/2025

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव- 2025 को देखते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला स्तरीय पदाधिकारियो के साथ बैठक कर मतगणना केंद्र, डिस्पैच सेंटर, एवं निर्वाचन कार्य में प्रतिनियुक्ति होने वाले कर्मियों के प्रशिक्षण की व्यवस्था के संबंध में विमर्श किया गया।
बैठक में निर्णय लिया गया इस बार विधानसभा निर्वाचन का मतगणना दो जगह पर कराई जाएगी। मतगणना का एक केंद्र एमएस कॉलेज मोतिहारी को बनाया जाएगा एवं दूसरा केंद्र छतौनी स्थित डाइट भवन को बनाया जाएगा। मतगणना केंद्र की तैयारी के क्रम में समुचित जगह देख लेने का निर्देश नगर आयुक्त, उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल मोतिहारी को दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि एमएस कॉलेज एवं डायट भवन का स्थलीय निरीक्षण कर यह देख ले की स्ट्रांग रूम कहां बनेगा, मतगणना कक्ष के लिए जरूरी सुविधाएं और मतगणना केंद्र पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था समुचित रूप से देख लेने का निर्देश दिया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जिला में मतदान केंद्रों की संख्या अब 4095 हो गई है, इसको लेकर निर्वाचन कार्य में कर्मियों की संख्या भी बढ़ेगी जिसको देखते हुए कर्मियों के प्रशिक्षण के लिए सीएस डीएवी स्कूल के अतिरिक्त राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज को भी प्रशिक्षण के लिए तैयार कराई जाए।
बैठक में जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त श्री सौरभ सुमन यादव, एडीएम pgro श्री शैलेंद्र भारती, अपर समाहर्ता श्री मुकेश कुमार सिंहा, उप विकास आयुक्त डॉ प्रदीप कुमार, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुश्री श्वेता भारती सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं भवन निर्माण विभाग के अभियंता गण उपस्थित थे।

08/08/2025

प्रशांत किशोर ने स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय और बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर लगाया गंभीर आरोप।

पत्रकारों के हित में हमेशा खड़ा रहने वाले पूर्वी चंपारण जिले के  वरिष्ठ पत्रकार सांथी मधुरेश प्रियदर्शी अब हम सब के बीच ...
08/08/2025

पत्रकारों के हित में हमेशा खड़ा रहने वाले पूर्वी चंपारण जिले के वरिष्ठ पत्रकार सांथी मधुरेश प्रियदर्शी अब हम सब के बीच नहीं रहें। इनका यूं हीं अचानक चले जाना पत्रकारिता जगत के लिए अपूर्णीय छती है। मुझे आज भी वह दिन याद है जब अरेराज के सुदर्शन न्यूज़ चैनल के पत्रकार सांथी मनीष कुमार की हत्या हरसिद्धि मे हुई थी तो परिजनों को इंसाफ दिलाने के लिए आप एक योद्धा की तरह मुखर होकर खड़े थे। जब मोतिहारी में जिले के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ पत्रकार सांथी सागर सूरज जी पर जानलेवा हमला हुई थी तो आप पूरे पत्रकार सांथियों के सांथ मोतीहारी मे कचहरी चौक पर धरना पर बैठ गए थे। इस धरती पर आपके जैसे बिरले लोग बहुत कम हीं पैदा होतें हैं। अब आप हम सबके बीच नहीं हैं लेकिन आपकी यादें हमेशा हम लोगों के सांथ रहेगी।
दुख के इस घड़ी में भगवान आपके परिवार को सहनशक्ति प्रदान करें, तथा आप जहां कहीं भी हों भगवान आपको अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।

#अश्रुपूर्ण_श्रद्धांजलि

Kumar rakesh
Editor in chief
K R MEDIA GROUPE
Raxaul bihar

07/08/2025

इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव में क्या चाहती है रक्सौल विधानसभा क्षेत्र के विधायक जी के गांव की जनता? Amit Shah Narendra Modi Vikash Kashyap Samrat Choudhary Sanjay Jaiswal Nitish Kumar Nitin Nabin Nitin Gadkari Manoj Tiwari 'Mridul' RjD Youth Worker Rashtriya Swayamsevak Sangh (RSS) Tejashwi Yadav Tej Pratap Yadav BJP Raxaul BJP Jharkhand BJP Bihar Lalu Prasad Yadav Rajnath Singh Yogi Adityanath Voice Of Raxaul Raxaul Khabar = रक्सौल खबर Raxaul Daily News - रक्सौल डेली न्यूज़ Times Of Raxaul

06/08/2025

भाजपा के साथ मिलकर चुनाव आयोग गरीब पिछड़ों और प्रवासियों का वोटर लिस्ट से नाम काटना चाहता है:- प्रशांत किशोर जनसुराज

05/08/2025

प्रशांत किशोर ने अमित शाह के सीतामढ़ी दौरे पर किया हमला।

रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के सिरसिया गांव के वार्ड नंबर 02,03 और 04 के मेन रोड की सूरत-ए-हालात।
04/08/2025

रक्सौल प्रखंड क्षेत्र के लौकरिया पंचायत के सिरसिया गांव के वार्ड नंबर 02,03 और 04 के मेन रोड की सूरत-ए-हालात।

04/08/2025

क्या आपके क्षेत्र की ग्रामीण सड़कें ध्वस्त है।
हम उठाएंगे आपकी आवाज।
सम्पर्क करें:-9123484813

04/08/2025

81 वर्ष की अवस्था में झारखंड के पूर्व CM शिबू शोरेन की निधन।
निधन की खबर पूर्व CM के सुपुत्र व वर्तमान CM हेमंत शोरेन ने दी

Address

Motihari

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when K R MEDIA BIHAR posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to K R MEDIA BIHAR:

Share