21/11/2025
आज दिनांक 21.11.2025 को एचपीसीएल बायोफ्यूल्स लिमिटेड, इकाई सुगौली का डोंगा पूजा के साथ पेराई सत्र 2025-26 का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हुआ। इस शुभ अवसर पर**भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुश्री स्वेता भारती (अनुमंडल पदाधिकारी, मोतिहारी सदर) जी की गरिमामई उपस्थिति में डोंगा में गन्ना डालकर पेराई सत्र प्रारंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर सहायक निदेशक, ईख विकास, मोतिहारी एवं अन्य बिहार सरकार के अधिकारी गण के साथ एचबीएल के मुख्य परिचालन अधिकारी श्री अमर कुमार,महाप्रबंधक श्री रमेश चंद्र शुक्ला, गन्ना प्रबन्धक श्री संजीव कुमार, अजय तिवारी , मुख्य अभियंता श्री हरिओम द्विवेदी, गन्ना अधिकारी अमित सिंह, संतोष तिवारी, रणजीत सिंह, अजय शर्मा आदि अधिकारी/कर्मचारी गण के साथ साथ इकाई के सैकड़ों किसानों की गरिमामई उपस्थित रही।
इकाई की पेराई सत्र प्रारंभ होने से किसानों में खुशी की लहर देखने को मिली। गन्ना प्रबंधन द्वारा समय से त्वरित गन्ना मूल्य भुगतान करने की बात कही गई।
District Administration,East Champaran,Motihari Information & Public Relations Department, Government of Bihar Cane Officer Motihari