R P S by Raushan Rahi

R P S by Raushan Rahi https://youtu.be/04XAGj6w6m8 Motivational video and education

30/11/2025

🌅 प्रिय विद्यार्थियों एवं अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण सूचना 🌅
📚 R P S Coaching Centre, Pakaridayal में
कक्षा 10वीं की नई बैच सोमवार, 1 दिसंबर से सुबह 7:00 से 8:00 बजे तक प्रारंभ हो रही है।

👨‍👩‍👧‍👦 अभिभावकों से निवेदन है —
अगर आप अपने बच्चों के भविष्य को लेकर सच में चिंतित हैं,
तो उन्हें एक बार R P S Coaching Centre ज़रूर भेजें।

🎓 विद्यार्थियों से आग्रह है —
15 दिन की डेमो क्लास बिलकुल नि:शुल्क है,
एक बार पढ़कर खुद फर्क महसूस करें!

✨ जहाँ मेहनत इबादत बनती है, और हर सपना हकीकत में बदलता है…
🌱 R P S Coaching Centre – सपनों की पाठशाला! 🌱

📚 Education is not just learning… it’s a journey of transformation!✨ नए सपनों की उड़ान शुरू हो रही है ✨🎯 R.P.S. Coaching...
27/11/2025

📚 Education is not just learning… it’s a journey of transformation!
✨ नए सपनों की उड़ान शुरू हो रही है ✨

🎯 R.P.S. Coaching Centre
📘 New Batches for Class 10th
🗓️ Start from – 01 December 2025
🎁 15 दिन की Free Demo Class!
⏰ Time – 07:00 AM to 08:00 AM
📍 Indu Chandra Complex, Laxmi Road, Pakaridayal (Hanuman Mandir ke samne)

💪 जहाँ मेहनत आदत बनती है और सफलता पहचान 🌟
👉 Admission Open – Hurry Up!

👨‍🏫 संचालक – Raushan Rahi
📞 7256089084

🔥 जहाँ मेहनत इबादत बन जाती है… वहीं से निकलते हैं असली विजेता! 🔥आज R P S Coaching Centre, Pakaridayal में टेस्ट में बेहत...
26/11/2025

🔥 जहाँ मेहनत इबादत बन जाती है… वहीं से निकलते हैं असली विजेता! 🔥

आज R P S Coaching Centre, Pakaridayal में टेस्ट में बेहतरीन अंक लाने वाले होनहार छात्र को कॉपी और कलम देकर सम्मानित किया गया 🏅✍️
ये सिर्फ एक इनाम नहीं — एक प्रेरणा है हर उस छात्र के लिए जो अपने सपनों को सच्चाई में बदलना चाहता है! 🌠

👉 कल मौका तुम्हारा भी हो सकता है — बस मेहनत को आदत बना लो 💪

03/11/2025

📢 आवश्यक सूचना — R.P.S Coaching Centre, Pakaridayal 📚

प्रिय विद्यार्थियों,
आप सभी को सूचित किया जाता है कि शाम के बैचों के समय में थोड़ा परिवर्तन किया गया है।

📘 कक्षा 6वीं — अब होगी ⏰ 3:00 बजे से 4:00 बजे तक
📗 कक्षा 7वीं — अब होगी ⏰ 4:00 बजे से 5:00 बजे तक

यह परिवर्तन जल्दी अंधेरा होने के कारण किया गया है।
कृपया सभी छात्र-छात्राएँ समय पर उपस्थित रहें और अपनी पढ़ाई नियमित रूप से जारी रखें।

— R.P.S Coaching Centre, Pakaridayal 🌟📖

हर बच्चा टॉपर बन सकता है, बस चाहिए सही शिक्षक और सही माहौल।”📖 यही माहौल मिलता है – RPS Coaching Centre👨‍🏫 Expert in Math...
20/08/2025

हर बच्चा टॉपर बन सकता है, बस चाहिए सही शिक्षक और सही माहौल।”
📖 यही माहौल मिलता है – RPS Coaching Centre
👨‍🏫 Expert in Maths & Science | Class 10th

20/08/2025

✨🙏 विघ्नहर्ता गणपति पूजा – 2025 🙏✨ इस वर्ष पकड़ी दयाल में 26 अगस्त से विघ्नहर्ता गणपति पूजा का आयोजन हो रहा है। मैं, RPS Coaching का निर्देशक, अपने सभी विद्यार्थियों से निवेदन करता हूँ कि वे इस आयोजन में ₹25 सहयोग राशि देकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। आपका यह छोटा-सा सहयोग हमारी संस्कृति को जीवित रखने, समाज को जोड़ने और विद्यार्थियों में संस्कार जगाने का कार्य करेगा। आइए, मिलकर इस पूजा को सफल और भव्य बनाएं। गणपति बप्पा मोरया – मंगल मूर्ति मोरया 🙏

Chandan Keshari

16/08/2025

🎂✨ आज हमारे प्यारे नितेश ने अपना जन्मदिन गरीब बच्चों के बीच मनाकर इस दिन को और भी खास बना दिया ❤️
कॉपी–कलम बाँटकर मासूम चेहरों पर मुस्कान देखना सच में सबसे बड़ा तोहफ़ा है 🙏
और इस नेक काम का हिस्सा बनकर हम सबने भी सच्ची खुशी महसूस की 🌸💐

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएँ नितेश 🎉🎂
तुम्हारी ज़िंदगी भी हमेशा दुआओं, खुशियों और सफलता से रोशन रहे 💖✨

🇮🇳  "आज़ादी मिली थी तलवार और क़ुर्बानी से,अब इसे बचाना है ईमान और एकता से।जय हिंद! ❤️🤍💚"गोलू मौर्या                     ...
15/08/2025

🇮🇳
"आज़ादी मिली थी तलवार और क़ुर्बानी से,
अब इसे बचाना है ईमान और एकता से।
जय हिंद! ❤️🤍💚"
गोलू मौर्या

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का ह...
15/08/2025

कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिन्दुस्तां के सम्मान का है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Address

Motihari
845428

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when R P S by Raushan Rahi posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category