16/09/2023
आपके Mobille पर भी आया NDMA Emergency Alert ? Modi सरकार क्या कर रही है? | Hindi News + क्या आपके फोन से भी सायरन जैसी आवाज आ रही है। कुछ ऐसी आवाज। आप घबरा कर फोन साइड में तो नहीं रख चुके हैं। घबराइए मत न तो आपके मोबाइल को कुछ हुआ है ना ही सुरक्षा को कोई खतरा है। यह भारत सरकार द्वारा किया जा रही एक इमरजेंसी टेस्टिंग है। ताकि भविष्य में किसी आपतकाल स्थिति में सरकार सीधे नागरिकों से जुड़ सके और उन्हें तुरंत सूचना दे सके।