Bihar news

Bihar news MD pravej

17/12/2025

नीतीश कुमार जी की हरकत घटिया थी और मंत्री संजय निषाद का बयान निहायत घटिया है।

16/12/2025

अब हफ्ते में दो दिन जनता दरबार लगाना पड़ेगा CO साहब को l अख्तरूल ईमान साहब का आदेश पर ीमांचल

16/12/2025

मै क्या खाऊंगा क्या पहनूंगा सरकार नहीं बोल सकती?? Br. Asaduddin Owaisi On Hijab | Azmi Media




आज ही के दिन हमारी बहादुर सेना ने शौर्य और पराक्रम की मिसाल कायम करते हुए देश को गौरवान्वित किया था। 1971 में हमारी सेना...
16/12/2025

आज ही के दिन हमारी बहादुर सेना ने शौर्य और पराक्रम की मिसाल कायम करते हुए देश को गौरवान्वित किया था। 1971 में हमारी सेना ने हम पर थोपे गए एक युद्ध का मुंहतोड़ जवाब दिया था और पाकिस्तानी सेना का आत्मसमर्पण करवाकर विजय हासिल ​की थी। इस ऐतिहासिक विजय ने न सिर्फ भारत की अखंडता को मजबूत किया, बल्कि वैश्विक स्तर पर भारतीय शक्ति को स्थापित किया।

आज का दिन हमारी सेना के शौर्य, युद्ध कौशल और श्रीमती इंदिरा गांधी जी के कुशल व साहसी नेतृत्व को याद करने का दिन है। भारत की विजय के लिए बलिदान देने वाले शहीदों और सभी बहादुर सैनिकों को नमन।
#कानून

 #कानून अंधा नहीं है, वह अब  #अपराधी का नाम और  #मजहब देखकर  #फैसला करता है!फैसलों में  #मनुस्मृति का हवाला दिया जाना और...
16/12/2025

#कानून अंधा नहीं है, वह अब #अपराधी का नाम और #मजहब देखकर #फैसला करता है!
फैसलों में #मनुस्मृति का हवाला दिया जाना और आत्मरक्षा के नाम पर एक पक्ष को #फांसी, जबकि दूसरे के गुनाहों पर #लीपापोती—यह किस दिशा की ओर #इशारा करता है? क्या हम #संविधान से पीछे हटकर किसी और व्यवस्था की ओर बढ़ रहे हैं? पहलू खान अखलाक तबरेज अंसारी अतहर जुनैद खान का अपराधी को अब तक फांसी क्यों नहीं हुआ
(एक देश दो कानून)

बिहार: नवादा में अतहर हुसैन की मारपीट एवं हत्या के कांड में 8 अभियुक्त गिरफ्तारश्री यादव, रंजन यादव, केदार यादव, गरीबन य...
16/12/2025

बिहार: नवादा में अतहर हुसैन की मारपीट एवं हत्या के कांड में 8 अभियुक्त गिरफ्तार

श्री यादव, रंजन यादव, केदार यादव, गरीबन यादव, यदु यादव, चंदन यादव एवं 2 किशोर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की एक विशेष टीम का गठन किया गया एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस द्वारा अतहर हुसैन के पत्नी के बयान पर मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम के द्वारा कांड में संलिप्त 4 नामजद अभियुक्त को 24 घंटे के अंदर दिनांक 06.12.25 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
#नॉनफॉलवर

16/12/2025

कौन हो तुम किसी का राष्ट्र वाद तै करने वाले
अपना इतिहास पढ़ो
क्या वजह है बीजेपी शासित राज्यो में ही
मुसलमानो पर अत्याचार होता है
नफ़रत आम होती है
हिंदुस्तान में रहना है वंदे मातरम् कहना होगा
इस नाम पर ट्रेनों में दाढ़ी खींची जाती
#नॉनफॉलवर

'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।
15/12/2025

'भारत रत्न' सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि।

बिहार विधान सभा के अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति होंगे aimim विधायक अख्तरूल ईमान शाहब, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 ...
14/12/2025

बिहार विधान सभा के अल्पसंख्यक कल्याण समिति के सभापति होंगे aimim विधायक अख्तरूल ईमान शाहब, जिनका कार्यकाल 31 मार्च 2026 तक होगा, आपको बता दे इस पद के लिए ओसामा शाहब का भी नाम गया था राजद के तरफ से, Siwan Bihar साहेब टीम Amir Sahabuddin Saheb

14/12/2025

'वोट चोरी' के खिलाफ जनसैलाब 🔥
रामलीला मैदान में जनता की हुंकार ✊
Anil JaiHind Rahul Gandhi

एक देश में दो कानून? 😢
13/12/2025

एक देश में दो कानून? 😢

10/12/2025

लोकसभा में आज अमित शाह और राहुल गांधी एक दूसरे से भिड़ गए। अमित शाह SIR और चुनाव सुधार के मुद्दे पर बोल रहे थे, वोट चोरी का आरोप कांग्रेस पर लगाने लगे तो राहुल गांधी खड़े हो गए और अमित शाह को चुनौती दे दी कि उनकी तीन प्रेस कांफ्रेंस पर डिबेट कर लें। जवाब में अमित शाह ने कह दिया कि वे अपने हिसाब से अपना भाषण देंगे, लेकिन डिबेट करने के राहुल के न्योते पर कोई जवाब नहीं दिया। अपनी तरफ़ से अमित शाह ने चुनाव आयोग की सफ़ाई देने की कोशिश की मगर सवाल है कि क्या यह काम सरकार का है या आयोग का? आख़िर आयोग सामने आकर राहुल गांधी के सवालों का जवाब क्यों नहीं दे सकता है? राहुल के सवाल ज्ञानेश कुमार से हैं तो जवाब अमित शाह क्यों दे रहे हैं?

Address

Motihari
845413

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar news posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share