19/10/2025
मोतिहारी में दीपावली और छठ पूजा के मद्देनज़र विद्युत विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी कर ली है। विभाग ने ‘चप्पा-चप्पा गली-गली, हमारा आधार ऊर्जस्वित बिहार’ के संकल्प को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं के लिए बेहतर सेवा देने का विशेष प्रबंधन किया है। त्योहारों के दौरान बिजली आपूर्ति की सतत मॉनिटरिंग के लिए डिवीजन स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं, जो 24 घंटे संचालन में रहेंगे।
विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रदीप कुमार सुमन ने सभी उपभोक्ताओं को दीपावली और छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने बताया कि किसी भी आपात स्थिति या बिजली से जुड़ी शिकायत के लिए उपभोक्ता सीधे कंट्रोल रूम की दूरभाष संख्या 9264456405 पर संपर्क कर सकते हैं।
विभाग का कहना है कि त्योहारों के दौरान बिजली की बढ़ी मांग को देखते हुए सभी ट्रांसफॉर्मर और लाइनों की सघन जांच और मरम्मत का कार्य पहले ही पूरा किया जा चुका है।
विद्युत विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि दीप जलाते समय एवं पटाखे फोड़ते समय विद्युत पोल, ट्रांसफॉर्मर और खुले तारों से दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी दुर्घटना या शॉर्ट सर्किट की संभावना न रहे। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि दीपावली और छठ पूजा के पावन पर्व पर मोतिहारी के उपभोक्ताओं को बिना रुकावट बिजली उपलब्ध होती रहे।
Election Commission of India Chief Electoral Officer, Bihar