18/06/2023
इंसान के अंदर अगर मेहनत और लगन हो, और दिल में मजबूत इरादे हों तो किसी भी लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। लाख बधाएं आएं मगर ये हमारे हौसले को डिगा नहीं सकतीं। कुछ ऐसी ही लगन और मेहनत से जिले के तमाम युवाओं ने नीट जैसी परीक्षा में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।
इन्ही युवाओं में से एक हैं नंदौर गांव मधुबन के प्रांजल तिवारी। प्रांजल बचपन से ही मेहनती तथा लगनशील हैं। बहुत ही साधारण परिवार के प्रांजल तिवारी की प्रारंभिक शिक्षा मधुबन से ही हुई है। नीट की तैयारी के लिए जहां लोग अपने बच्चों को कोटा और दिल्ली भेजते हैं,वहीं प्रांजल ने घर से ही ऑनलाइन कोचिंग की सहायता से अपने दूसरे प्रयास में ये सफलता अर्जित की है। दूसरे प्रयास के लिए इन्होंने अपनी तैयारी वाराणसी में रह कर की थी। प्रांजल के पिता अवैद्य नाथ तिवारी एक साधारण किसान और माता सुनीता तिवारी एक साधारण गृहणी हैं।
इन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता एवं परिजनों को दिया है। प्रांजल डॉक्टर बन कर समाज की सेवा करना चाहते हैं।
AIR-10725
GENERAL RANK-5071