सत्याग्रह न्यूज

सत्याग्रह न्यूज garibdarshan is a news paper

https://www.facebook.com/share/p/16FfcThpSu/
13/09/2025

https://www.facebook.com/share/p/16FfcThpSu/

मोतिहारी सदर अस्पताल का स्त्री रोग विभाग बदहाली की भेंट, मरीज परेशान गरीब दर्शन / मोतिहारी - पूर्वी चंपारण जिला मुख....

13/09/2025
मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बच्चों के दिल के जख्म दूर करने में सार्थक सिद्धसत्येेन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- बच्चों के दिल...
09/09/2022

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना बच्चों के दिल के जख्म दूर करने में सार्थक सिद्ध

सत्येेन्द्र कुमार शर्मा, सारण :- बच्चों के दिल के जख्म को दूर करने में मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना सार्थक सिद्ध हो रही हैं।

अहमदाबाद दिल में छेद की सर्जरी के लिए तीन बच्चों को भेजा गया।
हवाई जहाज से सरकार के खर्चे पर अहमदाबाद बच्चे और परिजन को भेजा गया।
सभी प्रकार की सुविधाएं सरकार द्वारा नि:शुल्क उपलब्ध करायी जा रही हैं।
बेहतर और समुचित स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने को लेकर जहाँ सरकार पूरी तरह गंभीर है वहीं, स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सजग और कटिबद्ध । जिसे सार्थक रूप देने के लिए आरबीएसके टीम की पहल पर जिले के हृदय रोग से पीड़ित बच्चों का पूरी तरह निःशुल्क इलाज कराया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम यह है कि समुचित इलाज और स्वस्थ्य होने की उम्मीद छोड़ चुके पीड़ित बच्चे पूरी तरह स्वस्थ्य हो रहे और बच्चों को नई स्वस्थ्य जिंदगी जीने का अवसर मिल रहा है। जिले के तीन बच्चे को ऑपरेशन के लिए हवाई जहाज से अहमदाबाद भेजा गया है। जहां पर उनके दिल में छेद की सर्जरी की जायेगी । इनमें पानापुर के हिमांशु कुमार, शिवांश कुमार, सदर प्रखंड के गोलू कुमार शामिल हैं । सभी बच्चों के साथ एक-एक परिजन को भी भेजा गया है।

सभी तरह की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध:
आरबीएसके के जिला समन्वयक डॉ. अमरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाल हृदय योजना के तहत बच्चों में होने वाले जन्मजात रोगों में हृदय में छेद होना एक गंभीर समस्या है। उक्त बीमारी से पीड़ित बच्चे का बाल हृदय योजना के तहत सरकार द्वारा पूरी तरह निःशुल्क इलाज कराया जाता है। यही नहीं, पीड़ित बच्चे और उसके अभिभावक के इलाज के लिए आने-जाने का खर्च भी सरकार ही वहन करती है। बाल हृदय योजना के तहत राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम जिले के विभिन्न स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केंद्रों पर बच्चों की स्क्रीनिंग कर दिल में छेद से ग्रसित बच्चों को चिह्नित करती है । इसके बाद एम्बुलेंस से बच्चों को इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान, पटना में भेजकर स्क्रीनिंग करायी जाती है। स्कीनिंग में चिह्नित बच्चों के दिल का ऑपरेशन अहमदाबाद के सत्य साईं हॉस्पिटल में निःशुल्क कराया जाता है। बच्चे के साथ एक अटेंडेंट भी हवाई यात्रा कर अहमदाबाद जाते हैं ।

माता पिता को अब चिंता करने की जरूरत नहीं:

जिले में दिल की बीमारी से ग्रसित बच्चों के माता पिता को अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। उनके बच्चे के दिल की बीमारियों का इलाज अब राज्य सरकार के द्वारा नि:शुल्क कराया जा रहा है। जिसके लिए राज्य सरकार बाल हृदय योजना का संचालन कर रही है। राज्य सरकार के कार्यक्रम (2020-2025) के अन्तर्गत आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 में हृदय में छेद के साथ जन्में बच्चों के निःशुल्क उपचार की व्यवस्था हेतु स्वीकृत नई योजना ‘बाल हृदय योजना’ कार्यक्रम के तहत यह सुविधा प्रदान की जा रही है।

31/08/2022
14/08/2022
05/08/2022

पूर्वी चंपारण मे यूरिया खाद को लेकर किसानो के बीच हाहाकार मचा है वेवश लाचार किसान 500 से 600 मे खाद खरीद रहे है । लेकिन पक्ष से विपक्ष तक सभी नेता मौन है कही सभी कि इस मुहिम मे सहभागिता तो नही ?

Address

सोसाइटी काॅम्पलेक्स चांदमारी चौक मोतिहारी
Motihari
845401

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm
Sunday 9am - 5pm

Telephone

07654468666

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when सत्याग्रह न्यूज posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to सत्याग्रह न्यूज:

Share