Motihari News Network

Motihari News Network fast News For Motihari Updates..

समुद्र नहीं तो क्या हुआ? झील है न ...उसी को समुद्र मान लीजिए...झील में गोता लगाइए मोती चुनिए....जैसे मोतिहारी चीनी मिल क...
25/07/2025

समुद्र नहीं तो क्या हुआ? झील है न ...उसी को समुद्र मान लीजिए...झील में गोता लगाइए मोती चुनिए....जैसे मोतिहारी चीनी मिल के चीनी से चाय बनाकर पी रहे है लोग.... 😀😀😀😀😀

25/07/2025

प्रतिबंधित क्षेत्र क्या होता है? बिहार में अंग्रेजों का राज है क्या?

राजधानी पटना पंहुच गया मेट्रो का कोच पुणे से ट्रक से आया है अब होगा ट्रायल पूरा बनाकर तैयार है स्टेशन और ट्रैक सफल ट्राय...
25/07/2025

राजधानी पटना पंहुच गया मेट्रो का कोच पुणे से ट्रक से आया है अब होगा ट्रायल पूरा बनाकर तैयार है स्टेशन और ट्रैक सफल ट्रायल के बाद अगस्त के दुसरे सप्ताह में दौड़ेगी पटना के इतिहास की पहली मेट्रो ट्रेन कम समय में लोगों का सफर होगा सुहाना |

बिहार में कौन सी पार्टी अकेले सबसे ज़्यादा सीटें जीतेगी?बिहार क्या सोचता है?पोस्ट अच्छी लगे तो Follow जरूर करें         ...
25/07/2025

बिहार में कौन सी पार्टी अकेले सबसे ज़्यादा सीटें जीतेगी?
बिहार क्या सोचता है?

पोस्ट अच्छी लगे तो Follow जरूर करें


सरकार जब मांगे नहीं सुनती तो आंदोलन करना पड़ता है और जब आप रोड पर आते हैं तो वही सरकार लाठियां बरसाती है ऐसे फोकट में बि...
25/07/2025

सरकार जब मांगे नहीं सुनती तो आंदोलन करना पड़ता है और जब आप रोड पर आते हैं तो वही सरकार लाठियां बरसाती है ऐसे फोकट में बिहार का बदलाव नहीं होता त्याग करना पड़ता है।
#बिहार_बदलाव_यात्रा

जगदीप धनखड़ की जगह किसे बनना चाहिए उपराष्ट्रपति, इन दावेदारों में कौन हैं आपकी पसंद?
25/07/2025

जगदीप धनखड़ की जगह किसे बनना चाहिए उपराष्ट्रपति, इन दावेदारों में कौन हैं आपकी पसंद?

18/07/2025

मोदी जी मोतिहारी आ रहे है आज तो क्या यहां का सांसद और विधायक मोतिहारी चीनी मिल का चीनी से चाय पिलायेंगें
Pramod Kumar Nitish Kumar Narendra Modi Aaj Tak

Ad-1 Glame GatewayBeauty salonWay To Royal Makeoverunisex salon for Man & woman💇hair| 💅styal | 💆‍♀️skin care📍near Amar r...
24/02/2025

Ad-1

Glame Gateway

Beauty salon

Way To Royal Makeover
unisex salon for Man & woman
💇hair| 💅styal | 💆‍♀️skin care
📍near Amar restore station road Motihari

24/02/2025

*सेल्फी ने ले ली जान, वैशाली में नाव पलटने से 6 डूबे, दो मासूम की मौत*

*न्यूज़ टुडे टीम अपडेट =>* वैशाली में डूबने से दो बच्चे की मौत हो गयी. घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के प्रतापटाड़ पंचायत के लालपुर गांधी मैदान के पास की है. बताया जा रहा है कि 6 बच्चे नाव पर सवार होकर सेल्फी लेने के दौरान डूब गए, जिसमें दो की मौत हो गयी. चार अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है.मृतक की पहचान प्रतापटांड़ शेरपुर निवासी गोपाल शाह का पुत्र प्रियांशु कुमार(15) और सरवन शाह का पुत्र विकास कुमार( 17) के रूप में हुई है. परिजनों ने घटना को लेकर बताया कि 6 बच्चे मिलकर पोखर किनारे गए थे. नाव पर फोटो ले रहे थे. इसी दौरान नाव पोखर में डूब गयी. सभी बच्चे पोखर में गिर गए.घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से दो बच्चे को बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया. परिजन सुजीत कुमार ने बताया कि दोनों आपस में चचेरा भाई था.

24/02/2025

*मोतिहारी में एक साथ 5 दारोगा निलंबित, DIG के निरीक्षण में सामने आई बड़ी लापरवाही*

*न्यूज़ टुडे टीम अपडेट =>* मोतिहारी में एक साथ पांच दारोगा को निलंबित किए जाने से पूरे पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. दरअसल, ऐसा तब हुआ जब पिछले दिनों चंपारण रेंज के डीआईजी हरिकिशोर राय मोतिहारी विभिन्न थाना का निरीक्षण किया. थानों के निरीक्षण के दौरान सामने आई गंभीर लापरवाही के कारण यह कार्रवाई की गई.निरीक्षण के दौरान गड़हिया ओपी के थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया. उनके ऊपर आरोप था कि हरैया थाना से एक साल पहले ट्रांसफर होने के बावजूद भी करीब 40 केसों का प्रभार नहीं सौंपा गया था, जिससे मामलों की जांच प्रभावित हो रही थी. इस गंभीर लापरवाही के चलते डीआईजी ने उनके निलंबन का आदेश जारी किया.डीआईजी ने इसके साथ ही चार अन्य दारोगा को भी निलंबित कर दिया. इनमें छौड़ादानो थाना के शिवजी सिंह, पचपकड़ी थाना के ब्रजभूषण सिंह, जय बजरंग थाना के संजय कुमार सिंह और रक्सौल थाना के संजय कुमार सिंह शामिल हैं. इन सभी अधिकारियों पर अपने पुराने थानों के मामलों का प्रभार नहीं देने का आरोप था, जिससे जांच में देरी हो रही थी.

"कांड का प्रभार नहीं सौंपने के आरोप में गड़हिया ओपी प्रभारी राजीव रंजन कुमार को निलंबित कर दिया गया है. राजीव रंजन कुमार ने हरैया थाना से स्थानांतरण के करीब एक साल बाद भी लगभग 40 कांडों का प्रभार नहीं सौंपा है. वहीं कांड का प्रभार नहीं सौंपने वाले जिला के अलग-अलग थाना में पदस्थापित चार अनुसंधान संजय कुमार सिंह, शिवजीजी सिंह, बृजभूषण सिंह और संजय कुमार सिंह को भी निलंबित किया गया है. यह सभी कार्रवाई चंपारण रेंज के डीआईजी ने किया है." - *स्वर्ण प्रभात, एसपी*

दरअसल, जिन अधिकारियों ने अब तक पुराने मामलों की जिम्मेदारी पूरी तरह से नहीं सौंपी है, उन पर भी जल्द ही सख्त कार्रवाई हो सकती है. डीआईजी ने स्पष्ट किया कि लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, ताकि जिले की कानून-व्यवस्था को प्रभावी बनाया जा सके और लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा हो सके.

24/02/2025

*दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, नवविवाहित दुल्हन के सामने उजड़ा सुहाग, सास-ससुर संग पति की मौत*

*न्यूज़ टुडे टीम अपडेट =>* दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर दौसा जिले की सीमा में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब नोएडा निवासी परिवार अपने बेटे की शादी के बाद गरीबदास महाराज के दर्शन कर घर लौट रहा था. इस दौरान रास्ते में पीछे से एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी,जिससे कार पलट गई और मौके पर ही बेटे और माता-पिता की मौत हो गई.दरअसल, यह दर्दनाक घटना दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर चैनेज नंबर 173.10 पर हुई. मृतकों की पहचान 30 वर्षीय ललित चौहान, 55 वर्षीय महिपाल चौहान और 50 वर्षीय गीता देवी के रूप में हुई है. कार में ललित की पत्नी पूजा भी सवार थी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे तुरंत दोसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया.

03/07/2024

3 जुलाई को सभी साथी अपने सिम कार्ड से (MOB.NUMBER) को 1900 पर मैसेज भेजें और जब मौजूदा कंपनी से आपको काल आये तो आप सभी बस एक ही बात बोले कि हम में कन्वर्ट करवा रहे हैं,फिर देखना सभी कंपनी वालों ने 3जुलाई 2024 से जो रेट बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। फिर देखना अंधाधुंध का msg जाने से कैसे इनकी नींद हराम हो जाती हैं, जिसकी वजह से निर्देशो को ध्वस्त करना उन्हकि मजबूरी हो जाएगी तो सभी भाई सपोर्ट करें।
केवल एक msg भेजने से आपका नम्बर नही हो जाएगा,बल्कि आपको इसका लाभ 100% प्रतिशत जरूर मिलेगा!!

Address

Motihari
845401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Motihari News Network posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share