Aashish kumar Giri

Aashish kumar Giri Motivational /Education /Entertainment /Funny /Enjoy /Social Activist

भले दुःख लिखें हो तक़दीर में......!
तुम खुल के मुस्कुराओ तस्वीर में...…!!

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए,छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।
21/10/2025

बहुत विनम्रता चाहिए रिश्तों को निभाने के लिए,
छल कपट से तो सिर्फ महाभारत रची जाती है।

18/10/2025

त्यौहार पर गांव के लिए जाती हुई भीड़ बताती है,
शहर के पैसों से ज्यादा सुकून गांव के त्योहारों मे है।

अंत ही आरंभ है, वासना ही मोह हैइच्छा ही लालच है,समझ ही ज्ञान हैअपेक्षाएँ ही दुःख है,एकांत ही सुख है !!❤️
16/10/2025

अंत ही आरंभ है, वासना ही मोह है
इच्छा ही लालच है,समझ ही ज्ञान है

अपेक्षाएँ ही दुःख है,एकांत ही सुख है !!❤️

15/10/2025

ज़्यादा दया अपराध को बढ़ाती है,
न्याय को पहले रखें दया बाद मैं....

13/10/2025

....... साथी।
जब किस्मत सो रही हो, तब धैर्य ही अस्त्र बन जाता है…
"क्योंकि—
जो योद्धा मौन में तपता है,
वही अगली लड़ाई में इतिहास रचता है।

वक़्त ख़राब हो तो अस्तबल के घोड़े भी,रणभूमि के घोडे को युद्ध का ज्ञान देने लगते हैं...
13/10/2025

वक़्त ख़राब हो तो अस्तबल के घोड़े भी,
रणभूमि के घोडे को युद्ध का ज्ञान देने लगते हैं...

13/10/2025

सो कर उठने के बाद सबसे पहले महादेव का नाम लेने से घर में सुख और समृद्धि आती है...

12/10/2025
12/10/2025

🪴कड़वा हैं,मगर सत्य है🪴

पीठ पिछे लोग करें बुराई
सामने से सम्मान बा ।

मोह माया के दुनिया में
बदल गईल इंसान बा ।

धन दौलत कुछ काम ना आई
मंजील सबकर श्मशान बा ।

दुनिया में जे भी आईल बा
सभे चार दिन के मेहमान बा ।

फलनवा कैसे खूश बा
इहे लोग सोच सोच के परेशान बा ।

धन दौलत कुछ काम ना आई
सबकर मजील श्मशान बा ।

आज कल लोग आपन ना
दोसरे के देखें में हैरान बा ।

बिना पैसा इंसान के सगरी
होत बड़ी अपमान बा ।

धन दौलत कुछ काम ना आई
सबकर मजील श्मशान बा

🌹आपन भोजपुरी भाषा के एगो लेख🌹

10/10/2025

सुन्दरता कि प्रतियोगिता आज अपने शबाब पे है,
एक चांद दूसरे चांद के इन्तजार में है।।

ना जाने कौन सा धर्म का हैं तू चॉंद ईद भी तेरा और करवाचौथ भी तेरा ❤️🌙
10/10/2025

ना जाने कौन सा धर्म का हैं तू चॉंद
ईद भी तेरा और करवाचौथ भी तेरा ❤️🌙


बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज हुए गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने राजधानी पटना से किया गिरफ्तार।लव जिहाद के आरोप में घिरे म...
05/10/2025

बिहार के चर्चित यूट्यूबर मनी मेराज हुए गिरफ्तार, यूपी पुलिस ने राजधानी पटना से किया गिरफ्तार।
लव जिहाद के आरोप में घिरे मशहूर यू-ट्यूबर कॉमेडियन मणि मेराज को यूपी पुलिस ने पटना के अनीसाबाद इलाके से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मणि मेराज अनीसाबाद स्थित अपने दोस्त के फ्लैट से साहेबगंज जाने के लिए जैसे ही अपने स्कॉर्पियो के पास पहुंचे, पुलिस की टीम ने उन्हें घेर लिया और गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। यूपी पुलिस मणि मेराज को पटना कोर्ट में ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अपने साथ यूपी ले गई है। बताया जा रहा है कि टीम ने पटना में कई घंटे मणि मेराज से पूछताछ की है। मणि मेराज मुजफ्फरपुर जिले के साहेबगंज प्रखंड के रहने वाले हैं। यू-ट्यूब पर शॉर्ट कामेडी बनाकर मशहूर हुए। हाल ही में इन्होंने बन्नू द ग्रेट के साथ भोजपुरी फिल्म भी रिलीज किया था। वे इन दिनों अपनी को-एक्ट्रेस बन्नु द ग्रेट के साथ विवादों में फंसे हैं। उनकी को-एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर लाइव आ कर कई संगीन आरोप लगाए थे, जिसके बाद से यह मामला तूल पकड़ चुका है। मणि मेराज के टीम के सदस्य सैफुल अंसारी ने भी गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बताया जा रहा है कि यूपी के खोड़ा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने यू-ट्यूबर मणि मेराज पर दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाते हुए खोड़ा थाने में केस दर्ज कराया था। को-एक्ट्रेस वन्नू ने मनी मिराज पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया था। चर्चा है कि पुलिस ने इसी मामले में मणि मेराज को गिरफ्तार किया है।

युवती का आरोप : दुष्कर्म व धर्म परिवर्तन करने का बनाया दबाव युवती ने आरोप लगाया कि करीब ढाई साल पहले यू-ट्यूबर ने शादीशुदा होने की बात छिपाकर उससे दोस्ती की। इसके बाद एक दिन कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर बेहोशी की हालत में शारीरिक संबंध बनाए। होश में आने पर जब उन्होंने इसका विरोध किया तो उसने शादी करने का झांसा दिया। कुछ दिन बाद वह उन्हें अपने घर ले गया और शादी भी कर ली, लेकिन शादी करने की बात को छिपाकर रखने को कहा। इस दौरान लगातार उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। गर्भवती होने पर गर्भपात भी कराया। आरोपी ने उस पर धर्म परिवर्तन करने व गोमांस खाने तक का दबाव बनाया। युवती का आरोप है कि आरोपी ने उनसे लाखों रुपए भी लेकर हड़प लिए।

Address

Motihari Sugar Factory Area
845401

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Aashish kumar Giri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share