Online News Bihar

Online News Bihar Bihar releted news

हम NDA के साथियों ने मिल-बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूरा किया।BJP - 101JDU - 101LJP (R) - 29RLM - 06H...
12/10/2025

हम NDA के साथियों ने मिल-बैठकर सौहार्दपूर्ण वातावरण में सीटों का वितरण पूरा किया।

BJP - 101

JDU - 101

LJP (R) - 29

RLM - 06

HAM - 06

मोतिहारी।डुमरियाघाट पुल के समीप से पुलिस ने टाटा सफारी गाड़ी सहित 70 kg गांजा पकड़ा...डुमरियाघाट पुलिस ने दो तस्कर को भी ...
07/10/2025

मोतिहारी।
डुमरियाघाट पुल के समीप से पुलिस ने टाटा सफारी गाड़ी सहित 70 kg गांजा पकड़ा...डुमरियाघाट पुलिस ने दो तस्कर को भी है पकड़ा....नेपाल के रहने वाले है पकडे गए दोनों तस्कर.....पुलिस कर रही है पूछताछ.

Suresh Yadav Murder: गैंगवार का खूनी अंत! गोपालगंज का कुख्यात सुरेश यादव हावड़ा में गोलियों से भूना गयाSuresh Yadav Murd...
01/10/2025

Suresh Yadav Murder: गैंगवार का खूनी अंत! गोपालगंज का कुख्यात सुरेश यादव हावड़ा में गोलियों से भूना गया

Suresh Yadav Murder: गोपालगंज का कुख्यात अपराधी सुरेश यादव का पश्चिम बंगाल के हावड़ा स्थित संध्या बाजार में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह ट्रिपल मर्डर और मुखिया हत्याकांड सहित दो दर्जन से अधिक मामलों में वांछित था. पुलिस ने गैंगवार के एंगल से मामले की जांच शुरू कर दी है.

दशहरा त्योहार को लेकर मोतिहारी पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, होगा कड़ाई से अनुपालन✍️दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी त...
29/09/2025

दशहरा त्योहार को लेकर मोतिहारी पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, होगा कड़ाई से अनुपालन

✍️दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी तिथि यानी 29 सितंबर से विजया दशमी ( 02 अक्टूबर) को लेकर शहर में काफी भीड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह प्लान चार दिनों तक जारी रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी।

*यह है ट्रैफिक प्लान:*
* *पैदल मार्गः* सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय 06:00 बजे शाम से 12:00 बजे रात्रि तक पूर्णतः बंद रहेगा। (आवश्यक / अनिवार्य सेवा/दिव्यांग / बुजुर्ग / महिलाएं एवं बच्चों के वाहनों कों छोड़कर)

1. छतौनी चौक ड्रॉप गेट छतौनी चौक से मधुबन छावनी चौक होते हुए गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर दोपहिया वाहन छोड़कर सभी प्रकार के वाहन परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।

2. छतौनी बस स्टैंड वाले पूजा पंडाल का पार्किंग स्थलः छतौनी स्थित प्राईवेट बस स्टैंड होगा, जो जायसवाल होटल के सामने वाले रास्ते से जाकर पार्किंग करेगे और उसी रास्ते से वापस निकलना भी होगा। (इनमें सिर्फ चार पहिया और मोटरसाईकिल ही पार्क होगा)

*नोटः-* पकड़ीदयाल से आने वाली सभी वाहन (बड़ी एवं छोटी) मनरेगा पार्किंग स्थल पर पार्क करेगें एवं यहां से पैदल पंडालो तक जा सकते हैं। (इस रास्ते पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा)
3. नगर थाना (पेट्रोल पम्प गोलम्बर) ड्रॉपगेटः नगर थाना से मोतिझील पुल होते हुए गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर ऑटो / ई-रिक्शा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। यहाँ से दोपहिया / निजी चारपहिया वाहन नगर निगम चौक ड्रॉप गेट तक जा सकेगें। वहाँ जा कर मोतिझील के किनारे मरीन ड्राइव के पक्की सड़क पर वाहन पार्किंग कर श्रध्द्धालु पैदल ही मुख्य बाजार के दुर्गा पंडालों तक जा सकते है।

4. जानपुल चौक ड्रॉप गेटः जानपुल चौक से ज्ञानबाबु चौक होते हुए सत्याग्रह चौक से गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर ऑटो / ई-रिक्सा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। लेकिन दोपहिया / निजी चारपहिया वाहन नाका नं0-01 ड्रॉप गेट तक से गली से होकर मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर वाहन पार्किंग कर श्रध्द्धालु पैदल ही मुख्य बाजार के दुर्गा पंडालों तक जा सकते है।

* दोपहिया एवं पैदल मार्गः दोपहिया वाहन के अलावे किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय-06:00 बजे भााम से 12:00 बजे रात्रि तक पूर्णतः बंद रहेगा। (आवश्यक / अनिवार्य सेवा/दिव्यांग / बुजुर्ग / महिलाएं एवं बच्चों के वाहनों कों छोड़कर)

1. हवाई अड्डा चौक ड्रॉप गेट हवाई अड्‌डा चौक से आगे कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक, हॉस्पिटल रोड एवं नगर थाना चौक तक पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। लेकिन ऑटो/ई-रिक्सा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। (पार्किंग स्थल-हवाई अड्डा का मैदान)

2. नगर निगम चौक ड्रॉप गेटः नगर निगम चौक पर दोनों लेन में ड्रॉप गेट लगाया जाना है जिसे गाँधी चौक के तरफ, मुख्य बाजार पंडाल के तरफ सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आवश्यक / अनिवार्य सेवा/दिव्यांग / बुजुर्ग / महिलाएं एवं बच्चों के वाहनों कों छोड़कर), चूकि रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर ही मेला देखने वाले लोगों का दोपहिया / चारपहिया निजी वाहन पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है। ई-रिक्सा ऑटो को नगर थाना गोलम्बर से आगे गाँधी चौक के तरफ आना वर्जित रहेगा। (पार्किंग स्थल रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर पार्किंग)

3. एमएस कॉलेज ड्रॉप गेट : एमएस कॉलेज से चाँदमारी चौक होते हुए बलुआ चौक एवं नगर थाना की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल-एम०एस० कॉलेज का मैदान)

4. रघुनाथपुर रोड भवानी चौक ड्रॉप गेट ( टीवीएस शो रूम के पास):- रघुनाथपुर सड़क से बलुआ चौक की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल-रघुनाथपुर बस स्टैण्ड)

5. बापूधाम रेलवे स्टेशन ड्रॉप गेटः बापूधाम रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं0-01 से नगर थाना की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल-एम०एस० कॉलेज का मैदान)

6. मठिया मोड़ ढ़ाका रोड ड्रॉप गेटः मठिया मोड़ ढ़ाका रोड से छतौनी बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है।

7. जिला परिषद् मार्केट (पकड़ीदयाल रोड़) ड्रॉप गेट जिला परिशद् मार्केट (पकड़ीदयाल रोड़) से छतौनी बस स्टैण्ड की ओर जोन वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल मनरेगा पार्क के पास)

8. जानपुल चौक ड्रॉप गेट जानपुल चौक से मुख्य बाजार के तरफ कोई भी ऑटो / ई-रिक्सा जाना वर्जित रहेगा। लेकिन मेला देखने वाले लोगों निजी दोपहिया / चारपहिया ज्ञानबाबू चौक तक आ सकेगें। (पार्किंग स्थल रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर पार्किंग)

9. रोविन क्लब हनुमान मंदिर के पास ड्रॉप गेट , इस ड्रॉप गेट तरफ कोई भी ऑटो व ई-रिक्सा जाना वर्जित रहेगा। लेकिन मेला देखने वाले लोगों निजी दोपहिया / चारपहिया नगर निगम चौक तक आ सकेगें। (पार्किंग स्थल रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर पार्किंग)

10. मोतिहारी जिलान्तर्गत निजी बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली बस को सरकारी बस स्टैण्ड दिनांक-28.09.2025 से लेकर दुर्गा पूजा विसर्जन तक संचालित होगा।
वैकल्पिक मार्गः केवल चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के लिए
1. छतौनी चौक से बापूधाम रेलवे स्टेशन के लिएः छतौनी चौक से बाईपास एनएच-28 होकर अवधेश चौक जानपुल चौक

29/09/2025

मोतिहारी में रहमानिया हॉस्पिटल सील

मोतिहारी, 28 सितंबर 2025: जिला प्रशासन ने मोतिहारी के रहमानिया हॉस्पिटल को सील कर दिया है। यह कार्रवाई एक मृत मरीज के परिजनों से जबरन वसूली के आरोप के बाद की गई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि अस्पताल प्रबंधन उनसे रोज 15,000 रुपये की दवा खरीदने के लिए दबाव डाल रहा था। जिला प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल पर सख्त कार्रवाई की है। इस घटना ने निजी अस्पतालों की मनमानी पर एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं।

29/09/2025

मोतिहारी।
दुर्गा पूजा को लेकर अरेराज DSP रवि कुमार..... अरेराज अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहे शहर मे पुलिस बलो के साथ चलकर लिया जायजा.... आम लोगों से किया गया अपील, शांतिपूर्ण माहौल मे पूजा कराने मे करे सहयोग.

मोतिहारी।अरेराज को मिला बड़ी सौगात......29.67 करोड़ की लागत से आईटीआई से गायत्री मंदिर अरेराज तक सड़क चौड़ीकरण , नाला निर्मा...
27/09/2025

मोतिहारी।
अरेराज को मिला बड़ी सौगात......29.67 करोड़ की लागत से आईटीआई से गायत्री मंदिर अरेराज तक सड़क चौड़ीकरण , नाला निर्माण,डिवाइडर का शुरू हुआ निर्माण......बिहार सरकार पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ,सांसद राधामोहन सिंह , विधायक सुनील मणि तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष पवन राज ,नगर अध्यक्ष रनटू पांडेय द्वारा संयुक्त रूप से किया गया शिलान्यास......अरेराज धाम आने वाले श्रद्धालू भक्तो सहित आम लोगो को मिलेगा जाम से निजात।

मोतिहारी।सुगौली के बेलवातिया मे गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद....धारदार हथियार से किया गया है हत्या....हत्या के बा...
27/09/2025

मोतिहारी।
सुगौली के बेलवातिया मे गन्ने के खेत से एक युवक का शव बरामद....धारदार हथियार से किया गया है हत्या....हत्या के बाद पहचान छिपाने के लिए युवक के चेहरे पर फेंका गया है तेजाब.....दो दिन पहले घर से निकला था युवक.....सुरेश साहनी के पुत्र टुनटुन साहनी का है शव....हत्या मे चचेरे भाई पर लग रहा है आरोप....पुलिस ने चार लोगों को हिरासत मे लेकर कर रही है पूछताछ.

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!
26/09/2025

🎉 Just completed level 3 and am so excited to continue growing as a creator on Facebook!

26/09/2025

Hi everyone! 🌟 You can support me by sending Stars - they help me earn money to keep making content you love.

Whenever you see the Stars icon, you can send me Stars!

26/09/2025

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना " के तहत 75 लाख महिलाओं के खाते में आज 26 सितंबर को सुबह 11 बजकर 35 मिनट पर 10-10 हजार की राशि भेज दिया गया हैं.
भुगतान की गई राशि 1-2 घंटों में महिलाओं के बैंक अकाउंट में प्राप्त हो जाएगा

शेष महिलाओं को 03 अक्टूबर को राशि भेजी जाएगी!

25/09/2025

मोतिहारी।
भोपतपुर पुलिस ने आपराधिक घटना के अंजाम देने के पहले हथियार सहित दो युवक को पकड़ा....पकडे गए दोनों युवक के लोडेड पिस्टल व चाकू सहित अन्य सामान हुआ है बरामद....दोनों युवक से पूछताछ मे जुटी है पुलिस.

Address

Motihari

Telephone

+917563838708

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Online News Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Online News Bihar:

Share