29/09/2025
दशहरा त्योहार को लेकर मोतिहारी पुलिस ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, होगा कड़ाई से अनुपालन
✍️दुर्गा पूजा के अवसर पर सप्तमी तिथि यानी 29 सितंबर से विजया दशमी ( 02 अक्टूबर) को लेकर शहर में काफी भीड़ की स्थिति उत्पन्न होने की संभावना को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन के लिए ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। यह प्लान चार दिनों तक जारी रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्यवाही होगी।
*यह है ट्रैफिक प्लान:*
* *पैदल मार्गः* सभी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय 06:00 बजे शाम से 12:00 बजे रात्रि तक पूर्णतः बंद रहेगा। (आवश्यक / अनिवार्य सेवा/दिव्यांग / बुजुर्ग / महिलाएं एवं बच्चों के वाहनों कों छोड़कर)
1. छतौनी चौक ड्रॉप गेट छतौनी चौक से मधुबन छावनी चौक होते हुए गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर दोपहिया वाहन छोड़कर सभी प्रकार के वाहन परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा।
2. छतौनी बस स्टैंड वाले पूजा पंडाल का पार्किंग स्थलः छतौनी स्थित प्राईवेट बस स्टैंड होगा, जो जायसवाल होटल के सामने वाले रास्ते से जाकर पार्किंग करेगे और उसी रास्ते से वापस निकलना भी होगा। (इनमें सिर्फ चार पहिया और मोटरसाईकिल ही पार्क होगा)
*नोटः-* पकड़ीदयाल से आने वाली सभी वाहन (बड़ी एवं छोटी) मनरेगा पार्किंग स्थल पर पार्क करेगें एवं यहां से पैदल पंडालो तक जा सकते हैं। (इस रास्ते पर सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा)
3. नगर थाना (पेट्रोल पम्प गोलम्बर) ड्रॉपगेटः नगर थाना से मोतिझील पुल होते हुए गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर ऑटो / ई-रिक्शा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। यहाँ से दोपहिया / निजी चारपहिया वाहन नगर निगम चौक ड्रॉप गेट तक जा सकेगें। वहाँ जा कर मोतिझील के किनारे मरीन ड्राइव के पक्की सड़क पर वाहन पार्किंग कर श्रध्द्धालु पैदल ही मुख्य बाजार के दुर्गा पंडालों तक जा सकते है।
4. जानपुल चौक ड्रॉप गेटः जानपुल चौक से ज्ञानबाबु चौक होते हुए सत्याग्रह चौक से गाँधी चौक की ओर जाने वाली सड़क पर ऑटो / ई-रिक्सा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। लेकिन दोपहिया / निजी चारपहिया वाहन नाका नं0-01 ड्रॉप गेट तक से गली से होकर मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर वाहन पार्किंग कर श्रध्द्धालु पैदल ही मुख्य बाजार के दुर्गा पंडालों तक जा सकते है।
* दोपहिया एवं पैदल मार्गः दोपहिया वाहन के अलावे किसी भी प्रकार के वाहनों का परिचालन समय-06:00 बजे भााम से 12:00 बजे रात्रि तक पूर्णतः बंद रहेगा। (आवश्यक / अनिवार्य सेवा/दिव्यांग / बुजुर्ग / महिलाएं एवं बच्चों के वाहनों कों छोड़कर)
1. हवाई अड्डा चौक ड्रॉप गेट हवाई अड्डा चौक से आगे कचहरी चौक होते हुए बलुआ चौक, हॉस्पिटल रोड एवं नगर थाना चौक तक पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। लेकिन ऑटो/ई-रिक्सा का परिचालन पूर्णतः बंद रहेगा। (पार्किंग स्थल-हवाई अड्डा का मैदान)
2. नगर निगम चौक ड्रॉप गेटः नगर निगम चौक पर दोनों लेन में ड्रॉप गेट लगाया जाना है जिसे गाँधी चौक के तरफ, मुख्य बाजार पंडाल के तरफ सभी प्रकार का वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। (आवश्यक / अनिवार्य सेवा/दिव्यांग / बुजुर्ग / महिलाएं एवं बच्चों के वाहनों कों छोड़कर), चूकि रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर ही मेला देखने वाले लोगों का दोपहिया / चारपहिया निजी वाहन पार्किंग करने की व्यवस्था की गई है। ई-रिक्सा ऑटो को नगर थाना गोलम्बर से आगे गाँधी चौक के तरफ आना वर्जित रहेगा। (पार्किंग स्थल रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर पार्किंग)
3. एमएस कॉलेज ड्रॉप गेट : एमएस कॉलेज से चाँदमारी चौक होते हुए बलुआ चौक एवं नगर थाना की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल-एम०एस० कॉलेज का मैदान)
4. रघुनाथपुर रोड भवानी चौक ड्रॉप गेट ( टीवीएस शो रूम के पास):- रघुनाथपुर सड़क से बलुआ चौक की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल-रघुनाथपुर बस स्टैण्ड)
5. बापूधाम रेलवे स्टेशन ड्रॉप गेटः बापूधाम रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नं0-01 से नगर थाना की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल-एम०एस० कॉलेज का मैदान)
6. मठिया मोड़ ढ़ाका रोड ड्रॉप गेटः मठिया मोड़ ढ़ाका रोड से छतौनी बस स्टैण्ड की ओर जाने वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है।
7. जिला परिषद् मार्केट (पकड़ीदयाल रोड़) ड्रॉप गेट जिला परिशद् मार्केट (पकड़ीदयाल रोड़) से छतौनी बस स्टैण्ड की ओर जोन वाली सड़क पर पैदल तथा दोपहिया वाहन जा सकते है। (पार्किंग स्थल मनरेगा पार्क के पास)
8. जानपुल चौक ड्रॉप गेट जानपुल चौक से मुख्य बाजार के तरफ कोई भी ऑटो / ई-रिक्सा जाना वर्जित रहेगा। लेकिन मेला देखने वाले लोगों निजी दोपहिया / चारपहिया ज्ञानबाबू चौक तक आ सकेगें। (पार्किंग स्थल रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर पार्किंग)
9. रोविन क्लब हनुमान मंदिर के पास ड्रॉप गेट , इस ड्रॉप गेट तरफ कोई भी ऑटो व ई-रिक्सा जाना वर्जित रहेगा। लेकिन मेला देखने वाले लोगों निजी दोपहिया / चारपहिया नगर निगम चौक तक आ सकेगें। (पार्किंग स्थल रोईंग क्लब से लेकर नगर निगम कार्यालय के पीछे पुरे मेरिन ड्राइव के पक्की सड़क पर पार्किंग)
10. मोतिहारी जिलान्तर्गत निजी बस स्टैण्ड से संचालित होने वाली बस को सरकारी बस स्टैण्ड दिनांक-28.09.2025 से लेकर दुर्गा पूजा विसर्जन तक संचालित होगा।
वैकल्पिक मार्गः केवल चार पहिया एवं दोपहिया वाहनों के लिए
1. छतौनी चौक से बापूधाम रेलवे स्टेशन के लिएः छतौनी चौक से बाईपास एनएच-28 होकर अवधेश चौक जानपुल चौक