दैनिक खोज खबर चम्पारण

दैनिक खोज खबर चम्पारण please subscribe my channel

*बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरुओं की पहल बाल विवाह रोक थाम को लेकर आयोजित होगा ग्लोबल इंटर-फेथ प्लेज वीकेंड।**धर्म धर्मगुरु...
12/09/2025

*बाल विवाह के खिलाफ धर्मगुरुओं की पहल बाल विवाह रोक थाम को लेकर आयोजित होगा ग्लोबल इंटर-फेथ प्लेज वीकेंड।*

*धर्म धर्मगुरुओं ने संभाली बाल विवाह मुक्त विश्व बनाने कमान।*

दिनांक 12/9/25 प्रायस जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण द्वारा जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के आवाहन पर चाइल्ड मैरिज फ्री वर्ल्ड मूवमेंट के अंतर्गत 12 से 14 सितम्बर 2025 तक पूरे बिहार में ग्लोबल इंटर-फेथ प्लेज वीकेंड का आयोजन किया जा रहा है। इस ऐतिहासिक अभियान के तहत पूर्वी चम्पारण के विभिन्न धर्मों के धर्मगुरु प्रमुख धार्मिक स्थलों पर जागरूकता के माध्यम से समाज को बाल विवाह जैसी कुप्रथा के खिलाफ शपथ लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
बाल विवाह आज भी हमारे समाज की एक गंभीर समस्या है। यह न केवल बच्चों, विशेषकर बेटियों को शिक्षा और स्वास्थ्य से वंचित करता है, बल्कि गरीबी और अन्याय की जंजीरों को भी मजबूत करता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि सभी धर्मों की शिक्षाओं के माध्यम से समाज को यह संदेश दिया जाए कि बाल विवाह रोकना हमारी कानूनी, सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है।
इस पहल में अनुमंडल पदाधिकारी एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी, डीसीपीयू, आईसीडीएस, प्रशासनिक अधिकारी, नागरिक समाज संगठन, धर्मगुरु और स्थानीय समुदाय की सक्रिय भागीदारी होगी। प्रशासन और धर्मगुरुओं के इस सामूहिक संकल्प से बिहार में बाल विवाह को समाप्त करने की दिशा में एक सशक्त संदेश जाएगा।
प्रायस जेएसी सोसाइटी की निदेशक श्रीमती इन्दु रानी सिंह ने कहा –
“बाल विवाह का अंत केवल कानून से संभव नहीं है, इसके लिए समाज की सोच और आस्था का बदलना ज़रूरी है। धर्मगुरु जब खुलकर इस प्रथा के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे, तो समाज पर इसका गहरा प्रभाव पड़ेगा।”
इस अवसर पर विभिन्न धर्मस्थलों पर प्रवचन के बाद सामूहिक शपथ ग्रहण भी कराया जाएगा, जिसमें आमजन, युवक-युवतियाँ, अभिभावक और समुदाय के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण की जिला परियोजना समन्वयक आरती कुमारी द्वारा किया जा रहा है उनके अलग अलग धर्मस्थल पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया जैसे डंकन अस्पताल रक्सौल चर्च, मनोकामना माई मंदिर, हनुमान मंदिरा एंबेसी, जमा मस्जिद रक्सौल, सभी धर्म गुरुओं ने दिलाई शपथ। बाल विवाह होने की इसकी सूचना मिले तो *प्रयास जुवेनाइल एड सेंटर हेल्प लाइन नम्बर 9289692023* एवम् *चाइल्ड हेल्प लाइन नम्बर 1098*

मौके पर डंकन अस्पताल से अरुणा सिंह, प्रणव मोहंती, मनोकामना माई मंदिर पुजारी लालाबाबू ओझा, अजय उपाध्याय, जमा मस्जिद से डॉ अरशद ईमाम, अकील अहमद,प्रयासजुवेनाइल एड सेंटर पूर्वी चम्पारण के सामाजिक कार्यकर्ता राज गुप्ता, उमेश कुमार श्रीवास्तव, अजय कुमार, आशीष कुमार व सैकड़ों के संख्या में सभी धर्म के लोग उपस्थित थे।

● रक्सौल की महिमा गुप्ता का महागुण (इंडिया) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन रक्सौल की महिमा गुप्ता का चयन नोएडा ...
04/08/2025

● रक्सौल की महिमा गुप्ता का महागुण (इंडिया) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ चयन

रक्सौल की महिमा गुप्ता का चयन नोएडा स्थित महागुण (इंडिया) में इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए हुआ है। महिमा इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली के अंतर्गत इंस्टीट्यूट ऑफ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में एमबीए द्वितीय वर्ष की छात्रा है। पिछले वर्ष 'कैट' प्रवेश परीक्षा के जरिए इस इंस्टीट्यूट में दाखिला मिला था।

महागुण (इंडिया) कंपनियों का एक ग्रुप है जिसने देश के अग्रणी बिल्डर और डेवलपर के रूप में अपनी प्रतिष्ठा बनाई है। इस ग्रुप ने नोएडा, ग्रेटर नोएडा, नोएडा एक्सप्रेसवे और दिल्ली- एनसीआर में विश्वस्तरीय व्यावसायिक और आवासीय निर्माण किए हैं।

महिमा ने 10वीं तक की पढ़ाई साइंस से की। पटना के चार्टर्ड कॉमर्स इंस्टीट्यूट ने मैनेजमेंट कोर्स के प्रति रुचि जगाई। बी आर अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय से बी.कॉम.(ऑनर्स) किया। इस दौरान कोलकाता की लेवेल हायरिंग नामक कंपनी में बतौर एचआर रिक्रूटर इंटर्न काम करने का अनुभव भी प्राप्त किया।

उसे कंपनी में अकाउंट्स टीम के साथ समन्वय कर डेटा एंट्री करने, बिल सर्टिफिकेट को टैक्स इनवॉइस के साथ वेरिफिकेशन और ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड्स को मेंटेन करने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

इस मौके पर महिमा के पिता प्रो. (डॉ.) स्वयंभू शलभ ने कहा कि जब बच्चों को उनकी रुचि के अनुरूप विषय और कार्यक्षेत्र मिल जाते हैं तो उनकी प्रतिभा को पंख लग जाते हैं।

महिमा के इस चयन पर आईआईटीएम की निदेशक डॉ. रचिता राणा, डॉ. आर के सिंह, डॉ. मंदीप सिंह, डॉ. दीपिका, डॉ. सोनम अरोड़ा, पटना चार्टर्ड कॉमर्स के गौतम सवर्ण, दिनेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, कैलाशा ऑनलाइन लर्निंग के अंकित केशान समेत रक्सौल के प्रो. हजारी प्रसाद गुप्ता, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. संतोष कुमार, चंदन कुमार सिंह, पंकज झा, कृष्णा सिंह एवं अन्य शिक्षकों ने बधाई दी है।

Ye hai indian power..
01/05/2025

Ye hai indian power..

मोतिहारी मैट्रिक परीक्षा में बड़ा बरियारपुर वार्ड नम्बर -45 की छात्रा खुशी कुमारी,पिता प्रशांत कुमार जिला टॉपर (469) मार...
30/03/2025

मोतिहारी

मैट्रिक परीक्षा में बड़ा बरियारपुर वार्ड नम्बर -45 की छात्रा खुशी कुमारी,पिता प्रशांत कुमार जिला टॉपर (469) मार्क्स लाकर अपने जिला, माता -पिता, शिक्षकों और जीनियस पब्लिक स्कूल का नाम रोशन किया।
इसके लिए जीनियस पब्लिक स्कूल परिवार मैं काफी खुशी का माहौल है।

● केआईआईटी के नेपाली छात्रों का एक समूह रक्सौल से भुवनेश्वर के लिए रवाना● विश्वविद्यालय ने सभी नेपाली छात्रों को वापस बु...
04/03/2025

● केआईआईटी के नेपाली छात्रों का एक समूह रक्सौल से भुवनेश्वर के लिए रवाना

● विश्वविद्यालय ने सभी नेपाली छात्रों को वापस बुलाया

भुवनेश्वर स्थित केआईआईटी में नेपाल की छात्रा की कथित आत्महत्या, नेपाली छात्रों के विरोध प्रदर्शन और प्रबंधन द्वारा छात्रों को निलंबन नोटिस जारी किये जाने के बाद जो छात्र नेपाल वापस लौट गए थे वे पुनः विश्वविद्यालय प्रबंधन के आग्रह पर विश्वविद्यालय लौटने लगे हैं। 28 नेपाली छात्रों का एक समूह पटना जाने के क्रम में कल सोमवार को देर शाम रक्सौल पहुंचा।

रक्सौल में शिक्षाविद डॉ. स्वयंभू शलभ से मिलकर छात्रों ने समूचे घटनाक्रम को विस्तार से बताया। डॉ. शलभ ने कहा कि यह घटना दुःखद व दुर्भाग्यपूर्ण है, छात्र भय और अवसाद की स्थिति से गुजरे हैं, अपने भविष्य को लेकर भी चिंतित हैं। आगे कहा कि बच्चे बीती बातों को मन से निकालकर आगे की ओर देखें और अपनी पढ़ाई पर फोकस करें। उनका सत्र भी किसी भी स्थिति में खराब नहीं होना चाहिए।

वहीं बीटेक कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई कर रहे छात्र अभिजीत चौरसिया ने बताया कि नेपाल और भारत सरकार की पहल से विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी नेपाली छात्रों के पठनपाठन के साथ समुचित सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए वापस आने का आग्रह किया है। साथ ही सभी छात्रों के लिए पटना से भुवनेश्वर के लिए स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था भी की है।

छात्रों का यह समूह रक्सौल से नाईट कोच से पटना के लिए रवाना हुआ। बस स्टैंड पर उन्हें छोड़ने के लिए उनके अभिभावक भी आये थे।

खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय, रक्सौल में क्रीड़ा -कार्यक्रम की तैयारी अपने चरमोत्कर्ष पर जारी है। अभी तक लगभग 80 से अधिक छ...
24/02/2025

खेमचंद ताराचंद महाविद्यालय, रक्सौल में क्रीड़ा -कार्यक्रम की तैयारी अपने चरमोत्कर्ष पर जारी है। अभी तक लगभग 80 से अधिक छात्र-छात्राएं प्रतिभागीगण के रुप में पंजीकृत हो चुके हैं। यद्यपि पंजीकरण की अंतिम तिथि 24/02/25 तक है।

क्रीड़ा प्रभारी ड़ाॅ शफिउल्लाह के निर्देशन में अलग-अलग खेलों के लिए टीम चयन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुका है। खेल संस्कृति के उन्नयन के लिए प्राचार्य प्रो. (ड़ाॅ) सन्त साह ने सशस्त्र सीमा बल(चिकनी) के उप कमांडेंट श्री दीपक कृष्ण को ज्ञापन सौंपा जिसके माध्यम से छात्र-छात्राओं को बेहतर प्रशिक्षण के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराने का आग्रह किया गया।

उप कमांडेंट ने इसे प्राथमिकता देते हुए सभी बातों पर गंभीरता से विचार किया।प्रशिक्षण - कार्य महाविद्यालय परिसर में दिनांक 25/02/2025 से प्रारंभ होगा।

इसके लिए उप कमांडेन्ट, सशस्त्र सीमा बल द्वारा विभिन्न खेलों के लिए प्रशिक्षक उपलब्ध कराये जाने का आश्वासन दिया गया है।

*ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मौका मिले तो राष्ट्रीय स्तर तक जलवा बिखरेंगे - मुन्ना कुमार**सरकारी स्कूल के छात्रों ने व...
16/02/2025

*ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को मौका मिले तो राष्ट्रीय स्तर तक जलवा बिखरेंगे - मुन्ना कुमार*

*सरकारी स्कूल के छात्रों ने वसंत पंचमी महोत्सव में झटके कई पुरस्कार*

पूर्वी चंपारण/तेतरिया/राजेपुर:
कला, संस्कृति और युवा विभाग बिहार जिला प्रशासन द्वारा आयोजित वसंत पंचमी महोत्सव- 2025 में सरकारी स्कूल उत्क्रमित मध्य विद्यालय एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय राजेपुर के छात्र - छात्राओं ने कई पुरस्कार जीते। समारोह का आयोजन महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में हुआ जिसमें रंगोली, भाषण, विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी, वाद- विवाद, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ।स्कूल के तरफ से विज्ञान मॉडल में कचरे से बिजली पैदा करने को द्वितीय स्थान , रंगोली में भी द्वितीय स्थान , भाषण में तृतीय स्थान और नृत्य में सांत्वना पुरस्कार मिला।

बताते चले कि संस्कार राज और टीम द्वारा विज्ञान मॉडल राष्ट्रीय स्तर तक जा चुका है और विज्ञान दिवस 28 फरवरी को को राज्य स्तर पर पटना भी जाने हेतु चयनित है। आग से बचने और विद्युत के विभिन्न श्रोत पर विज्ञान मॉडल बनाया था जिसमें अमृत राज, अभिनव कुमार, प्रिंस कुमार , सत्यम कुमार , अंकिता कुमारी, अंकुर कुमार शामिल रहे। एक मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में मुन्ना कुमार ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को मौका दिया जाए तो प्रतिभा का जलवा दिखा देंगे।

आज इस स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे है। वहीं विज्ञान मॉडल को देखकर जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री संजीव कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री नित्यम कुमार गौरव , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री पीताम्बर प्रसाद ने भूरी भूरी प्रशंसा किए। स्कूल के प्रधानाध्यापक जटाशंकर प्रसाद अपने स्कूल के बच्चों के आवश्यक सहयोग हेतु हमेशा तत्पर रहते है और उनके सहयोग से ही बच्चे आगे बढ़ रहे है। पुरस्कार मिलने पर स्कूल के शिक्षकगण, छात्रगण और अभिभावक काफी खुश हुए।

Address

Motihari
Motihari
845401

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when दैनिक खोज खबर चम्पारण posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to दैनिक खोज खबर चम्पारण:

Share