IB India News

IB India News latest News and add contact me Ib India News (Harish Kumar Goyal)

न्यू टॉउन में गणकेश्वर महादेव मन्दिर का वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया.!न्यू टॉउन के सदस्य भूपेन्द्र सम्बरीया ने बता...
06/07/2025

न्यू टॉउन में गणकेश्वर महादेव मन्दिर का वार्षिक उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया.!

न्यू टॉउन के सदस्य भूपेन्द्र सम्बरीया ने बताया आज एकादशी के अवसर पर श्री गणकेश्वर महादेव का मंदिर का वार्षिक उत्सव मनाया गया है,
इस उत्सव में अम्बाजी के प्रखाण्ड पंडितो द्वारा पूजा-हवन कराया, ध्वजारोहण इस वर्ष श्री द्वारका प्रशाद गुप्ता जी की तरफ से की गई, पूजा पाठ सम्पन्न होने के पश्चात समस्त भक्तों को प्रशाद वितरण किया गया। आज के इस शुभ अवसर पर न्यू टॉउन रेजिडेंशियल सोसायटी के अध्यक्ष सुधीर शर्मा, कोषाध्यक्ष सुमित मेवाड़ा, रामवीर शर्मा, लच्छाराम चौधरी, दयाशंकर बैरवा, महेश अंजना, अम्रत अग्रवाल, डॉ वीके शर्मा, वेदप्रकाश शर्मा, राजेन्द्र बंसल, मोहन अग्रवाल, शेलश अग्रवाल, शशि शर्मा, भूपेन्द्र सम्बरीया उपस्थित रहे औऱ उत्सव में सहयोग किया।
IB India News

आबूरोड भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वावधान में डाक बंगले में भारत माता के सच्चे सपूत, महान विचारक और जनसंघ के संस्थ...
06/07/2025

आबूरोड भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल के तत्वावधान में डाक बंगले में भारत माता के सच्चे सपूत, महान विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर नव नियुक्त भाजपा जिला कार्यकारिणी के सदस्यों का स्वागत एवं अभिनंदन भी किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष श्री मगनदान चारण ने की, कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश शर्मा, एसी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, सह सोशल मीडिया प्रभारी रितेश सिंह चौहान, और सह आईटी सेल प्रभारी श्रीमती नीलम राणा कार्यक्रम मंडल संयोजक सुरेश सैनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. मुखर्जी के जीवन दर्शन और उनके बलिदान को याद किया।

सभी वक्ताओं ने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी के "एक देश, एक विधान, एक प्रधान" के सिद्धांत को दोहराते हुए उनके राष्ट्रप्रेम और बलिदान से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संगठन को और अधिक मजबूत करने का संकल्प लेने का आग्रह किया।

मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल ने सभी आगंतुकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. मुखर्जी के विचार आज भी पार्टी की रीढ़ हैं और हम सब उनके दिखाए मार्ग पर चलकर राष्ट्र सेवा को समर्पित हैं।

कार्यक्रम का संचालन महामंत्री भगवती सिंह ने किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही और सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त कर डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम मे नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण , मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल , कार्यक्रम सयोंजक सुरेश सैनी ,एस टी मोर्चा प्रदेश मंत्री सुरेश सिंदल, जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश शर्मा , सह सोशल मीडिया प्रभारी रितेश सिंह चौहान, सह आईटी सेल प्रभारी श्रीमती नीलम राणा, महामंत्री भगवती सिंह, दिनेश कुमार , उपाध्यक्ष रमेश वैष्णव , हरेंद्र सिंह, विक्रम सिंह , मंत्री आकाश माली,अनुज गर्ग , हेमलता कालेरा, कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी, पार्षद दीपक कुमार,अमरसिंह, अर्जुन सिंह,राजेन्द्र प्रसाद, अभिषेक मेरु ,बबिता माखीजा, संजय कुमार, मोहन बंजारा,एस टी मोर्चा मंडल अध्यक्ष नीलेश राणा,ओबीसी मोर्चा मंडल अध्यक्ष निखिल कुमावत, दीपक अग्रवाल , देवराज सिंह ,ममता कश्यप, सुरेश धवलेशा, आकाश माली , दुर्गेश राव , सूर्यप्रताप,मदन कोली, कनक सिंह,विशाल अग्रवाल ,राजेन्द्र सोलंकी, भवानी सिंह, लक्ष्मण जी, राजेश बारिया,जितेंद्र कुमार,आलोक गौड़,कुंदन राणा, रतनलाल बारोट,किशन सिंह, रामसिंह, नटवर सिंह आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे,
IB India News

05/07/2025

Hill Station Mount Abu
Spotted leopard 🐆
IB India News

05/07/2025

माउंट आबू के नगर पालिका कार्यालय में पत्रकार के साथ मारपीट की घटना को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ अंशु प्रिया ने क्या कहा सुनिए ll
IB India News

पूर्व विधायक को जन्मदिन पर सुभकामनाये दीआज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम आबूरोड रेवदर विधानसभा के पूर्व विधायक जगसीराम जी कोल...
03/07/2025

पूर्व विधायक को जन्मदिन पर सुभकामनाये दी

आज भाजपा के वरिष्ठ नेता एवम आबूरोड रेवदर विधानसभा के पूर्व विधायक जगसीराम जी कोली के जन्मदिन पर उनके निवास पर जाकर बधाई एवम सुभकामनाये दी।
पूर्व मंडल अध्यक्ष भूपेन्द्र सम्बरीया ने बताया कि जगसीराम जी को उनकी सरलता एवम सादगी के लिए जाना जाता है,जगसीराम जी ने इस विधानसभा में 4 बार जीत हासिल की है,आज उनके जन्मदिन पर भाजपा कार्यकर्ताओं एवम पदाधिकारियों के साथ उनका मुह मीठा कराकर,उनको माला एवम साफा पहनाकर सुभकामनाये दी।

निवर्तमान मंडल अध्यक्ष मनीष परसाई ने बताया कि आज उनके 59 वे जन्मदिन के मौके पर उनसे आशीर्वाद लेकर उन्हें बधाई एवम सुभकामनाये दी।एवम उनका जन्मदिन बड़े सादगी से केक काटकर मनाया।
इस दौरान पूर्व महामंत्री एवम पार्षद राधेश्याम शाक्य, युवा मोर्चा अध्यक्ष दीपेश अग्रवाल, भाजपा नगरमंडल उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, भाजपा मीडिया प्रभारी पुलिन छंगाणी, युवा मोर्चा महामंत्री जिगर आचार्य, युवा नेता सूर्यप्रताप सिंह, प्रिंस आदि भाजपा कार्यकर्ता एवम पदाधिकारी उपस्थित रहे।
IB India News

29/06/2025

माउंट आबू-आबूरोड मार्ग पर हुआ सड़क हादसा ll छिपा बेरी के नजदीक मोड पर अनियंत्रित होकर गाड़ी पलटी ll गाड़ी में थे दो लोग सवार, दोनों के लगी है हल्की चोट ll मौजूद राहगीरों ने घायलों को निकाला कार से बाहर ll सूचना पर छिपावेरी पुलिस पहुंची मौके पर ll
IB India News

प्रधानमंत्री द्वारा "मन की बात" कार्यक्रम का 123वां संस्करण हुआ आयोजित*भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबूरोड़ द्वारा आज दिन...
29/06/2025

प्रधानमंत्री द्वारा "मन की बात" कार्यक्रम का 123वां संस्करण हुआ आयोजित*

भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल आबूरोड़ द्वारा आज दिनांक 29/6/25 रविवार को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम "मन की बात" के 123वें संस्करण का सामूहिक श्रवण कार्यक्रम पार्षद दिलीप सोनी के निवास स्थान पर आयोजित किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र निगम रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष श्री मगनदान चारण एवं नगर मंडल अध्यक्ष श्री मनीष सिंघल ने की प्रधानमंत्री श्री मोदी ने अपने संबोधन में हाल ही में मनाए गए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की सफलता पर देशवासियों को बधाई दी और योग को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कैलाश मानसरोवर यात्रा के पुनः आरंभ, आगामी अमरनाथ यात्रा तथा भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा की भी चर्चा की प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि भारत अब ट्रेकोमा (Trachoma) मुक्त देश बन चुका है, जो हमारे स्वास्थ्यकर्मियों की सतत मेहनत का परिणाम है। इसके अलावा मेघालय के Eri Silk को GI Tag मिलने की जानकारी देते हुए इसे स्थानीय संस्कृति की अनमोल धरोहर बताया साथ ही उन्होंने आपातकाल के काले अध्याय को याद करते हुए लोकतंत्र की रक्षा हेतु देशवासियों की जागरूकता और प्रतिबद्धता की सराहना की कार्यक्रम में भाजपा वरिष्ठ नेता बाबु भाई पटेल , जिला उपाध्यक्ष सतीश सेठी, जिला मंत्री अजय वाला , नगरपालिका अध्यक्ष मगनदान चारण, मंडल अध्यक्ष मनीष सिंहल, उपाध्यक्ष , प्रेम सिंह , रमेश वैष्णव, देवेंद्र निगम, महामंत्री दिनेश कुमार, भगवती सिंह, नगर मंत्री अशोक माली, अनुज गर्ग, कोषाध्यक्ष दिलीप सोनी, पार्षद अमरसिंह रितेश सिंह ,अभिषेक मेरु, दीपक कुमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गोयल, भूपेंद्र सांभरिया, मनीष परसाई ,आलोक गौड़, सागर राणा,दिनेश जी पुजारी अम्बाजी, सुरेश सैनी राजेन्द्र सोलंकी, गोविंद भील, गोविंद माखीजा, गोविंदराम सोनी, जयंतीलाल सोनी अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने प्रधानमंत्री जी के विचारों को प्रेरणादायक बताते हुए देश के विकास में सक्रिय भागीदारी का संकल्प लिया।
IB India News

28/06/2025

Hill Station Mount Abu
Wildlife sanctuary
IB India News

28/06/2025

पर्यटन नगरी माउंट आबू में हजारों की संख्या में पहुंचते हैं पर्यटक ll देलवाड़ा जाने वाले मार्ग पर लगा रहता है गाड़ियों का लंबा जाम ll भारी वाहनों की वजह से छोटी गाड़ियों को जाने में होती है समस्या ll पर्यटकों को होती है परेशानी कई घंटे तक रहता है जाम ll
IB India News

27/06/2025

आबूरोड: कांग्रेस के पूर्व पीपीसी सचिव निबाराम गरासिया के बिगड़े बोल ll ठेके से अवैध बिक्री और गाड़ियो में बेची जा रही थी देर रात तक शराब ll आकराभट्टा पेट्रोल पंप के पास सरकारी शराब की दुकान का है पूरा मामला ll मीडिया कर्मी के द्वारा शराब ठेके पर अवैध बिक्री की कवरेज के बाद ll कांग्रेस नेता ने किया आपत्तिजनक भाषा का किया प्रयोग ll कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक मीडिया कर्मी को जान से मारने की दी धमकियां ll गुंडागर्दी और धमकियां भरा ऑडियो बना चर्चा का विषय ll वायरल ऑडियो में निंबाराम गरासिया के द्वारा दी गई धमकियां ll नेता ने मीडिया कर्मी पर किया अभ्रद भाषा का प्रयोग और ठेके पर काम करने वाले लोगों के द्वारा साजिश रच जान से मारने का भी करवाया गया प्रयास ll पत्रकार संगठन और अन्य लोगों के द्वारा कांग्रेस नेता को पार्टी से बर्खास्त करने ll कांग्रेस पार्टी और पुलिस के द्वारा सख्त कार्रवाई करने की भी उठाई मांग ll
IB India News

पंडित दिनदयाल उपाध्याय अंतोदय सम्बल पखवाड़ा बहादुरपुरा पंचायत में संपन्न: सरपंच भगाराम आबूरोड। सरपंच भगाराम ने बताया की ...
27/06/2025

पंडित दिनदयाल उपाध्याय अंतोदय सम्बल पखवाड़ा बहादुरपुरा पंचायत में संपन्न: सरपंच भगाराम

आबूरोड। सरपंच भगाराम ने बताया की पंडित दिनदयाल उपाध्याय अंतोदय सम्बल पखवाड़ा बहादुरपुरा पंचायत में संपन्न हुआ जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में भारत भारती के जोधपुर प्रांत संयोजक एडवोकेट विजय गोठवाल व आबूरोड के अध्यक्ष रवि पटेल का तिलक लगाकर व माला पहनाकर सम्मान किया गया। भारत भारती के अध्यक्ष रवि पटेल ने कहा की हमे जागरूक होकर शिक्षा, स्वास्थ्य,चिकित्सा सफ़ाई आदि कार्यकर्मों में भागीदारी निभानी चाहिए और कमजोर व ग़रीब लोगो की मदद करनी चाहिए ।
भारत भारती के जोधपुर प्रांत संयोजक एडवोकेट विजय गोठवाल ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का फ़ायदा दिलवाने चाहिए संबंधित अधिकारियों को शिफारिश कर पात्र व्यक्तियों की हमे मदद करनी चाहिए। पंडित दिनदयाल उपाध्याय अंतोदय सम्बल पखवाड़ा बहादुरपुरा पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में सरपंच भागाराम गरासिया, सुनील शर्मा दीपक सैनी, जसवंत सिंह प्रदीप अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
IB India News

Address

Mount Abu

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when IB India News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to IB India News:

Share