Zirakpur Updates

Zirakpur Updates Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Zirakpur Updates, Digital creator, Mubarikpur.

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.....माता मनसा देवी मंदिर, पंचकूला।
21/09/2025

बड़ा प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी.....माता मनसा देवी मंदिर, पंचकूला।

वेरका दूध 2 रुपये लीटर हुआ सस्ता।
19/09/2025

वेरका दूध 2 रुपये लीटर हुआ सस्ता।

16/09/2025
Road closed Morni to Raipurrani road via Plasara vill. Due to land sliding
11/09/2025

Road closed Morni to Raipurrani road via Plasara vill. Due to land sliding

09/09/2025

PM modi nay punjab lai 1600/- cr. Rahat packaj da aailan kita

09/09/2025

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया वुमन वनडे की टिकट सेल शुरू
न्यू चंडीगढ़. 9 सितंबर, 2025
पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन के न्यू चंडीगढ़ स्टेडियम में 14 और 17 सितंबर को दो वनडे मुकाबले खेले जाने है। टिकट सेल शुरू हो गई है और फैंस डिस्टि्रक्ट एप और वेबसाइट से इन्हें बुक कर सकते हैं। 100 रुपए से टिकट सेल शुरू होगी और 3000 रुपए तक का अधिकतम दाम रखा गया है।

ये होगा टिकट रेट

नॉर्थ अपर वेस्ट-100 रुपए
नॉर्थ अपर ईस्ट-100 रुपए
वेस्ट अपर नॉर्थ-100 रुपए
साउथ वेस्ट अपर-100 रुपए
1 साउथ अपर टियर -100 रुपए
2 साउथ अपर टियर-100 रुपए
साउथ ईस्ट अपर-100 रुपए
ईस्ट अपर प्लेयर साइड-100 रुपए
ईस्ट अपर नॉर्थ साइड-100 रुपए

वेस्ट टैरेस ए-1000 रुपए
वेस्ट टैरेस बी-1000 रुपए
नॉर्थ पैवेलियन टैरेस ए-1000 रुपए
नॉर्थ पैवेलियन टैरेस बी-1000 रुपए
ईस्ट टैरेस ए-1000 रुपए
ईस्ट टैरेस बी-1000 रुपए
ईस्ट टैरेस सी-1000 रुपए
हरभन सिंह ईस्ट साइड-1000 रुपए
साउथ पैवेलियन टैरेस ए-1000 रुपए

हरभजन सिंह साउथ साइड-1500 रुपए

कॉरपोरेस्ट बॉक्स एसबी-2000 रुपए
कॉरपोरेस्ट बॉक्स पीबी-3000 रुपए

फैंस www.district.in पर लॉगइन करके टिकट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा District App पर भी टिकट उपलब्ध रहेंगी। पहला मैच 14 सितंबर को और दूसरा मैच 17 सितंबर को होगा।

08/09/2025
जीरकपुर में इस समय कुछ ऐसा दिख रहा है चंद्रग्रहण।
07/09/2025

जीरकपुर में इस समय कुछ ऐसा दिख रहा है चंद्रग्रहण।

 #देश में साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। कहा जा रहा है कि इस दौरान ब्लड मून नज़र आएगा जिसे आसमान में बाद...
07/09/2025

#देश में साल का दूसरा और आखिरी चंद्रग्रहण लगने वाला है। कहा जा रहा है कि इस दौरान ब्लड मून नज़र आएगा जिसे आसमान में बादल ना होने की स्थिति में देश में कहीं से देखा जा सकेगा। साल 2022 के बाद देश में दिखने वाले ये सबसे लंबा पूर्ण चंद्र ग्रहण होगा। चंद्र ग्रहण भारतीय समय के मुताबिक रात 9:58 मिनट से शुरू हो जाएगा जो रात में 1.26 बजे तक चलेगा। चंद्रग्रहण का नजारा 3 घंटे 28 मिनट तक रहेगा जिसमें 82 मिनट तक पूर्ण चंद्र ग्रहण रहेगा। चंद्रग्रहण के दौरान पृथ्वी सूरज और चांद के बीच आ जाएगी, जिसके चलते चांद पर उसकी छाया पड़ेगी और चांद लाल नारंगी रंग का नज़र आएगा जिसे ब्लड मून भी कहा जाता है. चंद्रग्रहण को खुली आंखों से सीधा देखा जा सकेगा। इसके लिए किसी चश्मे या किसी तरह की फिल्टर की जरूरत नहीं होगी. हालांकि आप अगर चंद्रग्रहण को बिलकुल स्पष्ट देखना चाहते हैं तो आप इसे दूरबीन या टेलिस्कोप के जरिए भी अच्छे से देख पाएंगे. आपको बता दें कि चंद्रग्रहण सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के कई हिस्सों में नज़र आएगा जिसमें ऑस्ट्रेलिया, यूरोप, अफ्रीका समेत दुनिया के कई देश शामिल है।

07/09/2025

All Govt schools in Punjab state to remain CLOSED on Monday, 8th September for Students. Only Teachers to come on 8th September, to ensure cleaning of schools. Normal functioning in all govt schools, 9th September onwards.

All Private schools to OPEN on Monday, 8th September for Students & Teachers.

06/09/2025

PM Modi to visit Gurdaspur, Punjab on September 9 to meet flood-affected residents.

जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी ने डेराबस्सी में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ायासाधापुर और डंगदेहरा गाँवों में 5...
06/09/2025

जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी ने डेराबस्सी में बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया

साधापुर और डंगदेहरा गाँवों में 50 ज़रूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की

डेराबस्सी : जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी,साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर ने एक नेक पहलकदमी करते हुए, डेराबस्सी क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित निवासियों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया।

विवरण देते हुए, जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, डीएलएसए, अतुल कसाना ने बताया कि न्यायमूर्ति अश्विनी कुमार मिश्रा, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय और कार्यकारी अध्यक्ष, पंजाब राज्य कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी, एसएएस नगर के निर्देशानुसार, जिला न्यायालय, एसएएस नगर द्वारा जिले के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत उपाय करने के लिए पाँच कोर समितियों का गठन किया गया है ताकि बाढ़ पीड़ितों की पहचान की जा सके और उन्हें आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।

उन्होंने आगे बताया कि इस अभियान के तहत, जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी की सचिव श्रीमती सुरभि पराशर और डेराबस्सी की अतिरिक्त सिविल जज (सीनियर डिवीजन) श्रीमती नवरीत कौर ने डेराबस्सी ब्लॉक के बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया और गाँव साधापुर और डंगदेहरा में 50 ज़रूरतमंद परिवारों को राहत सामग्री वितरित की। दोनों ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि जिला कानूनी सेवाएं ऑथोरिटी उन्हें हर संभव सहायता प्रदान करेगा।

Address

Mubarikpur

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Zirakpur Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share