06/06/2025
#इंतेज़ाम
================≠=========
कल से 4 दिन तक चलने वाले वाले बकरीद के तेवहार की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 100 से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियां और 800 से अधिक सफाई क्रमचर्मचारी अपनी ड्यूटी अंजाम देंगे। 200 नलकूप ऑपरेटरों की ड्यूटी लगातार पेयजल आपूर्ति संभालेंगे। 10 पानी के टैंकर और 40 जेनरेटर भी तैनात किए गए हैं। सभी विभाग के अधिकारियों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक टोलफ्री नम्बर 18001801435 और 1533 पर शिकायत की जा सकती है। नगर में 82 गड्ढे खोदे जा चुके हैं, जहां कुर्बानी के अवशेष निस्तारित किए जाएंगे। 48 स्थानों पर ईद की नमाज होनी है। नमाज अधिकतर जगहों पर 5.45 से शुरू होकर 6.25 तक शुरू होगी। हर ईदगाह पर पुलिस के साथ नगरपालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। सड़कों पर नमाज नहीं होगी। प्रमुख 5 स्थानों पर कुर्बानी के कचरे को उठाने के लिए जेसीबी और वाहन के साथ कर्मचारी रहेंगे, ताकि कचरा जमीन पर रखने के बजाए जेसीबी द्वारा सीधे वाहनों में रखे जा सकें। हर जगह के गड्ढे को उसी दिन आवश्यक केमिकल डालकर मिट्टी से बंद कर दिया जाएगा। दूसरे, तीसरे और चौथे दिन के लिए अलग इंतजाम किया गया है। पिछले वर्ष जो कमियां रह गई थी उनको दूर करने का प्रयास भी किया गया है। सभी कचरे के वाहनों को ढक कर लाने लेजाने के निर्देश भी दिए गए है। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की किसी भी हाल में अनुमति नहीं है। कुर्बानी का गोश्त और कचरा लाने लेजाने में जनता से सावधानी बरतने की अपील है। सभी लोग ध्यान रखे के किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए।
Arshad Jamal चेयरमैन नगरपालिका परिषद Mau