Mohammadabad Gohna Updates

Mohammadabad Gohna Updates मुहम्मदाबाद से जुड़ी खबरों और जानकार?

06/06/2025

सभी अहले वतन को बकरीद की मुबारकबाद।

 #इंतेज़ाम ================≠=========कल से 4 दिन तक चलने वाले वाले बकरीद के तेवहार की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 100 स...
06/06/2025

#इंतेज़ाम
================≠=========
कल से 4 दिन तक चलने वाले वाले बकरीद के तेवहार की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। 100 से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियां और 800 से अधिक सफाई क्रमचर्मचारी अपनी ड्यूटी अंजाम देंगे। 200 नलकूप ऑपरेटरों की ड्यूटी लगातार पेयजल आपूर्ति संभालेंगे। 10 पानी के टैंकर और 40 जेनरेटर भी तैनात किए गए हैं। सभी विभाग के अधिकारियों की निगरानी के लिए ड्यूटी लगाई गई है। सुबह 5 बजे से रात के 9 बजे तक टोलफ्री नम्बर 18001801435 और 1533 पर शिकायत की जा सकती है। नगर में 82 गड्ढे खोदे जा चुके हैं, जहां कुर्बानी के अवशेष निस्तारित किए जाएंगे। 48 स्थानों पर ईद की नमाज होनी है। नमाज अधिकतर जगहों पर 5.45 से शुरू होकर 6.25 तक शुरू होगी। हर ईदगाह पर पुलिस के साथ नगरपालिका के कर्मचारी भी मौजूद रहेंगे। सड़कों पर नमाज नहीं होगी। प्रमुख 5 स्थानों पर कुर्बानी के कचरे को उठाने के लिए जेसीबी और वाहन के साथ कर्मचारी रहेंगे, ताकि कचरा जमीन पर रखने के बजाए जेसीबी द्वारा सीधे वाहनों में रखे जा सकें। हर जगह के गड्ढे को उसी दिन आवश्यक केमिकल डालकर मिट्टी से बंद कर दिया जाएगा। दूसरे, तीसरे और चौथे दिन के लिए अलग इंतजाम किया गया है। पिछले वर्ष जो कमियां रह गई थी उनको दूर करने का प्रयास भी किया गया है। सभी कचरे के वाहनों को ढक कर लाने लेजाने के निर्देश भी दिए गए है। सार्वजनिक स्थानों पर कुर्बानी की किसी भी हाल में अनुमति नहीं है। कुर्बानी का गोश्त और कचरा लाने लेजाने में जनता से सावधानी बरतने की अपील है। सभी लोग ध्यान रखे के किसी को कष्ट नहीं होना चाहिए।
Arshad Jamal चेयरमैन नगरपालिका परिषद Mau

31/03/2025

पूरे मुहम्मदाबाद एवं देश के सभी लोगों को ईद की पुरखुलूस मुबारकबाद। 🌙

ब्रेकिंग आज निर्वाचन आयोग का प्रेस कांफ्रेंस दिन के 3 बजे...कई राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की हो सकती...
16/08/2024

ब्रेकिंग
आज निर्वाचन आयोग का प्रेस कांफ्रेंस दिन के 3 बजे...
कई राज्यों के होने वाले विधानसभा चुनाव के तारीखों की हो सकती है घोषणा...

स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत मुबारकबाद।आज हम स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमार...
15/08/2024

स्वतंत्रता दिवस की बहुत बहुत मुबारकबाद।
आज हम स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। यह उस आजादी का जश्न है, जिसे हमारे स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने 200 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त किया था। इसी दिन ब्रिटिश हुकूमत की बेड़ियों में जकड़ी भारत मां को मुक्ति मिली थी। हम हमारे महान क्रांतिकारियों के बलिदान को याद कर उन्हें नमन करते हैं।

हमें भाषा, क्षेत्र, धर्म और जाति के भेदभाव को मिटाकर अपने देश की प्रगति और समृद्धि के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए और हमारे सांस्‍कृति और सामाजिक मूल्‍यों को संजोकर रखना चाहिए।

मुहम्मदाबाद गोहना से इंदु देवी माता दीपक डायमंड को चुनाव जीतने की हार्दिक बधाई।आशा करते है नव निर्वाचित चेयरमैन मुहम्मदा...
13/05/2023

मुहम्मदाबाद गोहना से इंदु देवी माता दीपक डायमंड को चुनाव जीतने की हार्दिक बधाई।

आशा करते है नव निर्वाचित चेयरमैन मुहम्मदाबाद गोहना का चौतरफा विकास कर के एक नया कीर्तिमान स्थापित करेंगे।

13/05/2023

दीपक डायमंड 900 वोट से आगे

13/05/2023

शकील अहमद उर्फ सब्बू 900 वोट से पीछे चल रहे है।

D

13/05/2023

नगर निकाय चुनाव में अपने अपने वार्ड का रिजल्ट प्रकाशित कराने के लिए डिटेल्स हम तक पहुंचाए।

10/03/2022

भाजपा 48
सपा 33
शुरुआती रुझान

10/03/2022

इलेक्शन अपडेट

#यूपी इलेक्शन

शुरुआती रुझानों में बीजेपी को लीड

बीजेपी गठबंधन 33
सपा + 19

अगर बात स्पिनर की हो शेन वॉर्न का जिक्र न आए तो वो जिक्र ही बेकार है।दुनिया के दिग्गज स्पिनर में से एक शेन वार्न आज इस द...
04/03/2022

अगर बात स्पिनर की हो शेन वॉर्न का जिक्र न आए तो वो जिक्र ही बेकार है।

दुनिया के दिग्गज स्पिनर में से एक शेन वार्न आज इस दुनिया को अलविदा कह गए और पीछे छोड़ गए ढेर सारी यादें और करामाती बॉलिंग की यादें ।

वो पल जिसको देख कर हम सब बड़े हुए है ।

भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।

Address

Muhammadabad Gohna

Telephone

+918700481104

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mohammadabad Gohna Updates posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category