16/05/2024
ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ की तहसील स्तरीय प्रशिक्षण गोष्ठी हुई संपन्न
-शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशानुसार , उपजोन एवम , जिला समन्वय समिति बैतूल के मार्गदर्शन पर आगामी 23,मई 2024 बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी,राष्ट्र के नवनिर्माण , पर्यावरण संरक्षण एवम सभी के सुख शांति समृद्धि एवम पूज्य गुरुदेव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने के lनिमित्त ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ संपन्न करने , उपजोन समन्वयक,दीपचंद मालवीय,,एवम जिला समन्वय dr कैलाश वर्मा सचिव रविशंकर पारखे,सह समन्वयक टी के चौधरी,गायत्री परिवार ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर एवम अन्य वरिष्ठ परिजनों की उपस्थिति में *ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ प्रशिक्षण गोष्ठी* का *आयोजन गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में संपन्न हुई जिसमें मुलताई , प्रभात पट्टन,आमला,आठनेर,तहसील से सैकड़ों गायत्री परिवार के भाई बहनों ने भाग लिया ,कार्यक्रम का शुभारंभ विधिवत देव पूजन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया तत्पश्चात पंडित धनराज धोटे द्वारा कर्मकांड का प्रशिक्षण दिया गया । प्रशिक्षण के पश्चात उपजोन समन्वयक दीपचंद मालवीय ने शांतिकुज हरिद्वार के द्वारा निर्धारित कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तार से बताई,वही जिला समन्वयक डॉ कैलाश वर्मा ने संपूर्ण जिले में पूज्य गुरुदेव के कार्यों को निरंतर सुचारू रूप से चलने,निस्वार्थ भाव के अपने अपने दायित्वों का निर्वहन करते रहने की बात कही,जिला सचिव रवि शंकर पारखे ने शांतिकुज द्वारा भेजे गए पत्र को पढ़कर सुनाया सह समन्वयक टी के चौधरी ने आगामी 23 मई बौद्ध पूर्णिमा को अधिक से अधिक घरों में ग्रहे ग्रहे गायत्री महायज्ञ सुव्यवस्थित रूप से संचालित करने की बात की ,मुख्य ट्रस्टी यादोराव निंबालकर ने सभी उपस्थित परिजनों का आभार जताया मंच संचालन नारायण देशमुख ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में गायत्री परिवार के संपत राव धोटे ,रामकिशोर शिवहरे,गणेश साहू,गणपति गायकवाड ,गुलाबराव चिल्हाते, रामसिंग अदभूते, रामदास देशमुख,घनश्याम साहू,मनोहर बड़घरे ,योगेश साहू, निर्मला चौधरी,मीरा देशमुख,किसना दरवाई,श्यामराव बारस्कर,ने सहयोग कियाl
मुलतापी समाचार Betul Multai meri JAAN