29/10/2025
एनसीबी की बड़ी कार्रवाई: 1.341 किलो मेफेड्रोन बरामद, गैंग सरगना सहित चार गिरफ्तार
मुंबई, 29 अक्टूबर 2025 :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) मुंबई ने एक संगठित ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए 1.341 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त किया और चार लोगों को गिरफ्तार किया, जिनमें गिरोह का सरगना और उसकी पत्नी भी शामिल हैं।
एनसीबी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर 18 और 19 सितंबर को पुणे में एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसके पास से 502 ग्राम मेफेड्रोन बरामद हुआ। पूछताछ के बाद, जांच टीम ने मुंबई स्थित सरगना और उसकी पत्नी के ठिकाने से एक अन्य सहयोगी की गिरफ्तारी के दौरान 839 ग्राम मेफेड्रोन और बरामद किया।
जांच में सामने आया कि सरगना और उसकी पत्नी इस ड्रग सिंडिकेट का संचालन कर रहे थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए कई राज्यों में इधर-उधर छिपे रहे। लम्बे समय तक निगरानी और लगातार कार्रवाई के बाद 25 अक्टूबर को एनसीबी टीम ने दोनों को गोवा के एक रिसॉर्ट से गिरफ्तार किया।
जांच में यह भी पता चला कि सरगना पर पहले से ही एनसीबी और राजस्थान पुलिस द्वारा तीन एनडीपीएस मामले दर्ज हैं तथा मुंबई पुलिस के सात आपराधिक प्रकरण भी लंबित हैं। साथ ही, उसे "तडीपार" घोषित किया गया था और मुंबई नगर सीमा से बाहर रहने का आदेश दिया गया था।
एनसीबी ने कहा कि यह कार्रवाई सार्वजनिक स्वास्थ्य की सुरक्षा और संगठित ड्रग सिंडिकेट्स पर सख्त कार्रवाई के प्रति विभाग की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। ब्यूरो ने नागरिकों से नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ लड़ाई में सहयोग की अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति मादक पदार्थों की बिक्री से जुड़ी जानकारी *राष्ट्र्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन (टोल फ्री नंबर 1933)* पर साझा कर सकता है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जाती है।