18/02/2020
ऊर्दू कारवां मुंबई की आज मंत्रालय मुंबई मे अल्पसंख्याक मंत्री श्री नवाब मलिक जी से मीटिंग का आयोजन किया गया था जिसमे बहोत से मुद्दो पर चर्चा हुई जिसमे प्रमुख रूप से महाराष्ट्र मे उर्दू भाषा भवन का निर्माण, उर्दू अकॅडमी का आधुनिकीकरण और फंड को बढाना,उर्दू अकॅडमी समिती का गठन,महाराष्ट्र की विद्यापीठो मे उर्दू ग्रॅज्युएट एवं पोस्ट ग्रॅज्युएट के Distance Education द्वारा कोर्सेस चालू करना,ऊर्दू कान्फरन्स का आयोजन करना एवं और भी महत्त्वपूर्ण विषयो पर चर्चा हुई मा मंत्री जी ने जल्द काम चालू करने अपने सहायको को आदेश दिया इस अवसर पर मुंबई विद्यापीठ के कुलगुरू सुहास पेडणेकर एवं यशवंतराव चव्हाण विद्यापीठ के कुलगुरू ई वायूनंदन उपस्थित थे उर्दू कारवां के अध्यक्ष फरीद अहमद खान के साथ प्रोफेसर शबाना खान, तबस्सुम नाडकर, वकार शेख, आसिफ अंसारी मेयार एसोसिएशन के मोहसिन साहील और मोहम्मद जिशान उपस्थित थे.
✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨✨
*शैक्षणिक, सांस्कृतिक, सामाजिक बातमी शेयर करने के लिये संपर्क करे*
Like, Share, Subscribe
*MEYAAR Media*🎤🎤
Powered By
*MEYAAR Association*
Contact Us
[email protected]
*📱📞9860531670*