Deshi Bhojpuri

Deshi Bhojpuri Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Deshi Bhojpuri, Broadcasting & media production company, Mumbai.

सावन के अंतिम सोमवार पर धीरू यादव की 'प्रोडक्शन नं०2' का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में केशव मीडिया एंड एंट...
06/08/2025

सावन के अंतिम सोमवार पर धीरू यादव की 'प्रोडक्शन नं०2' का ग्रैंड मुहूर्त करके शूटिंग शुरू वाराणसी में

केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट व स्टेज ओटीटी ओरिजनल की फिल्म की शूटिंग शुरू वाराणसी में

धीरू यादव, केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और स्टेज ओरिजनल ओटीटी की 'प्रोडक्शन नं०2' की शूटिंग शुरू

वाराणसी - लीक से हटकर भोजपुरी फिल्म बनाने वाले फिल्म निर्देशक धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भोजपुरी फिल्म 'प्रोडक्शन नं० एफएफ-02' की शूटिंग ग्रैंड मुहूर्त करके शुरू कर दी गई है। ये फ़िल्म टीनेजर आध्यात्मिक लव स्टोरी है, इसलिए इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की पावन आध्यात्मिक नगरी वाराणसी में की जा रही है। बता दें कि सावन माह के अंतिम सोमवार के शुभ अवसर पर ए स्टेज ओरिजिनल प्रस्तुत केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट बैनर के तले बिग लेबल पर बनाई जा रही फिल्म 'प्रोडक्शन नं० एफएफ-02' की शूटिंग शुरू करने से पहले ग्रैंड मुहूर्त विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ पूजा, अर्चना, आरती करके किया गया। इस शुभ अवसर पर कई सुपरहिट फिल्मों के निर्देशक धीरू यादव, फिल्म लेखक व स्टेज ओरिजनल ओटीटी के क्रिएटिव हेड धर्मेन्द्र सिंह, फिल्म निर्माता केशव माहेश्वरी एवं उनके माता-पिता, फिल्म के नायक नवोदित अभिनेता अभिनव (निखिल) सिंह अभिनेत्री नेहा (आंचल) पांडेय, दिग्गज अभिनेता संजय पांडेय, वरिष्ठ अभिनेता अनूप अरोरा, कोरियोग्राफर व अभिनेता महेश आचार्य, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव सहित बहुत से गणमान्य व विशिष्ट जन उपस्थित रहे। शंखनाद और आरती के साथ जैसे ही फिल्म का ग्रैंड मुहूर्त संपन्न हुआ तो हर हर महादेव की गूँज के साथ शूटिंग शुरू कर दी गई और फिल्म की पूरी यूनिट ने एक दूसरे को बधाई व शुभकामनाएं दी।

गौरतलब है कि धीरू यादव के कुशल निर्देशन में भव्य पैमाने पर बनाई जा रही फिल्म 'प्रोडक्शन नं० एफएफ-02' में केंद्रीय भूमिका में नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय हैं। इस फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्र में की जाएगी। इस फ़िल्म के निर्माता केशव माहेश्वरी हैं। निर्देशक धीरू यादव हैं। लेखक अनिल कुमार शर्मा, डीओपी सत्य प्रकाश, संगीतकार शिवम सिंह यादव व रत्नेश कुमार सिंह, गीतकार रागिनी उपाध्याय व कैलाश कमल, डांस मास्टर महेश आचार्य, फाइट मास्टर दिनेश यादव, प्रोडक्शन कंट्रोलर योगेश पांडेय, सोनू यादव (कुंडल), स्टिल फोटोग्राफर बिट्टू बिहारी, स्टेज टीम हिमांशु पटेल, सोनू यादव, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं। इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार नवोदित अभिनव (निखिल) सिंह, नेहा (आँचल) पांडेय, संजय पांडेय, संदीप यादव, मनोज टाइगर, अनूप अरोरा, महेश आचार्य, कमलेश गौतम, अमन पांडेय, राजन कानू, रजनीश यादव, जे के चौहान आदि हैं।
इस फिल्म को लेकर धीरू यादव ने कहा कि 'ये फ़िल्म युवा पीढ़ी को भोजपुरी सिनेमा से जोड़ने का कार्य करेगी। इस फिल्म के नायक और नायिका कॉलेज गोइंग एज के कलाकार हैं। इनकी वजह से यूथ ऑडियंस भोजपुरी सिनेमा से कनेक्ट होगी, जिससे युवा वर्ग के दर्शक भी ओटीटी पर और मल्टीप्लेक्स में भोजपुरी फिल्मों को देखेंगे। इस फ़िल्म के युवा निर्माता केशव माहेश्वरी हैं, जिनकी सोच है भोजपुरी फिल्म जगत में नई क्रांति लाना है।' उन्होंने आगे बताया कि 'मैं धन्यवाद देना चाहूंगा स्टेज ओरिजनल ओटीटी को, जो भोजपुरी में अच्छे कंटेंट पर बनी फिल्मों को तवज्जो दे रही है। उनकी इस पहल से भोजपुरी फिल्मों की मेकिंग में बड़ा बदलाव आएगा।'

भोजपुरी फिल्म व एल्बम जगत मे बवाल मचा रही है शंभू बाबा की साली बबली दुबे बिहार - भोजपुरी जगत के कई फिल्मों में अपने अभिन...
06/10/2024

भोजपुरी फिल्म व एल्बम जगत मे बवाल मचा रही है शंभू बाबा की साली बबली दुबे

बिहार - भोजपुरी जगत के कई फिल्मों में अपने अभिनय से जलवा बिखेर रही बबली दुबे हाल ही में इनकी भोजपुरी फिल्म ' रोलेक्स आशिकी एक प्रेम कथा' भी रिलीज हुई है इसके अलावा यह सैकड़ो एल्बम में अपने अभिनय का जलवा बिखेर चुकी है इसके साथ ही बताना चाहेंगे कि यह जिला बिहार के पूर्णिया गांव की रहने वाले हैं, जो कि अपने अभिनय से भोजपुरी जगत में जलवा बिखेर रही हैं और उनकी कई फिल्में आने वाली है |

संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव ने शुरू किया जौनपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंगआकाश यादव और संचिता बनर्जी ने शुरू किया भो...
26/01/2024

संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव ने शुरू किया जौनपुर में भोजपुरी फिल्म की शूटिंग

आकाश यादव और संचिता बनर्जी ने शुरू किया भोजपुरी फिल्म की शूटिंग जनपद जौनपुर में

भोजपुरी सिनेमा जगत में हैंडसम लुक वाले हीरो माचोमैन आकाश यादव ने अपनी मुकम्मल पहचान बना ली है और वे उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। वे एक बार फिर जौनपुर में नई भोजपुरी फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दिये हैं। इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस संचिता बनर्जी के साथ आकाश यादव अपनी जोड़ी जमाते हुए नजर आने वाले हैं। इस फ़िल्म में हैंडसम हीरो और ब्यूटीफुल हीरोइन की जोड़ी दर्शकों का खूब मनोरंजन करने वाली है। केंद्रीय भूमिका में आकाश यादव और संचिता बनर्जी की केमेस्ट्री दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करने वाली है।
सुलझे हुए निर्देशक संजय श्रीवास्तव के निर्देशन में बन रही इस फिल्म का नाम अभी नहीं रखा गया है, सिर्फ 'प्रोडक्शन नं०1' के नाम से शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा करके फ़िल्म की शूटिंग शुरू की गई है। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग जौनपुर के विभिन्न रमणीय क्षेत्रों में की जाएगी।

बता दें कि आकाश यादव कम मगर बेहतरीन फिल्में करते हैं ताकि उनके फैंस व भोजपुरिया ऑडियंस को बेहतरीन फिल्में देखने को मिले और फुल एंटरटेनमेंट हो सके। उनकी कोशिश रहती है कि वह कुछ अलग हटकर फिल्में करें ताकि दर्शकों के बीच उनकी अलग इमेज बने। वे जब भी कोई फ़िल्म करते हैं तो बहुत ही सोच समझकर करते हैं। जिसमें फ़िल्म की कहानी और उनका किरदार पॉवरफुल हो। जिससे वे दर्शकों का पूरा मनोरंजन करने के साथ-साथ अमिट छाप छोड़ने में भी कामयाब होते हैं।
उल्लेखनीय है कि पुन्नी एंटरटेनमेंट बैनर के तले बन रही भोजपुरी फ़िल्म 'प्रोडक्शन नंबर वन' की प्रोड्यूसर पूनम यादव हैं। कुशल डायरेक्शन की कमान टैलेंटेड डायरेक्टर संजय श्रीवास्तव संभाल रहे हैं। लेखक ओम यादव, संगीतकार मुन्ना दूबे व अमन श्लोक हैं। डीओपी मनोज सिंह, कोरियोग्राफर प्रवीण शेलार हैं। कार्यकारी निर्माता रौनक मिश्रा, प्रोडक्शन कंट्रोलर विमल मिश्रा, अश्वनी यादव, प्रदीप यादव हैं। कला संतोष सिंह (सोमवंसी) का है। एसोसिएट डायरेक्टर रवि तिवारी और आजम शेख हैं। मुख्य भूमिका में संचिता बनर्जी, आकाश यादव, श्रद्धा नवल, सुबोध सेठ, प्रेरणा सुषमा, ललित उपाध्याय, गोपाल चौहान, कंचन शशि, सुजीत सार्थक, बबलू खान, चाहत राज हैं। इस फिल्म के निर्माण में सहयोग के लिए रिशु सिंह रिद्धिमा (जिला महामन्त्री महिला मोर्चा, मछली शहर) एवं राजेश सिंह को विशेष धन्यवाद।

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे कर रहे हैं 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग आजमगढ़ में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपा...
17/10/2023

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे कर रहे हैं 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग आजमगढ़ में

दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे व्यस्त 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग में, निर्माता हैं इकबाल ई मकानी, प्रवीण कुमार

सांसद व भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ और भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे एक बार फिर एक साथ भोजपुरी फिल्म 'मैं मायके चली जाऊँगी' की शूटिंग में इन दिनों उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में व्यस्त हैं। इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के निर्माता इकबाल ई मकानी और प्रवीण कुमार हैं। बता दें कि प्रोड्यूसर इकबाल ई मकानी और प्रवीण कुमार बहुत ही बेहतरीन फिल्म बिग बजट के साथ बना रहे हैं, जिसे पूरे परिवार के लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं। फिल्म निर्माता प्रवीण कुमार की बात करें तो वे जाने माने फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर होने के साथ ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। वे हमेशा बड़ी और पारिवारिक फिल्म ही बनाते हैं। उन्हें पता है कि दर्शक कैसा सिनेमा देखना पसंद करते हैं। इसलिए एक बार फिर वे दर्शकों की पसंद की पारिवारिक भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं।

गौरतलब है कि निर्माणाधीन फिल्म 'मैं मायके चली जाऊँगी' में केंद्रीय भूमिका में एक बार फिर करोड़ों दिलों के चहेते दिनेश लाल यादव निरहुआ अपने खाँटी देहाती अन्दाज में दशकों से रूबरू होंगे और साथ ही घरेलू व घर-घर की चहेती संस्कारी बहु की भूमिका में आम्रपाली दूबे नजर आने वाली हैं। इस फिल्म की शूटिंग देखने के लिए पूरे गाँव के लोगों का जन सैलाब उमड़ पड़ता है। आजमगढ़ में हो रही शूटिंग से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। इस फिल्म में आजमगढ़ व आसपास के स्थानीय कलाकार भी काम कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ड्रीम कैचर प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही भोजपुरी फिल्म 'मैं मायके चली जाऊँगी' के निर्माता इकबाल ई मकानी, प्रवीण कुमार हैं। फिल्म के निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। फिल्म के लेखक अरविंद तिवारी, संगीतकार ओम झा हैं। डीओपी डी के शर्मा, डांस मास्टर कानू मुखर्जी, आर्ट डायरेक्टर विजय श्रीवास्तव हैं। प्रोडक्शन हेड अरशद शेख पप्पू, प्रोडक्शन मैनेजर गौरव पटेल हैं। इस फिल्म में मुख्य भूमिका में दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दूबे, शुभम तिवारी, राधा सिंह, अमित शुक्ला, रजनीश झांजी, बीना पांडेय, संतोष श्रीवास्तव, प्रेम दूबे, विद्या सिंह, राहुल श्रीवास्तव, रश्मि शर्मा, सोनाली मिश्रा, पूनम वर्मा आदि हैं।

खेसारी लाल यादव व मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म ''मेहरबान" की शूटिंग
26/09/2023

खेसारी लाल यादव व मेघाश्री की भोजपुरी फिल्म ''मेहरबान" की शूटिंग

भोजपुरी गाना “ऐ हा ऐ हा” में मटक – मटक कर अक्षरा सिंह ने मचाया धमालभोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह का गाना “ऐ हा ऐ हा” रि...
12/09/2023

भोजपुरी गाना “ऐ हा ऐ हा” में मटक – मटक कर अक्षरा सिंह ने मचाया धमाल

भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह का गाना “ऐ हा ऐ हा” रिलीज के साथ धमाल मचा रहा है। इस गाने में अक्षरा अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। गाने में अक्षरा सिंह एक आम लड़की के किरदार में हैं, जो लड़की चुनने जंगल जाती हैं। इस दौरान उन पर गाँव के मनचले फब्तियाँ कसते नजर आते हैं। फिर अक्षरा उन मनचलों को अपने स्टाइल में जवाब देती हैं। यूट्यूब पर रिलीज होने के बाद ‘गाना “ऐ हा ऐ हा” काफी वायरल हुआ। अक्षरा का यह गाना अक्षरा सिंह एंटरटेनमेंट म्यूजिक चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने को अब तक लाखों लोगों ने देख लिया है।

लिंक : https://www.youtube.com/watch?v=N_a4CWMzz-g

भोजपुरी जगत की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में से एक अक्षरा सिंह लगातार अपनी खूबसूरती से दर्शकों के बीच तहलका मचाती नजर आ रही हैं। इस गाने में भी अक्षरा की खूबसूरती और उनका मटकने का अंदाज कत्ल कर देने वाला है। अक्षरा ने इस गाने को लेकर कहा कि यह गाना मस्ती भरा है। यह भोजपुरी के लोगों के साथ भोजपुरी पसंद करने वाले सभी लोगों का मनोरंजन करने वाला है। आप भी इस गाने को देखें – सुने और अपना आशीर्वाद दें। उन्होंने कहा कि मुझे दर्शकों के प्यार और आशीर्वाद से प्रेरणा मिलती है। इसलिए मैं उनके लिए नए कान्सेप्ट के साथ नए मिजाज का गाना लेकर आती रहती हूँ। यह गाना भी उनमें एक है।

रौशन सिंह के साथ गाना ‘गाना “ऐ हा ऐ हा” को अक्षरा सिंह ने खूबसूरती से गाया है, जिसे छोटू यादव ने लिखा और कंपोज रौशन सिंह ने किया है। गाने में अक्षरा सिंह, विशाल सिंह और रवि पंडित के बीच की केमिस्ट्री कमाल की है।

Address

Mumbai
400088

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Deshi Bhojpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Deshi Bhojpuri:

Share