LokSamay

LokSamay निष्पक्ष ही नहीं, सच्चाई के साथ भी. LokSamay | Media | NEWS
Editor in Chief: Dr. Kamal Minai.

Detna music कंपनी द्वारापिछले हफ्ते यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत किया हुआ गीत "MAULA REHAM KARDE" बहुत...
17/09/2024

Detna music कंपनी द्वारा
पिछले हफ्ते यूट्यूब चैनल एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रस्तुत किया हुआ गीत "MAULA REHAM KARDE" बहुत तेजी से वायरल हो रहा है इस गीत की लोकप्रियता इतनी है कि दो-तीन दिनों में ही 5 लाख बार देखा जा चुका है इस गीत की निर्माता कंपनी ने इस गीत की कामयाबी पर सभी सह कलाकारों एवं तकनीकी सहयोगियों के साथ केक काटकर गीत को सेलिब्रेट किया.



15/09/2024

*संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' 20 मार्च 2026 को रिलीज होगी*

संजय लीला भंसाली निर्देशित ' लव एंड वॉर ' की रिलीज डेट बदल दी गई है। संजय लीला भंसाली द्वारा जारी एक बड़े अपडेट के मुताबिक, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल की मुख्य भूमिकाओं वाली यह फिल्म अब क्रिसमस 2025 के बजाय 20 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में आएगी। इस तरह से फिल्म सबसे लंबी छुट्टियों का फायदा उठाने वाली है, क्योंकि रमजान, रामनवमी और गुड़ी पड़वा जैसे बड़े त्योहार एक के बाद एक आ रहे हैं। यह एक बड़ी फिल्म को रिलीज करने का सही समय है, क्योंकि इससे लोगों को पूरे छुट्टियों के मौसम में इसे एंजॉय करने का मौका मिलेगा। रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विक्की कौशल जैसे टैलेंटेड एक्टर्स इस फिल्म में बिल्कुल नए अवतार में नजर आएंगे। 'लव एंड वॉर' रणबीर और भंसाली की पहली साथ में काम करने वाली फ़िल्म होगी, इससे पहले 2007 में आई उनकी पहली फ़िल्म 'सांवरिया' थी। विक्की कौशल ने कभी भी फिल्म निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ काम नहीं किया है, लेकिन आलिया भट्ट 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में भंसाली के साथ काम कर चुकी है। 'लव एंड वॉर' आने वाले महीनों में फ्लोर पर आने की उम्मीद है। रणबीर कपूर को आखिरी बार संदीप रेड्डी वांगा निर्देशित 'एनिमल' में देखा गया था, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई। आलिया भट्ट, जिनकी हालिया रिलीज़ 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' (2023) थी, अपनी अगली फ़िल्म 'जिगरा' के लिए तैयार हैं। वासन बाला द्वारा निर्देशित और वेदांग राणा अभिनीत यह फ़िल्म 11 अक्टूबर को रिलीज़ होने वाली है। विक्की कौशल की पिछली फ़िल्म 'बैड न्यूज़' थी, जो कॉमेडी ड्रामा थी जिसमें त्रिप्ति डिमरी और एमी विर्क भी थे। उनकी 'छावा' 6 दिसंबर को रिलीज़ होगी।
प्रस्तुति : काली दास पाण्डेय

म्यूजिक एल्बम "तन्हा" का मुहूर्त हुआ,इस एल्बम के पहले गीत की रिकॉर्डिंग, space music studio, मैं रखी गई एल्बम के  संगीतक...
12/09/2024

म्यूजिक एल्बम "तन्हा" का मुहूर्त हुआ,इस एल्बम के पहले गीत की रिकॉर्डिंग, space music studio, मैं रखी गई एल्बम के संगीतकार राजेश घायल, गायक अनीश चौधरी, रिकॉर्डिस्ट कृष्ण जी, गीतकार अफजल दुका, और प्रोडक्शन के लोग मौजूद थे प्रोडक्शन टीम ने बताया कि बहुत जल्द इस गाने की शूटिंग भी शुरू होगी

space music studioFarooq Shaikh, Anish Chaudhry, krishna ji, Rajesh Ghayal
12/09/2024

space music studio
Farooq Shaikh, Anish Chaudhry, krishna ji, Rajesh Ghayal

बॉलीवुड समाचार मुंबई: Detna music कंपनी द्वारा कहानी पर आधारित गीत, "MAULA REHAM KARDE" सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज क...
02/09/2024

बॉलीवुड समाचार मुंबई: Detna music कंपनी द्वारा कहानी पर आधारित गीत, "MAULA REHAM KARDE" सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है, इस गीत के मुख्य किरदार में ऑस्कर नॉमिनेट अभिनेत्री,FALAK KHAN,और Yajur marwah हे, इस गीत के रिलीज होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी प्रशंसा हो रही है.



Good News
23/06/2024

Good News

22/06/2024

लोक समय डिजिटल एवं साप्ताहिक समाचार पत्र से जुड़ने के लिए और अपने इलाके की खबरों को प्रकाशित करने के लिए इस ईमेल आईडी पर अपना बायोडाटा भेजें
[email protected]

*लोकसभा चुनाव के बाद सपा ने किया बड़ा बदलाव*19/06/2024/मुंबईसमाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी लोकसभा चुनाव...
19/06/2024

*लोकसभा चुनाव के बाद सपा ने किया बड़ा बदलाव*
19/06/2024/मुंबई
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही संगठन की मजबूती के लिए एक्शन लेना शुरू कर दिया है। चुनाव समाप्त होने के बाद उन्होंने पार्टी के सभी शीर्ष नेताओं की एक बैठक बुलाई। जिसमें लोकसभा चुनाव पर विस्तृत चर्चा होने के बाद उन्होंने कई पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को पद से हटाया तो कुछ लोगों को नई जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश अध्यक्ष ने मुंबई उत्तर पश्चिम जिला के पूर्व अध्यक्ष को भी बदल कर युवा संदीप यादव को नई जिम्मेदारी देते हुए उन्हें उत्तर पश्चिम मुंबई का जिला अध्यक्ष बनाया गया है। कहा जा रहा है की संदीप यादव को ये जिम्मेदारी समाजवादी पार्टी के लिए उनकी मेहनत और ईमानदारी को देखते हुए दिया गया है और साथ ही लोकसभा चुनाव में उन्होंने जो अपने गठबंधन के उम्मीदवार के लिए मेहनत किया उसी फलस्वरूप उन्हें ये फल मिला है। और उत्तर पश्चिम जिला के संगठन के सभी साथियों के साथ बैठक के बाद ये फैसला लिया गया की आगे की जिम्मेदारी संदीप यादव को दिया जाए जो पार्टी के हित में काम करते हुए पार्टी को मजबूत बनाएं। और इस लिए प्रदेश अध्यक्ष ने संदीप यादव पर विश्वास जताते हुए जिला अध्यक्ष घोषित किया। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष ने पद और जिम्मेदारी मिलने पर अपना पहला बयान देते हुए कहा की प्रदेश अध्यक्ष ने मुझे जो जिम्मेदारी दिया है और जो विश्वास मुझपर जताया है, मैं भी अपनी पूरी मेहनत और ईमानदारी से पार्टी को मजबूत करने का काम करूंगा और इस भरोसे पर पूरी तरह खड़ा होने की कोशिश करूंगा Akhilesh Yadav
Abu Asim Azmi Rais Shaikh

*लताताई शिंदे को युवाओं का मिल रहा भरपूर समर्थन*उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा का चुनाव बहुत ही रोचक होता दिख रहा है। निर्दली...
15/05/2024

*लताताई शिंदे को युवाओं का मिल रहा भरपूर समर्थन*
उत्तर पश्चिम मुंबई लोकसभा का चुनाव बहुत ही रोचक होता दिख रहा है। निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट लता ताई शिंदे ने इस चुनाव में आकर पहले ही लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है।अब जैसे जैसे मतदान की तिथि नजदीक आता जा रहा है वैसे ही क्षेत्र का माहौल एक अलग रंग दिखा रहा है। जहां अलग अलग पार्टी के कार्यकर्ता अपनी अपनी दावेदारी मजबूत बता रहे हैं वहीं निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट लता ताई शिंदे को युवाओं का आपार समर्थन और सहयोग मिलता दिख रहा है। उनकी रैली को देखकर क्षेत्र के बुद्धजीवी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। और कई राजनीतिक जानकर लता ताई शिंदे को मजबूत नेत्री बताने में लगे हैं। अब ये तो समय ही बताएगा की उत्तर पश्चिम मुंबई के युवा इतिहास बनाने की ओर अग्रसर हैं और रैली की भीड़ को किस तरह वोट में बदल पाते हैं।

पूरे देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और ये...
13/05/2024

पूरे देश में इस समय लोकतंत्र का महापर्व चल रहा है। लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा के सभी सीटों पर चुनाव हो रहे हैं और ये चुनाव जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है सभी पार्टियों के नए नए दावे सामने आ रहे हैं। पक्ष और विपक्ष अपने अपने तरीके से राजनिति को नई दिशा देने की कोशिश में लगे हैं।महाराष्ट्र की राजनीति पिछले कुछ वर्षों से सबसे अधिक चर्चा में रहा है जबसे शिवसेना दो टुकड़ों में बंट गई और एक पक्ष लेकर एकनाथ शिंदे भाजपा के मदद से मुख्यमंत्री बन गए तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी का एक हिस्सा आज भी दिवंगत बाला साहब ठाकरे के पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के साथ है। अब इस लोकसभा चुनाव में शिवसेना (UBT) Vs शिवसेना (शिंदे) के प्रत्याशी आमने सामने होने से लड़ाई काफी दिलचस्प हो गया है।और इसी लड़ाई में मुंबई का उत्तर पश्चिम लोकसभा काफी चर्चा का विषय है। जहां लड़ाई सिर्फ दो पार्टियों के बीच नहीं है बल्कि यहां लड़ाई त्रिकोणीय होने की संभावना है। और इस लड़ाई को त्रिकोणीय बनाया है निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट लताताई शिंदे ने।लेकिन इन सबसे अलग निर्दलीय चुनाव लड़ना सबसे कठिन होता है। क्योंकि निर्दलीय प्रत्याशी की लड़ाई खुद को अन्य पार्टी के नेताओं से बेहतर साबित करने की होती है और साथ ही जनता को अपनी तरफ जोड़ने की एक विशेष कार्य करने की आवश्यकता होती है।हालांकि ये काम निर्दलीय प्रत्याशी एडवोकेट लताताई शिंदे ने बहुत अच्छे तरीके से किया है।उन्होंने पहले से ही अपनी समाज सेवा से लोगों के बीच अपनी अच्छी पहचान और पकड़ बनाया है जिसका फायदा उन्हें लोकसभा चुनाव में भी मिलता दिख रहा है।ऐसे भी एडवोकेट लताताई शिंदे पहले से लोगों के छोटे बड़े काम में साथ खड़ी रही हैं और उनका कहना भी है की वो जनता के लिए चुनाव लड़ रही हैं और जीत कर जनता का काम करना चाहती है।और उनको पूरा भरोसा है की उत्तर पश्चिम की जनता उनको अपना समर्थन दे रही है और इस समर्थन को देखकर उनको जीत का विश्वास आ गया है। उन्होंने ये भी कहा की मैं दो बड़े प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ रही हूं लेकिन मेरी किसी से कोई लड़ाई नहीं है। बल्कि मैं जनता के समर्थन से लड़ रही हूं और मुझे क्षेत्र की जनता के समर्थन को देखकर पूर्ण विश्वास है की ये चुनाव जनता जीत रही है और जनता ये चुनाव जीत कर इसकी कमान अपनी बेटी और बहन लताताई शिंदे को सौंपेगी। और उत्तर पश्चिम के लोगों का नेतृत्व करने का मुझे सौभाग्य प्राप्त होगा।
हसन पठान
लोक समय,मुंबई


                     Abu Asim Azmi  Mumtaz Patel  Aaditya Thackeray - आदित्य ठाकरे  Sanjay Nirupam Amol Kavitkar
13/05/2024

Abu Asim Azmi Mumtaz Patel Aaditya Thackeray - आदित्य ठाकरे Sanjay Nirupam Amol Kavitkar

Address

Jogeshwari West
Mumbai
400102

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when LokSamay posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to LokSamay:

Share