
26/08/2021
फिल्म प्रोडक्शन एंड फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की कंपनी समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट की ग्रांड ओपनिंग लखनऊ में
लखनऊ - उत्तर प्रदेश में फिल्मों के शूटिंग में बढ़ोतरी को देखते हुए भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह ने अपनीं कंपनी समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के द्वारा फिल्मों का प्रोडक्शन एवं डिस्ट्रीब्यूशन करने हेतु लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर स्थित डीएलएफ माईपैड में समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट की ऑफिस का ग्रैंड ओपनिंग किया । जिसमें बॉलीवुड एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार, टेक्नीशियन एवं फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर उपस्थित रहे। जिसमें बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, भोजपुरी एक्टर संग्राम सिंह पटेल,रवि रांझा (प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महासचिव समाजवादी पार्टी),राजीव सिंह राजू,सिंगर मनोज लाल यादव, मोहम्मद अफजल शाह, एस के आनंद यादव, संगीतकार नीरज विश्वकर्मा तथा अन्य ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।
संवाददाता वार्ता में समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट के एमडी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में का काफी फिल्म का शूटिंग हो रही है पर उनकी सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो पा रहा है जिसके लिए हम फिल्मों को सही एवं पारदर्शी तरीके से फिल्मों का डिजिटल एवं थिएटिकल एवं सैटेलाइट के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूशन कर अथवा खरीद कर आम पब्लिक तक पहुंचाने का कोशिश करेंगे ताकि प्रोड्यूसर या फाइनेंसर का फिल्मों में लगा पैसा मुनाफे के साथ वापस आ सके हम सभी फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर से आग्रह करते हैं की वह हमारे कंपनी से जुड़कर अपने फिल्मों का पब्लिक में सही तरीके से लांच करें हमारा उद्देश है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो और प्रोड्यूसर का पैसा मुनाफे सहित वापस बस लौट सके। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले साल में कई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियन को वरीयता दी जाएगी जिससे यहां फिल्मी माहौल बन सके।पी.आर.ओ अरविंद कुमार मौर्य व रामचंद्र यादव , हिमांशु यादव है ।