Prayag Connect

Prayag Connect Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Prayag Connect, Broadcasting & media production company, Mumbai.

फिल्म प्रोडक्शन एंड फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की कंपनी समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट की ग्रांड ओपनिंग लखनऊ मेंलखनऊ -  उत्तर प्रदेश मे...
26/08/2021

फिल्म प्रोडक्शन एंड फिल्म डिस्ट्रीब्यूशन की कंपनी समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट की ग्रांड ओपनिंग लखनऊ में

लखनऊ - उत्तर प्रदेश में फिल्मों के शूटिंग में बढ़ोतरी को देखते हुए भोजपुरी के देसी स्टार समर सिंह ने अपनीं कंपनी समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट के द्वारा फिल्मों का प्रोडक्शन एवं डिस्ट्रीब्यूशन करने हेतु लखनऊ के विभूति खंड गोमती नगर स्थित डीएलएफ माईपैड में समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट की ऑफिस का ग्रैंड ओपनिंग किया । जिसमें बॉलीवुड एवं भोजपुरी के प्रसिद्ध कलाकार, टेक्नीशियन एवं फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर उपस्थित रहे। जिसमें बृजेश सिंह, अरविंद सिंह, अतुल सिंह, दीपक सिंह, सुजीत सिंह, भोजपुरी एक्टर संग्राम सिंह पटेल,रवि रांझा (प्रदेश सांस्कृतिक प्रकोष्ठ महासचिव समाजवादी पार्टी),राजीव सिंह राजू,सिंगर मनोज लाल यादव, मोहम्मद अफजल शाह, एस के आनंद यादव, संगीतकार नीरज विश्वकर्मा तथा अन्य ने अपनी गरिमामई उपस्थिति दर्ज कराई।
संवाददाता वार्ता में समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट के एमडी संजय सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में का काफी फिल्म का शूटिंग हो रही है पर उनकी सही तरीके से डिस्ट्रीब्यूशन नहीं हो पा रहा है जिसके लिए हम फिल्मों को सही एवं पारदर्शी तरीके से फिल्मों का डिजिटल एवं थिएटिकल एवं सैटेलाइट के माध्यम से डिस्ट्रीब्यूशन कर अथवा खरीद कर आम पब्लिक तक पहुंचाने का कोशिश करेंगे ताकि प्रोड्यूसर या फाइनेंसर का फिल्मों में लगा पैसा मुनाफे के साथ वापस आ सके हम सभी फिल्म प्रोड्यूसर डायरेक्टर से आग्रह करते हैं की वह हमारे कंपनी से जुड़कर अपने फिल्मों का पब्लिक में सही तरीके से लांच करें हमारा उद्देश है कि उत्तर प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा फिल्मों का निर्माण हो और प्रोड्यूसर का पैसा मुनाफे सहित वापस बस लौट सके। साथ में उन्होंने यह भी बताया कि समर फ़िल्म इंटरटेनमेंट के बैनर तले साल में कई फिल्मों का निर्माण किया जाएगा। जिसमें स्थानीय कलाकारों एवं तकनीशियन को वरीयता दी जाएगी जिससे यहां फिल्मी माहौल बन सके।पी.आर.ओ अरविंद कुमार मौर्य व रामचंद्र यादव , हिमांशु यादव है ।

समर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली, मिल रही हैं बधाइय...
25/08/2021

समर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आजीवन सदस्यता ग्रहण कर ली, मिल रही हैं बधाइयाँ

भोजपुरी के देसी स्टार और शान - ए - भोजपुरी समर सिंह ने समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली है। समर सिंह ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में आजीवन सदस्यता ग्रहण की। इस पर समर सिंह को हर ओर से बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं मिल रही हैं। ये समस्त कार्यक्रम श्री नरेश उत्तम पाटिल (प्रदेश अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी) की देखरेख में सम्पन्न हुआ। इसके लिए समर सिंह और समर फ़िल्म एंटरटेनमेंट परिवार माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूरी समाजवादी पार्टी का तहेदिल से आभार व्यक्त करती है।
भोजपुरी सिनेमा के देसी स्टार समर सिंह ने इस अवसर पर कहा कि समाजवादी पार्टी से जुड़कर वह बेहद उत्साहित हैं। इस पार्टी की सोच और इसका विचार एकदम क्लियर है। समाज और जनता की भलाई के उद्देश्य से उन्होंने पार्टी ज्वॉइन की है। वह सोशल वर्क में बिलीव रखते हैं और समाज के गरीबों, दबे कुचले लोगों और आम आदमी की भलाई और उनके हित मे लगातार काम करने को प्राथमिकता देंगे।
आपको बता दें कि समर सिंह एक ऐसे फ़िल्म स्टार हैं, जो फिल्मों और गानों में अपनी गायकी और अदाकारी से सबके चहेते तो बने ही हुए हैं। साथ ही सामाजिक कार्यों में भी खुद को व्यस्त रखते हैं। वे जनता को ही अपना भगवान मानते हैं। उनका बार बार यह कहना है कि जनता के प्यार ने समर सिंह को स्टार बनाया है। लुंगी और गमछा पहन कर जब वह डांस करते हैं तो खाँटी भोजपुरी प्रस्तुत करते हैं और पब्लिक उनसे जुड़ जाती है। यही जज़्बा वह समाजिक कार्यों में भी दिखाते हैं।

नीलू शंकर सिंह ने पूरी की फ़िल्म "रानी बिटिया राज करेगी" कि शूटिंगप्रयागराज - भोजपुरिया दर्शको की चहेती खूबसूरत अभिनेत्री...
20/08/2021

नीलू शंकर सिंह ने पूरी की फ़िल्म "रानी बिटिया राज करेगी" कि शूटिंग

प्रयागराज - भोजपुरिया दर्शको की चहेती खूबसूरत अभिनेत्री नीलू शंकर सिंह ने अभी हाल ही में बेहतरीन पारिवारिक फ़िल्म "रानी बिटिया राज करेगी" की शूटिंग सम्पन्न की। बता दे की लॉकडाउन के बाद नीलू शंकर सिंह की "रानी बिटिया राज करेगी" चौथी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग सफलतापूर्वक कम्पलीट कर ली है। नीलू शंकर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार वो चारो फिल्मो में अलग अलग किरदार में नजर आएंगी जिनमे से कुछ किरदार उनके लिए काफी चैलेंजिंग रहे उन्होंने फिल्म "रानी बिटिया राज करेगी" के बारे मे बताया कि यह फुल फैमिलियर ड्रामा बेस्ड फ़िल्म जो अपने टाइटल से ही एक सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म होने का संकेत दे रही है। इस फ़िल्म के किरदार के बारे में उन्होंने ज्यादा नही बताया पर इतना कहा कि कहानी को अभी रिवील नही कर सकते पर इस फ़िल्म में मैं हमेशा के लुक से एक डिफरेंट लुक के साथ एक प्यारे से किरदार में नजर आऊंगी जो एंटरटेनमेंट के साथ साथ समाज को संदेश देगा। उन्होंने फ़िल्म के निर्माता संदीप सिंह जी को धन्यवाद दिया और कहा की एक अच्छे और सामाजिक सिनेमा से जोड़ने के लिए संदीप सिंह जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद । इस फ़िल्म में नीलू शंकर सिंह के साथ संजना पाण्डेय यानी संजना राज भी एक स्ट्रांग किरदार में नजर आयेंगी।
मेरा हमेशा यही प्रयास रहता है कि की मैं हमेशा अच्छी फिल्मे करू भले साल में कम फिल्मे करू लेकिन जितनी भी करू अच्छी करू जिन्हें आप सभी अपने पूरे परिवार के साथ बैठकर देख सके क्योंकि आज जो कुछ भी हूँ अपने माता पिता और आप सभी दर्शको के आशीर्वाद से हूँ ऐसे ही आप लोग अपना प्यार आशीर्वाद बनाये रखे। इस फ़िल्म का निर्माण B4U मोशन पिक्चर के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता संदीप सिंह व निर्देशक अजीत सिंह है।

खेसारीलाल यादव ने अपने बंगले पर सेलिब्रेट किया पीआरओ संजय भूषण पटियाला का बर्थडेप्रयागराज - भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीला...
16/08/2021

खेसारीलाल यादव ने अपने बंगले पर सेलिब्रेट किया पीआरओ संजय भूषण पटियाला का बर्थडे

प्रयागराज - भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव ने मुंबई में पीआरओ संजय भूषण पटियाला का आज बर्थडे अपने बंगले पर मनाया। इस मौके पर उन्‍हें अंग वस्‍त्र और फूल मालाओं से सम्‍मानित किया गया। इसके बाद संजय ने केक काट कर अपना जन्‍मदिन मनाया। इस मौके पर निर्देशक लाल बाबू पंडित भी मौजूद रहे, जिन्‍होंने खेसारीलाल यादव के साथ केक खिला कर संजय भूषण पटियाला को बधाई एंव शुभकामनाएं दी।

आपको बता दें कि सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव, अली खान, प्रिंस राजपूत, गुंजन पंत, दिलीप जोशी समेत कई फिल्‍मी सितारों ने संजय भूषण पटियाला को उनके जन्‍मदिन के मौके पर बधाईयां दी । इसके बाद संजय भूषण पटियाला ने कहा कि मेरे लिए यह दिन बेहद खास रहा है और इसे खास बनाने में मेरे परिवार, दोस्‍तों और चाहने वालों के साथ – साथ भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री के सितारों की दुआएं वजह रही है। इसके लिए मैं सबका शुक्रगुजार हूं।

संजय भूषण पटियाला सक्रिय रूप से भोजपुरी फिल्‍म इंडस्‍ट्री में काम कर ही रहे हैं। साथ ही वे हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, बंगाली समेत कई अन्‍य भाषाओं की फिल्‍मों में प्रचारक की भूमिका सफलतापूर्वक निभा रहे हैं। कोरोना काल में भी उन्‍होंने अपनी भूमिका का निवर्हन बखूबी किया।

रितेश पाण्डेय की फ़िल्म  M.L.A दर्जी का फर्स्ट लुक हुआ आउट प्रयागराज - रितेश पाण्डेय स्टारर और तन्वी मल्टीमीडिया(दीपक शाह...
09/08/2021

रितेश पाण्डेय की फ़िल्म M.L.A दर्जी का फर्स्ट लुक हुआ आउट

प्रयागराज - रितेश पाण्डेय स्टारर और तन्वी मल्टीमीडिया(दीपक शाह) के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म M.L.A दर्जी का आज फर्स्ट लुक आउट किया गया और बहुत जल्द फ़िल्म का ट्रेलर वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के यूट्यूब चैनेल पर रिलीज किया जायेगा जिसकी सूचना शीघ्र ही दी जायेगी।
M.L.A दर्जी एक बेहतरीन और डिफरेंट टाइटल है जो सुनने में ही यूनिक लग रहा है और इस टाइटल पर भोजपुरी सिनेमा में पहली बार फ़िल्म बनी है जिसमे मनोरंजन का एक अलग डोज मिलेगा। फ़िल्म के टाइटल के साथ साथ फ़िल्म का पोस्टर भी यूनिक लग रहा है जिसमें रितेश पाण्डेय मस्तमौला देशी अंदाज में गमछा डाले मस्कुराते हुए नजर आ रहे है और वहीं फिल्म की दो अभिनेत्रियां यूट्यूब गर्ल चाँदनी सिंह व बंगाली बाला मनी भट्टाचार्य आकर्षक लुक में नजर आ रही है जिन्हें देखकर फैमिलियर फील आ रहा है।
गौरतलब है अमूमन फिल्मो के पोस्टर बैकग्राउंड में हीरो हीरोइन को रोमांटिक अंदाज में या डांस करते दिखाया जाता है लेकिन इस पोस्टर में ये सब न दिखाकर साधुओं और मंदिरों को दिखाया गया है इससे यही अंदाजा लगाया जा सकता है ये फ़िल्म हमारी सभ्यता और संस्कृति से जुड़ी हुई है। फ़िल्म के निर्देशक धीरु यादव हमेशा की तरह इस बार भी वो एक शानदार सब्जेक्ट पर रितेश पाण्डेय, चाँदनी सिंह,मनी भट्टाचार्य की तिकड़ी को ला रहे है उम्मीद है आप सभी को इनकी नोक झोंक पसंद आयेगी।
आप सब तो जानते ही है सुरों के बादशाह रितेश पाण्डेय हमेशा नया करते रहते है चाहे गाना हो या फ़िल्म।इस बार भी वो निर्देशक धीरु यादव के निर्देशन में एक नये लुक और नए किरदार में नजर आयेंगे जो आप सभी दर्शको को बेहद पसंद आयेगा। फ़िल्म की इस प्यारी और बेहतरीन कहानी को धीरु यादव ने लिखा है। फ़िल्म का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले हुआ है जिसके निर्माता दीपक शाह जी है और निर्देशक धीरु यादव,ऐसोसियट प्रोड्यूसर प्रणव दास व ऐसोसियट डायरेक्टर मेजर खान फ़िल्म के प्रचारक सोनू यादव (ऐडिफ्लोर) व हिमांशु यादव है। स्क्रीन प्ले और डायलाग तौहीद खान,संगीत शाहिल खान,लिरिक्स संतोष पूरी और शेखर मधुर,छायांकन सत्यप्रकाश,कोरियोग्राफर प्रवीण शेलर और एंथनी,पब्लिसिटी डिजाइनर सागर सिन्हा।
फ़िल्म में मुख्य भूमिका में रितेश पाण्डेय,,मनी भट्टाचार्य, चांदनी सिंह,संजय पाण्डेय,मनोज टाइगर,महेश आचार्य आदि कई कलाकार नजर आएंगे।

भोजपुरी सिनेमा जगत में एक क्रांति ला देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हमेशा ही कुछ नया और अनोखा करती रही है। ...
07/08/2021

भोजपुरी सिनेमा जगत में एक क्रांति ला देने वाली म्यूजिक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस हमेशा ही कुछ नया और अनोखा करती रही है। कंपनी हमेशा से ही नए प्रतिभाशाली कलाकारों को मंच प्रदान करती आई है। इसी कड़ी में अब भोजपुरी इंडस्ट्री की क्यूट गर्ल अदाकार सबा खाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ गई हैं। वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने सबा खान को अपने कई प्रोजेक्ट के लिए साईन किया हैं।

उम्मीद की जाती है कि अब सबा खान केवल वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस म्यूजिक कंपनी के साथ ही फिल्म व एल्बमों की शूटिंग करेगी। वे इस कंपनी से बनने वाली फिल्मों में भी बतौर अभिनेत्री अभिनय करती नजर आ सकती है।

वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस के मालिक रत्नाकर कुमार कहते हैं कि कंपनी प्रारंभ से ही अच्छे कलाकारों को प्रोत्साहित करती है और नए कलाकारों को प्लेटफार्म भी देती है। इसी तरह हमने सबा खान के अंदर के कलाकार को पहचान कर अपनी कंपनी के साथ जोड़ने का फैसला किया है। और उन्होंने भी हमारे साथ काम करने पर सहमति जताई है, जिसके बाद उन्होंने कंपनी के साथ कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।

सबा खान ने कहा कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से जुड़ कर खुद को मैं बहुत ही भाग्यशाली महसूस कर रही हूं क्योंकि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स से कोई बड़ा नाम नहीं है। कंपनी के एमडी रत्नाकर कुमार जी का मैं जितना शुक्रियादा करूँ कम है। थैंक यू रत्नाकर सर।

कंपनी के किन किन प्रोजेक्ट पर सबा खान काम करने वाली है। इस बात का खुलासा अभी नहीं किया गया है। जल्द ही इस बात की जानकारी BB न्यूज द्वारा दी जाएगी।

समर सिंह ने रच दिया इतिहास, 'भतार संघे का का कईलू' को मिले 100 मिलियन व्यूजदेसी स्टार समर सिंह का ब्लॉकबस्टर भोजपुरी विड...
07/08/2021

समर सिंह ने रच दिया इतिहास, 'भतार संघे का का कईलू' को मिले 100 मिलियन व्यूज

देसी स्टार समर सिंह का ब्लॉकबस्टर भोजपुरी विडियो सांग 'भतार संघे का का कईलू' ने यूट्यूब पर रिकॉर्ड क्रिएट कर दिया है। "सारेगामा हम भोजपुरी" पर रिलीज़ हुए समर सिंह के इस गीत को यूटयूब पर 100 मिलियन से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और इसे देखने पसंद करने वालो की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। इस गाने को समर सिंह और शिल्पी राज ने गाया है। उनके इस भोजपुरी गाने को लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। समर सिंह के इस भोजपुरी वीडियो सॉन्ग के संगीतकार एडी आर आनंद हैं, जबकि आलोक यादव ने गीत लिखा है।
वाकई समर सिंह ने अपने इस गीत के माध्यम से एक इतिहास रच दिया है क्योंकि 100 मिलियन का रिकॉर्ड स्थापित करना कोई आसान काम नहीं होता।

समर सिंह ने अपने फैन्स और भोजपुरी दर्शकों का बहुत शुक्रिया अदा किया है और कहा है कि एक बार फिर 100 मिलियन से अधिक व्यूज भतार संगे का का कईलू। बड़े को बड़ा बनाना तो आसान है , लेकिन छोटे को बड़ा बनाना अपने आप में बहुत संघर्ष की बात है ..ऐसे ही अपना प्यार आशीर्वाद अपने समर सिंह और हमारी पूरी टीम पर बनाये रखिये। श्रोताओं और दर्शको के सपोर्ट और प्यार के बिना यह संभव नहीं था कि मेरे इस गीत को इतने ज़्यादा व्यूज मिलते, मै सभी लोगो के स्नेह, प्रेम और विश्वास का आभारी हूं।"
समर सिंह के गाने पर शुभम जैकर और खुशबू गाजीपुरी के डांस ने बवाल मचाया हुआ है।
इसके डीओपी सुनील बाबा, कोरियोग्राफर एमके गुप्ता जॉय, संदीप राज हैं। इसका कांसेप्ट मनोज लाल यादव का है। इस विडिओ के एडिटर पप्पू वर्मा हैं। मेकअप पंकज सोनी का है।

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Prayag Connect posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share