अनोखीखोज Bhojpuri

अनोखीखोज Bhojpuri Follow Me Guys

04/11/2021

आपको और आपके परिवार को हमारे और हमारे परिवार के तरफ से दीपावली की बहुत बहुत शभकामनाएं।🙏❣️🙏
माँ लक्ष्मी आपके हर कष्टों का निवारण करे। 🙏❣️🙏

सबसे अच्छा सिंगर कौन है कमेंट करके बताएंA = Pawan Singh B = Kheshari Lal Yadav
27/10/2021

सबसे अच्छा सिंगर कौन है कमेंट करके बताएं
A = Pawan Singh
B = Kheshari Lal Yadav

13/10/2021


उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला मे कौशाम्बी इन्टरनेशनल  फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हिन्दी बेब। सीरीज "थीफ आफ लब " का  शुभ ...
13/07/2021

उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला मे कौशाम्बी इन्टरनेशनल फिल्म प्रोडक्शन के बैनर तले हिन्दी बेब। सीरीज "थीफ आफ लब " का शुभ मुहुर्त व शूट हुआ कई जिलो से आये अभिनेता /अभिनेत्री आशु सिंह ईरफान अहमद काजल सिंह अमरपाली अनुराधा श्रीवास्तव रमेश मौर्यवंशी राज किशोर दुबे सुभाष गुप्ता अनुज सिंह रवि
निर्देशक - राज गुप्ता
सह निर्देशक विवेक पाल
लेखक -नौशाद खान
मेकअप - नीरज मेकओवर
कैमरामैन -सोनू गुप्ता
प्रोडक्शन हेड रोहित श्रीवास्तव उमेश कसेरा उपस्थित थे सागर कसेरा ने आभार प्रकट किया
सहयोगी राजेश शुक्ला भोला कौशांबी व लोक कलाकलाकार मंच के प्रदेश अध्यक्ष संदीप मिश्रा के प्रेरणा से प्रस्तुत किया गया !जिसमे नगर के कई लोगो ने सराहा ।
और आशु सिंह की यह तीसरी वेब सीरीज है और बहुत जल्द उनकी एक वेब सीरीज रिलीज होने वाली है और अभी कुछ दिन पहले पोस्ट किए थे कि एक भोजपुरी फिल्म क्या यही प्यार है का लोकेशन झारखंड देवघर में फाइनल हो चुका है और उन्होंने बताया की वो जल्द ही वह उस पर भी काम स्टार्ट करेंगे ll


जल्द आ रहा है काजल राघवानी का नया वीडियो सांग, ऑरेंज साड़ी में लगाएंगी ठुमके भोजपुरी सिनेमा की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी...
05/05/2021

जल्द आ रहा है काजल राघवानी का नया वीडियो सांग, ऑरेंज साड़ी में लगाएंगी ठुमके

भोजपुरी सिनेमा की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी के फैन्स के लिए एक गुड न्यूज़ है, दरअसल काजल का एकदम ताजा वीडियो सांग जल्द रिलीज होने वाला है। काजल राघवानी का यह शानदार वीडियो सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल युट्युब चैनल पर रिलीज किया जायेगा। आज ही सोशल मीडिया पर मशहूर म्यूज़िक कंपनी वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी ने एक खूबसूरत तस्वीर साझा की है और उसके कैप्शन में लिखा है "काजल राघवानी का नया सांग जल्द आ रहा है जिसे रवि पंडित ने डायरेक्ट किया है।"
यह वीडियो सांग बेहद भव्य होगा इसका अंदाजा इस तस्वीर से लगाया जा सकता है। इसमें काजल राघवानी ऑरेंज कलर की साड़ी में बेहद ब्यूटिफुल लग रही हैं। इस तस्वीर में वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ओनर रत्नाकर कुमार भी नजर आ रहे हैं वहीं इस वीडियो के डायरेक्टर रवि पंडित भी दिख रहे हैं। लेकिन यह तस्वीर इसलिए खास है क्योंकि यह इस बात का संकेत भी दे रही है कि इस गाने में ढेर सारी डांसर्स लड़कियां नजर आएंगी। पीली और बैगनी कलर की साड़ी पहने यह दर्जनों डांसर्स के बीच काजल राघवानी अपना जादू दिखाने वाली हैं।
इस गाने का नाम क्या होगा और यह कब रिलीज किया जाएगा? जब इस बारे में रत्नाकर कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि थोड़ा इंतजार कीजये, बहुत जल्द आप लोगों को इस सांग के बारे में अपडेट किया जाएगा। फिलहाल मैं इतना कह सकता हूँ कि यह काजल राघवानी का एक स्पेशल और जबरदस्त सांग है जो भोजपुरी दर्शकों की पसन्द को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।"
यह देखना दिलचस्प होगा कि काजल राघवानी, डायरेक्टर रवि पंडित और वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी की हिट तिकड़ी नया सांग लेकर आ रही है जो अवश्य ही यह गाना धमाल मचाएगा।
भोजपुरी की चार्मिंग गर्ल काजल राघवानी इस गीत के द्वारा जबरदस्त धमाका करने को तैयार हैं। इसमें उनका डांस, उनका लुक और उनकी अदाएं दर्शकों के लिए एक सरप्राइज पैकेज होगा।- Anokhikhoj Bhojpuri

भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय और उनकी माँ
04/05/2021

भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय और उनकी माँ

निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू को अपनी तीन फिल्‍मों के लिए निराला फिल्‍म्‍स कंबाइन ने किया साइनभोजपुरी सिनेमा के मशहूर न...
13/01/2021

निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू को अपनी तीन फिल्‍मों के लिए निराला फिल्‍म्‍स कंबाइन ने किया साइन

भोजपुरी सिनेमा के मशहूर निर्देशक राज किशोर प्रसाद राजू के लिए नया साल बेहद शानदार साबित हो रहा है। यही वजह है कि उन्‍हें कई फिल्‍मों के ऑफर लगातार आ रहे हैं। आज ही उन्‍हें निराला फिल्‍म्‍स कंबाइन ने अपनी तीन फिल्‍मों के लिए बतौर निर्देशक साइन किया है। इस फिल्‍म की निर्माता रंजना कुमारी हैं, जिन्‍होंने अपनी फिल्‍मों के लिए राज किशोर प्रसाद राजू को साइन किया है।

रंजना कुमारी ने कहा कि राज किशोर प्रसाद राजू बेहतरीन निर्देशक हैं। उनके साथ काम करने का अनुभव अच्‍छा रहेगा। वे इन दिनों लगातार कई फिल्‍मों में व्‍यस्‍त हैं। फिर भी उन्‍होंने हमारे साथ काम करने की सहमति दी। हमें उम्‍मीद है कि हम एक टीम की तरह अच्‍छी फिलमें दर्शकों के लिए लेकर आयेंगे।

आपको बता दें कि राज किशोर प्रसाद राजू ने अभी हाल ही में सिंहासन, मेरे पापा की शादी में जरूर आना,वंश, हैलो पापा जैसी फिल्‍मों की शूटिंग पूरी कर चुके हैं। ये फिल्‍में जल्‍द ही रिलीज भी होने वाली है।

*नए साल में ड्रीम गर्ल गुंजन पंत पहुंची बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में*भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल गुं...
09/01/2021

*नए साल में ड्रीम गर्ल गुंजन पंत पहुंची बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में*

भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल गुंजन पंत का शेड्यूल लगातार बिजी चल रहा है, मगर इसी बीच गुंजन बाबा विश्वनाथ और काल भैरव के दरबार में नज़र आईं। दरअसल गुंजन नए साल में अपने बिजी शेड्यूल से समय निकाल कर वहां बाबा के आशीर्वाद लेने पहुंची थी। बाबा का आशीर्वाद मिलने के बाद वे बेहद खुश भी नज़र आ रहीं थी।

इसको लेकर गुंजन पंत ने बताया कि मैं लगातार शूट कर रही हूं। न्यू ईयर को शुरुआत और अपना बर्थडे भी मैंने सेट पर ही सेलिब्रेट किया। और आज बाबा विश्वनाथ की नगरी में भी शूटिंग को आई थी, तो समय निकाल कर उनके दर्शन कर आई। दर्शन सफल रहा , जिसके बाद एक सुखद अनुभूति है। साथ ही एनर्जेटिक भी फील कर रही हूं। मैंने बाबा से सबों के कल्याण की कमाना की। बीता साल बेहद कष्टदायक रहा। वे इस समस्या से जरूर हम सबों को निकालेंगे।

आपको बता दें कि गुंजन पंत इन दिनों अपनी कई फ़िल्म प्रोजेक्ट को लेकर लगातार बिजी रह रही हैं। अभी हाल ही में उन्होंने निलाभ तिवारी फिल्‍म्स के बैनर तले B4U मोशन पिक्‍चर्स के एसोसिएशन से बनी फ़िल्म ‘दूल्‍हा ऑन सेल’ की शूटिंग भी पूरी कर ली है। इस फिल्‍म के निर्माता संदीप सिंह और निलाभ तिवारी हैं। जबकि संजय श्रीवास्‍तव निर्देशक हैं।

भोजपुरी फिल्‍म ‘तीन बहुरानियां’ के सेट पर धमाल मचा रहे अमरीश सिंहसाल 2020 में सबसे अधिक फिल्‍मों की शूटिंग करने वाले भोज...
08/01/2021

भोजपुरी फिल्‍म ‘तीन बहुरानियां’ के सेट पर धमाल मचा रहे अमरीश सिंह

साल 2020 में सबसे अधिक फिल्‍मों की शूटिंग करने वाले भोजपुरी अभिनेता अमरीश सिंह के लिए साल 2021 का आगाज भी शानदार है। वे इन दिनों निर्देशक रंजीत सिंह की फिल्‍म ‘तीन बहुरानियां’ की शूटिंग महादेव की नगरी बनारस में कर रहे हैं, जहां सेट पर अपना अदाकारी से खूब धमाल मचा रहे हैं। अमरीश, रंजीत सिंह के साथ पहली बार काम कर रहे हैं। लेकिन अमरीश सिंह ने बताया कि रंजीत सिंह के साथ काम करने में बहुत मजा आ रहा है। लग नहीं रहा है कि हम पहली बार फिल्‍म को शूट कर रहे हैं। फिल्‍म बेहतरीन है।

उन्‍होंने बताया कि फिल्‍म ‘तीन बहुरानियां’ एक सामाजिक फिल्‍म है। इसमें तीन – तीन खूबसूरत अदाकारा तीन हीरो के साथ नजर आयेंगे। अभी हम महादेव की नगरी में बनारस में इतनी ठंड के बावजूद भी शूटिंग को इंजॉय कर रहे हैं। उम्‍मीद है फिल्‍म भी अच्‍छी बनेगी और दर्शकों को खूब पसंद भी आयेगी। अमरीश ने कहा कि बाबा की नगरी में शूट करने का अलग ही आनंद है। यहां के लोग भी काफी सपोर्टिव है।

आपको बता दें कि अमरीश ने अभी हाल ही में निर्देशक विष्‍णु शंकर बेलु की फिल्‍म जय मां विंध्‍यवासिनी की शूटिंग प्रयागराज में पूरी की है। इसके अलावा भी वे इन दिनों कई प्रोजेक्‍ट पर काम कर रहे हैं और कई प्रोजेक्‍ट लाइन में हैं।

खेसारीलाल यादव और संजय भूषण को मिला दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को आज ...
01/01/2021

खेसारीलाल यादव और संजय भूषण को मिला दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020

भोजपुरी सुपर स्‍टार खेसारीलाल यादव को आज मुंबई में आयोजित दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स 2020 (DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS 2020) में दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड से सम्‍मानित किया गया। उन्हें यह अवार्ड भोजपुरी फिल्‍मों में उनके योगदान के लिए दिया गया। उनके साथ पीआरओ संजय भूषण पटियाला को भी यह अवार्ड दिया गया। शान टी फोस्‍टर कल्याण जी जाना द्वारा दादासाहेब फाल्के आइकन अवार्ड्स फिल्म्स - DPIAF के लिए यह लगातार दूसरा सफल वर्ष रहा। इसमें भारतीय फिल्‍म और टीवी इंडस्‍ट्री के कलाकारों को सम्‍मानित किया गया।

इससे पहले दादासाहब फाल्‍के आइकन अवार्ड फिल्‍म्‍स (DPIAF) - 2020 का उद्घाटन महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगत सिंह कोश्यारी ने किया था, जबकि इसके पोस्टर MNS चीफ मिस्टर राज ठाकरे द्वारा लॉन्च किया गया। अवार्ड पाने के बाद खेसारीलाल यादव ने अवार्ड शो के आयोजक कल्‍याण जी जाना का आभार व्‍यक्‍त किया और कहा कि उनके द्वारा जारी यह अवार्ड शो सही मायनों में कलाकारों के लिए सम्‍मानजनक है। मैं यह अवार्ड पाकर उत्‍साहित और खुश हूं। ये अवार्ड ऐसा है कि इसका मिलना ही हमें गौरवान्वित महसूस कराता है। यह अवार्ड मिलना बड़ी बात है। कलाकारों के लिए यह मायने रखता है।


आपको बता दें कि खेसारीलाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय सुपर स्‍टार हैं। बात अगर बड़े पर्दे की हो या फिर स्‍टेज शोज की, हर जगह उनकी डिमांड खूब रहती है। बीते साल कोविड की वज‍ह से उनकी कम फिल्‍में पर्दे पर देखने को मिली, लेकिन उन्‍होंने अपने गानों से अपने ऑडियंस का खूब मनोरंजन किया तो कोविड को लेकर अपने स्‍तर से लोगों को जागरूक भी किया। वहीं, पीआरओ संजय भूषण पटियाला को अवार्ड उनके उत्तम कार्यों के लिए दिया गया। वे भोजपुरी ही नहीं, मराठी, पंजाबी से लेकर बॉलीवुड की फिल्‍मों का भी सफल पीआर करते रहे हैं।

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव व आयशा कश्यप का ये गाना रिलीज के साथ हुआ वायरलखेसारीलाल यादव और आयशा कश्यप का गाना ‘धमाका होई आ...
28/12/2020

सुपरस्टार खेसारीलाल यादव व आयशा कश्यप का ये गाना रिलीज के साथ हुआ वायरल

खेसारीलाल यादव और आयशा कश्यप का गाना ‘धमाका होई आरा में’ हुआ वायरल

लंदन से इंडिया वापस आने के बाद भोजपुरी के लोकप्रिय गायक और सुपर स्टार खेसारीलाल यादव पूरे फॉर्म में नज़र आ रहे हैं. तभी जब उनका गाना ‘धमाका होई आरा में’ रिलीज हुआ, तो महज कुछ ही घंटों में वायरल हो गया और व्यूज लाखों में जा पहुंची. खेसारी और आयशा का न्यू इयर यह गाना सारेगामा हम भोजपुरी के यू टियूब पर रिलीज हुआ है. गाने को अब तक 555,437 लोग देख चुके हैं.

लिंक : https://youtu.be/XJjsDujtc0I

गाना ‘धमाका होई आरा में’ को लेकर खेसारीलाल यादव भी बेहद खुश हैं. उन्होंने कहा कि पूरा साल को हम सब लोग याद नहीं करना चाहेंगे. लेकिन ऐसी कामना करते हैं कि नया साल 2021 खुशियों भरा हो. यही वजह है कि हमने ये मस्ती भरा गाना बनाया है, जिसे आप सबों का दिल खोलकर प्यार मिल रहा है. इसके लिए मैं आप सबों को दिल से प्रणाम करता हूँ.

वहीं, गाने में खेसारीलाल यादव के साथ पहली बार नजर आ रहीं आयशा कश्यप उस कहा कि गाना ‘धमाका होई आरा में’ बहुत अच्छा है. इसको हमने रात में शूट किया है. न्यू इयर का सबसे धमाकेदार भोजपुरी गाना है यह. इसके संगीतकार साजन, श्याम देहाती, आज़ाद जी हैं. हमने बहुत मेहनत किया. लंदन हो या इंडिया, खेसारीलाल यादव हर अंदाज में फिट हैं. इसकी शूटिंग में हमें खूब मजा आया. खेसारीलाल यादव के साथ काम करने का अनुभव शानदार रहा. मैं अपने दर्शकों से अपील करूंगी कि वे हमारे गाने को जरुर देखें. यह सब जानकारी खेसारी लाल यादव के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दी .

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when अनोखीखोज Bhojpuri posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category