karauli Dham Darbar

karauli Dham Darbar Hello my dear!Information video of Karauli Dham Darbar to you!And you will get a lot more information

12/02/2025

माघ माह की पूर्णिमा 12 फरवरी 2025 को दरबार ने एक शक्ति खोली खोली तो पहले से ही थी आज सक्रिय हुई
#करौलीधामदरबार

23/11/2024
20/11/2024

इस वीडियो में गुरुदेव ने शमशान का अद्भुत वर्णन किया है गुरुदेव ने बताएं कि इस धरती पर सबसे पवित्र स्थान शमशान ही है।

19/11/2024
18/11/2024

14 15 और 16 दिसंबर 2024 को कनखल (भोलेनाथ की ससुराल) हरिद्वार में पूर्णिमा का कार्यक्रम होगा।

इस वीडियो में गुरुदेव ने बताया है कि 14 15 और 16 दिसंबर को कनखल में पूर्णिमा का कार्यक्रम होगा और सभी भक्तों को दीक्षा वहीं पर मिलेगा कनखल का अर्थ होता है भोलेनाथ की ससुराल जहां पर दक्षेश्वर महादेव प्रतिष्ठित है इस कार्यक्रम में बहुत से साधु संतों की आवा आगमन होगा और इसमें जितने भी तंत्र दीक्षा के साधन है एक से लेकर 6 लेवल तक के सभी भक्तों को गुरुदेव इनमें से ऐसे 100 लोगों को चुनेगे और उन्हें दसवा लेवल पर ले जाएंगे इस वीडियो में अद्भुत जानकारी है
#करौलीधामदरबार

17/11/2024
08/11/2024

इस वीडियो में गुरुदेव ने बताया है कि 14 15 और 16 दिसंबर को हरिद्वार आश्रम में जो सम्मेलन होने जा रहा है उसमें तंत्र दीक्षा से ऐसे 100 लोगों को चुने जाएंगे जो उन्हें तंत्र के दसवे लेवल में उन्हें खड़ा किए जाएंगे और उन्हें ध्यान की गहराइयों में ले जाया जाएगा उनके साथ अलग बैठा जाएगा उनके साथ एक बहुत ही सुंदर योग होगा और उनकी स्वयं की शक्तियां जागृत की जाएगी

31/10/2024

karauli Sarkar-दीपावली के शुभ अवसर पर खुली नई शक्ति दरबार ने स्वर्ण महालक्ष्मी कुबेर के खोल दिए भंडार।

24/10/2024

इस वीडियो में छठे और सातवें लेवल के तंत्र दीक्षित भक्तों के लिए आवश्यक जानकारी है जिन भक्तों को लाल कपड़े में यंत्र दिया गया था उनका क्या करना है उसकी जानकारी इस वीडियो में है इन भक्तों के पास मंत्र नहीं है अब उनको ध्यान साधना है ध्यान ही मंत्र है प्रतिदिन कम से कम आधा घंटा ध्यान करना है ध्यान साधना के लिए दरबार ने संगीत बनाए हुए हैं उन सब को ग्रुप में दिए जा चुके हैं

24/10/2024

इस वीडियो में गुरुदेव ने भूत भविष्य और वर्तमान का अद्भुत वर्णन किया है भूतकाल में केवल पीड़ा है भूतकाल को सोच-सोच कर अंदर केवल पीड़ा उत्पन्न होता है और भविष्य में चिंता है अगर भविष्य के बारे में ज्यादा सोचे तो चिंता उत्पन्न होता है चिंता करने से भी कुछ नहीं होता और भूतकाल में सोचने से भी कुछ नहीं होता बच्चा वर्तमान जब हम वर्तमान में रहते हैं तो वर्तमान में ही सुख होता है सुख केवल वर्तमान में होता है आदमी खराब नहीं होता है उसकी स्मृतियां गंदी होती हैं और दरबार गंदी स्मृतियों को नोच कर बाहर फेंक देता है और आदमी बाहर निकल आता है अद्भुत जानकारी इस वीडियो में है
#करौलीधामदरबार

21/10/2024
20/10/2024

इस वीडियो में गुरुदेव ने एक घोषणा की है कि हरिद्वार में एक स्थान है रायवाला इस पतित पावनी गंगा मां के तट पर ऋषिकेश की और जैसे ही आगे चलेंगे और जब मोतीचूर नदी पार करेंगे तब एक राय वाला प्रसिद्ध स्थान आता है पौराणिक काल में यहां पर तंत्र का गढ़ था पूरा सुनसान था चारों तरफ गंगा मां थी रायवाला तंत्र में पारंगत क्षेत्र था दाएं बाएं तो जंगल हैं रोड पर कुछ बसे हैं इसी में आपका एक मठ है मिश्री मठ यह जो मठ है यह आपके लिए हैं जो तंत्र के दीक्षा में आगे बढ़ रहे हैं यहां पर साधना के नित्य प्रतिदिन का कार्यक्रम चला करेंगे दरबार की पुस्तिका प्रकाशित होगी ज्ञानसत्ता जिसमें दरबार के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी रहेगी
#करौलीधामदरबार

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when karauli Dham Darbar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to karauli Dham Darbar:

Share