Shreya Lekhika

Shreya Lekhika शौहरत के लिए बिक जाऊँ इतनी सस्ती जान नहीं हूँ
और हर कोई मुझे समझ ले इतनी भी आसान नहीं हूँ

©श्रेया The page is about,poems, gazals, muktak and lot more...

08/10/2025

 #जयमाँकाली ..   #नवरात्रि_7th_day
29/09/2025

#जयमाँकाली ..

#नवरात्रि_7th_day

20/09/2025

अद्भुत आवाज़ के धनी आदरणीय Kumar_Mishra sir, बहुत बहुत धन्यवाद सर, 🙏 मेरी कलम को आपकी आवाज ने जीवंत कर दिया।, बेहद शुक्रिया सादर 🙏 😊

आँखें कभी तो
पूरा फ़साना होती है
और कभी
एक माचिस की डिब्बी में
बंद ज़िंदगी
वो जो हर रोज़
कई तूफ़ान लिए चलती है
ढूंढती है किसी अपने को
जो कह सके “मैं हूं न”
कभी झिलमिलाती है खुशियों से
और कभी उफन जाती है
समंदर की लहरों सी
आँखें जो कई ख्वाबों को
बनाती है दिल की पेंसिल से
और फिर ख़ुद ही मिटा देती है
हकीकत का रबर लेकर
आँखें होती है कभी उस
काले बादल जैसी
जो घुमड़ता तो है
पर बरसता नहीं
पर अंदर बहुत सारा
बह रहा होता है
शोर करता हुआ
कलमलाता हुआ
और एक दिन
भीष्म ऊष्मा से
फूट पड़ता है
तब या तो प्रलय हो जाती है
और खत्म कर देती है सब कुछ
या रिस्ता है
धीरे धीरे बूँद बूँद
नस नस में
और धुआँ धुआँ सा
घुटने लगता है
अंदर ही अंदर
क्योंकि जगह
नहीं मिलती उसे
कहीं फूटने की
बिखरने की
बरसने की
तो उन बूंदों को
वो कभी दिल में रख कर
रक्तचाप बना लेता है
और कभी दिमाग में रख कर
माइग्रेन
कभी थायराइड तो कभी
डायबिटीज़ की शक्ल ले
वो घूमता रहता है अंग अंग में
उसे डर जो लगता है
फटने से
कहीं ख़त्म न कर दे
वो सब कुछ
इसलिए काट देता है
पूरी ज़िंदगी वो यूंही
आँखों से झांकता हुआ
चुप चाप !!

Shreyaa Vaishnav

अजीब लोग.....
11/09/2025

अजीब लोग.....

"हवाएं"            Shreyaa Vaishnav
08/09/2025

"हवाएं"

Shreyaa Vaishnav

28/08/2025

 #औरत
25/08/2025

#औरत

23/08/2025

                #
21/08/2025

#

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Shreya Lekhika posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share