23/08/2022
श्रावस्ती, 18 अगस्त: हाल ही में राजस्थान के जालोर में एक शिक्षक ने 9 साल के दलित छात्र को इतना पीटा की उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आरोप है कि मासूम ने स्कूल की पानी की मटकी को छू दिया था। जिसके बाद उसे टीचर ने बुरी तरह से पीटा गया, जिसने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस दिल दहला देने वाले मामले के कुछ दिनों बाद अब उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही बर्बरता सामने आई है। यहां फीस को लेकर एक शिक्षक ने मासूम को मार डाला।
यूपी के श्रावस्ती में एक शिक्षक हैवान बन गया और कक्षा 3 में पढ़ने वाले छात्र की इतनी बेरहमी से पिटाई कि की उसकी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक के बड़े भाई का आरोप है कि टीचर ने स्कूल फीस को लेकर उसकी पिटाई की थी। मृतक छात्र के भाई ने कहा कि मेरे भाई को उसके शिक्षक ने स्कूल की फीस (250 रुपये प्रति माह) की वजह से पीटा था।
मृतक छात्र के भाई राजेश विश्वकर्मा ने बताया कि मैंने उसकी ऑनलाइन फीस दी थी, लेकिन मास्टर को पता नहीं चला और मेरे भाई को बेरहमी से पीटा। शिक्षक की पिटाई से उसका हाथ टूट गया और आंतरिक रक्तस्राव हुआ...उसने उसे मार डाला
वहीं इस घटना पर श्रावस्ती एसपी अरविंद के मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरसिया थाना क्षेत्र के अपने गांव के पास के एक स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 3 के 13 वर्षीय छात्र की 17 अगस्त को बहराइच के अस्पताल में मौत हो गई थी। उसके चाचा की शिकायत में कहा गया है कि 8 अगस्त को उसके स्कूल के शिक्षक ने उसे पीटा था। मामला दर्ज किया गया, जांच जारी है।