
22/09/2025
ये है यूट्यूबर Mani Meraj आज कल Love जिहाद में फंसे हुए है और आरोप लगाने वाली उनके ही साथ काम करने वाली लड़की Vanu D Great है जिसका कहना है कि Mani Meraj ने उसका शोषण किया उसके साथ शादी की और अब छोड़ दिया खैर कोई नहीं हम उस मुद्दे पर तोड़ी देर में आयेंगे लेकिन अभी हम इस इंटव्यू वाला फोटो को लेकर बात करने वाले क्योंकि इसे देख कर हंसी आ रही है कि इतना मीडिया का भीड़ हैं कि Mani Meraj का न तो गला खाली है और ना ही उसका हाथ हर जगह mic लगा के रखे है गले में तो ऐसा लग रहा जैसे माला पहना हुआ हैं ये सब देखकर मुझे तो हंसी आ रही है आप क्या कहेंगे इसपर ...
अब तोड़ा बात कर लेते है कंट्रोवर्सी पर – मनी मेराज और वानु द ग्रेट लंबे समय से एक साथ कम कर रहे थे लेकिन ये अचानक वानु द ग्रेट ने मानी मेराज को बोला है लव जिहाद किया है शादी कर के छोड़ रहा है मेरा शोषण किया लेकिन वही मनी मेराज इन सब आरोपों को खारिज कर रहा है | इन सब में वानु द ग्रेट ट्रॉल भी हो रही है क्योंकि सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि वानु को पहले ही समझाया गया था तब ये बोल रही थी तुम लोग गलत हो हिन्दू मुस्लिम कर रहे हो उस टाइम पर मनी मेराज को अच्छा बता रही थी और हमदर्द बोल रही थी और अभी एकदम से अलग | यही कहानी इनकी आप क्या कुछ जानते है कौन सही कौन गलत है ? आप अपना राय भी दीजिए