Sarita Saha ke dil se

Sarita Saha ke dil se video creater

31/01/2025

में ये I'd पेज छोड़ रही हु किसी को चाहिए हो चलाने को तो ले ले फ्री कोई पैसा नहीं

लेकिन जिसको भी चाहिए उसको अपना आधार कार्ड देना होगा और पूरा रियल एड्रेस

इस पेज पर मेरी मोबाइल की ईमेल ऐड है मोबाइल नो ऐड है सब

सो इसलिए सिर्फ अपनी सुरक्षा और सेफ्टी की लिए उस का आधार कार्ड ओर ऐड्रेस लुंगी

में अब टाइम नहीं दे पा रही तबियत ठीक नहीं रहती सभी दोस्तों को बहुत मिस करती हु

05/12/2024

दोस्तो जब मन उदास हो जिंदगी से तब क्या करना चाहिए?

ख़्वाब बचपना खा जाती हैं जिम्मेदारियाँ जवानी.और जो बच जाये इन सब से आख़िर में उसे बिमारियाँ खा जाती हैं
27/11/2024

ख़्वाब बचपना खा जाती हैं

जिम्मेदारियाँ जवानी.

और जो बच जाये इन सब से आख़िर में उसे बिमारियाँ खा जाती हैं

धैर्य रखो निराश मत होना कभी,क्योंकि, तुम्हें जिसने लिखा है वो, ब्रह्मांड का सबसे बड़ा लेखक है
27/11/2024

धैर्य रखो निराश मत होना कभी,

क्योंकि, तुम्हें जिसने लिखा है

वो, ब्रह्मांड का सबसे बड़ा लेखक है

बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन क्योंकि यही वो ज़गह है जहाँ हमारी मुलाकात हमसे होती है    Gavendra Singh
18/11/2024

बहुत जरूरी है जिंदगी में थोड़ा खालीपन क्योंकि

यही वो ज़गह है जहाँ हमारी मुलाकात हमसे होती है

Gavendra Singh

किसने कहा कि खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं,आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं 🌄🌞☕
18/11/2024

किसने कहा कि खुशियाँ बांटने से बढ़ती हैं,

आजकल खुशियाँ बांट दो तो दुश्मन बढ़ जाते हैं

🌄🌞☕

में वहाँ बैठ जाती हूँ जहाँ वक़्त बिठाता है,में किसी सीट पर रुमाल नहीं रखती
17/11/2024

में वहाँ बैठ जाती हूँ जहाँ वक़्त बिठाता है,

में किसी सीट पर रुमाल नहीं रखती

दो जहां के बीच फर्क सिर्फ एक साँस का हैचल रही तो यहाँ, रुक गई तो वहाँ ।
17/11/2024

दो जहां के बीच फर्क सिर्फ एक साँस का है

चल रही तो यहाँ,

रुक गई तो वहाँ ।

क़यामत तक धरने पर बैठ ऐ क़िस्मत, मैं कोशिशों से कभी इस्तीफ़ा नहीं दूँगी 🌄☕🌞
17/11/2024

क़यामत तक धरने पर बैठ ऐ क़िस्मत,

मैं कोशिशों से कभी इस्तीफ़ा नहीं दूँगी

🌄☕🌞

ये कलयुग है जनाब यहां लोग दूसरे की तकलीफ को कर्मों की सजा मानते हैं और खुद की तकलीफ को परीक्षा.
17/11/2024

ये कलयुग है जनाब

यहां लोग दूसरे की तकलीफ को कर्मों की सजा मानते हैं

और खुद की तकलीफ को परीक्षा.

जिंदगी पसंद के गीतों का रिकॉर्डर नहीं है,जिंदगी रेडियो है, उसमें जो भी आए उसका आनन्द लें☕🌄🌞❤️
16/11/2024

जिंदगी पसंद के गीतों का रिकॉर्डर नहीं है,

जिंदगी रेडियो है, उसमें जो भी आए उसका आनन्द लें
☕🌄🌞❤️

कभी जिंदगी में खुशियां मिले तो चख लेना मिठाई समझकर, और गम मिले तो उसे खा लेना दवाई समझकर
16/11/2024

कभी जिंदगी में खुशियां मिले तो चख लेना मिठाई समझकर,

और गम मिले तो उसे खा लेना दवाई समझकर

Address

Mumbai

Opening Hours

Monday 9am - 5pm
Tuesday 9am - 5pm
Wednesday 9am - 5pm
Thursday 9am - 5pm
Friday 9am - 5pm
Saturday 9am - 5pm

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Sarita Saha ke dil se posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share