16/10/2025
जिस घर में तीन-चार IAS/IPS हों, जिसका फूफा खुद पूर्व DGP पंजाब रहा हो, और जब एक ADGP रैंक के अधिकारी की लाश 8 दिन से मोर्चरी में पड़ी हो और पोस्टमॉर्टम तक न हुआ हो और उसकी पत्नी जो स्वयं वरिष्ठ IAS हैं तब भी उनकी आवाज़ नहीं सुनी जा रही है, तो आप किस भ्रम में जी रहे हो कि हम उस नेता जी के खास लोग हैं?
देश में कुछ नेताओं के चापलूस और अंधभक्त सोचते हैं कि नेता जी के साथ एक फोटो खिंचवा लेने भर से वे खास बन जाएंगे। मगर सरकार के साथ खड़े होने से पहले समाज के साथ खड़े होकर देखिए, असली पहचान वहीं बनती है और खास होने का भ्रम टूट जाएगा।