
10/07/2025
🛑 महाराष्ट्र: शाहापुर के एक स्कूल में 125 छात्राओं के साथ अमानवीय व्यवहार.
रतनबाई दमानी स्कूल, शाहापुर में मासिक धर्म की जांच के नाम पर 6वीं से 10वीं की करीब 125 छात्राओं के कपड़े उतरवाए गए।
शौचालय में खून के धब्बे मिलने के बाद प्रिंसिपल और स्कूल स्टाफ ने सभी छात्राओं की तलाशी ली — न सिर्फ कपड़े उतरवाए, बल्कि फिंगरप्रिंट लिए गए और दीवार पर लगे धब्बों की तस्वीरें प्रोजेक्टर पर दिखाईं गईं।
बच्चियों ने घर पहुंचकर रोते हुए बात बताई, जिसके बाद गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल में हंगामा किया और पुलिस थाने में धरना दिया।
📌 प्रिंसिपल समेत 8 लोगों पर POCSO एक्ट में केस दर्ज
📌 घटना से छात्राओं के मानसिक स्वास्थ्य पर असर
📌 प्रिंसिपल को बर्खास्त करने का आदेश जारी
क्या यही है हमारा शिक्षा तंत्र? क्या बच्चियां स्कूल में भी सुरक्षित नहीं?