"आईसक्रीम समाचार" भारतीय आईसक्रीम उद्योग का पहला हिंदी मासिक समाचार पत्र है और मुंबई से प्रकाशित होता है।
"आईसक्रीम समाचार" भारतीय आईसक्रीम उद्योग का पहला हिंदी मासिक समाचार पत्र है और मुंबई से प्रकाशित होता है। भारतीय आईसक्रीम उद्योग से जुड़े लोगों के बीच एक सर्वे में यह तथ्य निकल कर सामने आया कि आईसक्रीम उद्योग से संबंधित नये अनुसंधानों और आविष्कारों की तकनीकी जानकारी आसान भाषा में लोगों तक पहुंचाने के लिए समाचार पत्र / पत्रिका का प्रकाशन होना चाहिए, जिससे आईसक्रीम निर्माताओं और उद्योग से जुड़े अन्य लोगों के बीच संवाद हीनता को कम किया जा सके।इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए जील पब्लिकेशंस द्वारा मार्च २०१९ में आईसक्रीम समाचार का पहला संस्करण दिल्ली में आयोजित आहार एग्जीबिशन में लॉन्च हुआ जहां आईसक्रीम उद्योग से जुड़े लोगों इस प्रयास को खूब सराहा और १००० से अधिक लोगों ने इसकी सदस्यता ग्रहण की।आज पूरे देश में आईसक्रीम समाचार के सदस्यों की संख्या हजारों में है। इसके अलावा आईसक्रीम समाचार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फ़ेसबुक और यू ट्यूब पर भी उपलब्ध है इन पर भी हजारों की संख्या में लोग जुड़े हुए है और रोज़ाना सैकड़ों की संख्या में लोग लगातार जुड़ रहे है।ज्यादा जानकारी के लिए आप भी आईसक्रीम समाचार के फेसबुक और यू ट्यूब चैनल से जुड़िए । हमें आपके सुझावों का इंतेज़ार रहेगा। धन्यवाद ।
About Ice cream Samachar :
"Ice Cream Samachar" is a monthly newspaper for Ice Cream and frozen desserts professional. it is specifically focus on innovations in Ice Cream & frozen dessert research, technology and new market trends. It provides unique opportunities to learn from experts on food safety, labeling and regulations which affect the industry.