Bhagwat Singh Balot

Bhagwat Singh Balot Youth President of Mumbai

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।रामनवमी की हार्...
29/03/2023

निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
रामनवमी की हार्दिक शुभकामनाएं।🚩

आपको एवं आपके परिवार को हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏।।जय श्री राम।।🚩
22/03/2023

आपको एवं आपके परिवार को हिंदू नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
।।जय श्री राम।।🚩

राजपुत एवं सनातन हिंदू समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है ॥ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्...
14/03/2023

राजपुत एवं सनातन हिंदू समाज को एक अपूरणीय क्षति हुई है जिसकी भरपाई असंभव है ॥
ईश्वर पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे ।
शत शत नमन 🙏 ॐ शांति शांति 🙏

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,आपको और आपके पूरे परिवार को,हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएंHappy holi...
06/03/2023

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों भरी उमंगो भरी शुभकामनाएं
Happy holi 2023

आपके बुरे वक्त में सबसे पहले मतलबी लोग आपका साथ छोड़कर भाग जाएंगें। यह जीवन की एक कड़वी सच्‍चाई है।याद रखें सभी भले ही व...
03/03/2023

आपके बुरे वक्त में सबसे पहले मतलबी लोग आपका साथ छोड़कर भाग जाएंगें। यह जीवन की एक कड़वी सच्‍चाई है।याद रखें सभी भले ही वक्त बुरा है पर जरूर बदलेगा।
श्री राजपुत करणी सेना इन्ही से हैं और हमेशा इन्ही से रहेगी और एक बात पद तो लेलोगे पर इनकी तरह काम करने का जज़बा और हिम्मत कहा से लाओगे ॥🙏🏻🚩

02/03/2023

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना ही रहेंगे दूसरा कोई स्वीकार नहीं जिसमें जज्बा हो जो समाज के लिए मरने का रक्त की अंतिम बूंद तक लड़े वही हमारा अध्यक्ष हो सकता है महिपाल सिंह मकराना राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजपूत करणी सेMahipal Singh Makranaakrana

जय भवानी🙏🏻जय शिवराय🚩
18/02/2023

जय भवानी🙏🏻
जय शिवराय🚩

सारा जहां है जिसकी शरण में,नमन है उन शिव जी के चरण में,बने उन शिवजी के चरणों की धूल,आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।है...
17/02/2023

सारा जहां है जिसकी शरण में,
नमन है उन शिव जी के चरण में,
बने उन शिवजी के चरणों की धूल,
आओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूल।
हैप्पी महाशिवरात्रि 2023🔱❤️

08/02/2023

बुरी तरह घायल राहुल सिंह भी रुबन हॉस्पिटल में चल बसे।
ॐ शांति🙏💐

#राजपूत_नरसंहार_छपरा

05/02/2023

छपरा (बिहार) में हुई घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है। इस तरह के अमानवीय कृत्यों के विरुद्ध सख़्ती से एवं त्वरित कार्यवाही होनी चाहिए।

Nitish Kumar से आग्रह है कि इस पर उचित संज्ञान लेवें।

#राजपूत_नरसंहार_छपरा

जय श्री राम 🙏🏻🚩अयोध्या श्री राम मंदिर शालिग्राम में प्रभु श्री राम.. आ गए अयोध्या धाम 🚩
03/02/2023

जय श्री राम 🙏🏻🚩

अयोध्या श्री राम मंदिर शालिग्राम में प्रभु श्री राम.. आ गए अयोध्या धाम 🚩

मोदी सरकार ने बजट 2023 में अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 38% कटौती की है. अल्पसंख्यक मंत्रालय2023-24 वित्त वर्ष - 3097....
02/02/2023

मोदी सरकार ने बजट 2023 में अल्पसंख्यक मंत्रालय के बजट में 38% कटौती की है.

अल्पसंख्यक मंत्रालय
2023-24 वित्त वर्ष - 3097.60 करोड़ रुपये
2022-23 वित्त वर्ष - 5020.50 करोड़ रुपये

Address

Mumbai

Telephone

+918291570732

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhagwat Singh Balot posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bhagwat Singh Balot:

Share