Bahujan Vichar

Bahujan Vichar Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bahujan Vichar, Digital creator, Mumbai.
(2)

* तर्कशील विचार
* राजनीतिक विचार
* वैज्ञानिक दृष्टिकोण के विचार
* धार्मिक अंधविश्वास, जातिगत भेदभाव के खिलाफ आवाज * उद्देश्य, शिक्षा, समानता, न्याय, बंधुत्व को स्थापित करना है।👇
https://youtube.com/.vicharr

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.
11/10/2025

The Ancient 4,500-Year-Old Tunic at the Egyptian Museum.

"मनुस्मृति दुनियाँ का सबसे घटिया ग्रंथ है। इसके प्रावधान 90% लोगों को 10% का गुलाम बनाते हैं। मानवता के माथे पर कलंक है"...
11/10/2025

"मनुस्मृति दुनियाँ का सबसे घटिया ग्रंथ है। इसके प्रावधान 90% लोगों को 10% का गुलाम बनाते हैं। मानवता के माथे पर कलंक है"

#बहुजन

हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्...
11/10/2025

हरियाणा राज्य में आईजी रैंक के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी वाई. पूरन कुमार, द्वारा जातिवादी शोषण व प्रताड़ना के कारण की गयी आत्महत्या की घटना ने पूरे देश दलित व बहुजन समाज को झकझोर कर रख दिया है।

क्योंकि धन व पद पा लेने के बाद भी जातिवाद उनका पीछा नहीं छोड़ता है और हर स्तर पर जातिवादी शोषण, अत्याचार व उत्पीड़न लगातार जारी रहता है, जिसकी ताज़ा मिसाल हरियाणा की वर्तमान घटना है।

- बहन कु. मायावती, बसपा प्रमुख

CJI पर जूता उछालने वाला कह रहा वो दोबारा ऐसा कर सकता है क्या ये भारत के मुख्य न्यायाधीश को खुली धमकी नहीं है?
11/10/2025

CJI पर जूता उछालने वाला कह रहा वो दोबारा ऐसा कर सकता है क्या ये भारत के मुख्य न्यायाधीश को खुली धमकी नहीं है?

सुदामा भले ही ग़रीब था भीख मांगकर खाता था लेकिन उसके साथ कभी जातिवाद नहीं हुआ उसके साथ कभी जाति आधारित भेदभाव अत्याचार न...
11/10/2025

सुदामा भले ही ग़रीब था भीख मांगकर खाता था लेकिन उसके साथ कभी जातिवाद नहीं हुआ उसके साथ कभी जाति आधारित भेदभाव अत्याचार नहीं हुआ, लेकिन एक दलित IPS भी है तो उसे जातिवाद का शिकार होना पड़ा अंततः उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए, मनुपुत्रो के रग रग में जातिवाद भरा पड़ा है, हर जगह जाति हिंसा करते हैं, देश को इन्होंने खोखला कर दिया।

- रवि परमार


देश की आज़ादी के बाद शायद किसी IPSअधिकारी को दलित होने की इतनी बड़ी सज़ामिली होगी की उसने मौत को गले लगा लिया।पूरण कुमार...
10/10/2025

देश की आज़ादी के बाद शायद किसी IPS
अधिकारी को दलित होने की इतनी बड़ी सज़ा
मिली होगी की उसने मौत को गले लगा लिया।
पूरण कुमार ने सबसे गुहार लगाई
लेकिन किसी ने नहीं सुना।

ये है भाजपा और मोदी का नया भारत।
जहाँ एक IPS अधिकारी को जिसकी
पत्नी भी IAS है जातिसूचक गालियाँ दी जाती हैं।
हर दिन अपमानित किया जाता है।

- संजय सिंह, AAP नेता


आज BSP की रैली में बूढ़े बाबा को जमीन पर बैठकर गुड़-रोटी खाता हुआ फोटो देखकर आंख भर आई।आज चंद अक्षर पढ़कर समाज के लड़के ...
09/10/2025

आज BSP की रैली में बूढ़े बाबा को जमीन पर बैठकर गुड़-रोटी खाता हुआ फोटो देखकर आंख भर आई।

आज चंद अक्षर पढ़कर समाज के लड़के बसपा के खिलाफ बतियाते हैं। काश वे कभी अपने बाप-दादा से बहन जी का संघर्ष पूछे होते। बसपा ने हमारे पुरखों को जो स्वाभिमान दिया है, हम उसके कर्जदार हैं, ऋणी हैं।

- सूरज कुमार बौद्ध

कितनी भी ऊँचाइयों पर पहुँच जाने के बाद ये मत समझाने की भूल मत कर बैठना की जो रुतबा, पैसा, पद, गरीमा, सम्मान तुम्हें मिल ...
09/10/2025

कितनी भी ऊँचाइयों पर पहुँच जाने के बाद ये मत समझाने की भूल मत कर बैठना की जो रुतबा, पैसा, पद, गरीमा, सम्मान तुम्हें मिल रहाँ है, वो सब तुम्हारी मेहनत या काबिलियत के कारण है, ये हज़ारों सालों के संघर्षों का नतीजा है, जिस संघर्ष को बुद्ध से लेकर फूलें, साहू, अम्बेडकर ने किया, मैंने सिर्फ इसे आगे बढ़ाया, ताकि मेरे हाथी जैसे बड़े समाज को उसकी ताकत का अंदाज़ा हो सके, सदा अपनी जड़ों से जुड़े रहना ।

- मान्यवर साहेब कांशीराम

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bahujan Vichar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share