Khabar Bharat Tak

Khabar Bharat Tak हर खबर आपके साथ 100% सच्चाई के साथ bollywood news

29/09/2025

The FDA Goa, under the leadership of Vishwajit P RANE , is creating a culture of accountability and safety. Inspired by PM Narendra Modi vision, these training programmes are a foundation for healthier communities.

राजस्थान में सेवा पखवाड़ा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनकल्याण का संकल्प है।CM Bhajanlal Sharma  जी ने दूध पर सब्सिडी ...
29/09/2025

राजस्थान में सेवा पखवाड़ा सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि जनकल्याण का संकल्प है।
CM Bhajanlal Sharma जी ने दूध पर सब्सिडी देकर हर पशुपालक परिवार की आय को बढ़ाने का ऐतिहासिक कदम उठाया है।
यह योजना न केवल ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देती है, बल्कि पशुपालकों के श्रम का भी सम्मान करती है।
आज राजस्थान का किसान और पशुपालक दोनों आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहे हैं।
PM Narendra Modi जी के विजन संग राजस्थान नए युग की समृद्धि की ओर अग्रसर है।

28/09/2025

Empathy is the greatest power a leader can hold. Vishwajit P RANE uses his personal experiences to make healthcare a right, not a privilege, inspired by the vision of Narendra Modi ji.

28/09/2025

ABVP की पृष्ठभूमि से लेकर RSS की शिक्षा और BJP की विचारधारा तक, Bhajanlal Sharma जी का जीवन संघर्ष और समर्पण का उदाहरण है। यही वजह है कि आज वे Narendra Modi जी के नेतृत्व में राजस्थान की जनता का विश्वास बन चुके हैं।

27/09/2025

"अंधकार से अब कोसों दूर, उज्ज्वल हो रहा है अपना बिहार।
सेहत, शिक्षा और सुरक्षा के साथ पेंशन का उपहार,
ज्ञान-संपदा नालंदा का हुआ है जीर्णोद्धार।
शानदार सड़कें, मंदिरों का निर्माण,
आईटी पार्क से लेकर स्टार्टअप हब तक,
युवाओं को मिल रहा नया रोजगार।
रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार!”

#रफ्तार_पकड़_चुका_बिहार

27/09/2025

उत्तरप्रदेश पुलिस😂

राइजिंग राजस्थान सम्मेलन ने पर्यटन क्षेत्र को दी नई उड़ान ✈️जयपुर में ₹69,133 करोड़ का निवेश और 80,000 से अधिक प्रत्यक्ष...
27/09/2025

राइजिंग राजस्थान सम्मेलन ने पर्यटन क्षेत्र को दी नई उड़ान ✈️
जयपुर में ₹69,133 करोड़ का निवेश और 80,000 से अधिक प्रत्यक्ष रोजगार – ये है डबल इंजन सरकार की दूरदृष्टि का परिणाम।
भवन, होटल, हेरिटेज और संस्कृति – सब मिलकर राजस्थान के पर्यटन को विश्व स्तर पर नई पहचान दिला रहे हैं।
CM Bhajanlal Sharma जी का नेतृत्व राजस्थान को पर्यटन आधारित विकास का सबसे बड़ा केंद्र बना रहा है।

26/09/2025

गोवा आज केवल पर्यटन की धरती नहीं, बल्कि स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में भी देश का अग्रणी राज्य बन चुका है, और इसका श्रेय जाता है स्वास्थ्य मंत्री माननीय Vishwajit P RANE जी को, जिन्होंने हर सुविधा को आमजन तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

26/09/2025

"देखो, बिहार का रफ्तार...”

महिला का सम्मान, झूमे सभी किसान,
बुजुर्ग और जवान, बच्चों की मुस्कान,
सेहत, शिक्षा और सुरक्षा, पेंशन का उपहार,
हर घर खुशियां बांट रहे हैं हर दिन मोदी-नीतीश कुमार।

रफ्तार पकड़ लिहले बा बिहार,
नई पीढ़ी का नया है बिहार।

#रफ्तार_पकड़_चुका_बिहार

25/09/2025

स्वच्छता ही शक्ति है, और यह शक्ति Bhajanlal Sharma और Narendra Modi के विज़न से हर घर तक पहुँच रही है। Goa से पूरे देश में स्वच्छता की लहर दौड़ रही है। 🌏💚

25/09/2025

देश को नई ऊँचाइयों पर ले जा रहे हैं Narendra Modi जी,
और प्रदेश को प्रगति की राह दिखा रहे हैं Bhajanlal Sharma जी।
🇮🇳

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Khabar Bharat Tak posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Khabar Bharat Tak:

Share