
15/09/2025
मालवा की लोक संस्कृति पर आधारित वृतचित्र "संजा"का एकमात्र निर्माण सर्वप्रथम वर्ष 1989 मे भेराजी फिल्मस के बैनर तले अभिनेता श्री कैलाश वर्मा ने किया था। आज के समय में बजने वाले संजा के गीतों की धुन इसी फिल्म से लिए गए है। संजा का प्रदर्शन देश के राष्ट्रीय चैनल डी.डी.1 पर हो चुका है जिसे आम जनता ने खूब सराहा। अमूल सुरभि के माध्यम से संजा वृतचित्र 45 देशों मे दिखाई गयी। मालवा देस की जनता के लिए अंतर्राष्ट्रीय पहचान बनाने का सौभाग्य था, ग्लोबल सिनेमा फेस्टिवल 2009 जिसमें 57 देशों की 259 फिल्मों को चयनित कर प्रसारण किया इसमे "संजा" को भी चयनित किया गया एवं फेस्टिवल की प्रचार सामग्री में संजा के चित्रों को स्थान देकर हर मालवा वासी को गौरान्वित किया। देश विदेश में मालवी बोली का परिचय कराने वाले लोक संस्कृति के संवाहक, अभिनेता-निर्माता, कुशल अभियंता एवं भेराजी के सुयोग्य सुपुत्र श्री कैलाश वर्मा 'दादा' है।