Mumbai KI Dhadkan

Mumbai KI Dhadkan MUMBAI KI DHADKAN
NEWS PORTAL & NEWS PAPER

सुपरस्टार अमिताब बच्चन माना रहे है आज अपना 83 वा जन्मदिन : भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गए है।...
11/10/2025

सुपरस्टार अमिताब बच्चन माना रहे है आज अपना 83 वा जन्मदिन : भारतीय सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन आज 83 वर्ष के हो गए है। 11 अक्टूबर,1942 को इलाहाबाद (अब प्रयागराज) में जन्मे अमिताभ बच्चन ने पाँच दशकों से भी ज़्यादा के करियर में एक अद्वितीय विरासत रची है, जिसने उन्हें बॉलीवुड और दुनिया के सबसे सम्मानित अभिनेताओं में से एक बना दिया है। मुंबई की धड़कन की और से अमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएँ एव बधाई।

प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच के सिलसिले में रिलायंस पावर लिमिटे...
11/10/2025

प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने अनिल अंबानी समूह की कंपनियों से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग की जाँच के सिलसिले में रिलायंस पावर लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक और मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) अशोक पाल को गिरफ्तार किया है। पाल को कल देर रात दिल्ली में कई घंटों की पूछताछ के बाद हिरासत में लिया गया। उन्हें दिल्ली की एक विशेष अदालत में पेश किया जा सकता है जहाँ एजेंसी आगे की पूछताछ के लिए उनकी हिरासत की माँग कर सकती है।

गृह निवेशको को धमकाने के आरोप में डी के राव गिरफ्तार : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के क़रीबी माने जाने वाले डी के राव को मु...
11/10/2025

गृह निवेशको को धमकाने के आरोप में डी के राव गिरफ्तार : अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन के क़रीबी माने जाने वाले डी के राव
को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। ये मामला एक शिकायत के बाद दर्ज किया गया था जब राव और उनके सहयोगियों अनिल सिंह और बिल्डर मिमित भूटा ने एक व्यवसायी को धमकी दी, जिसने भूटा की रियल एस्टेट परियोजना में निवेश किए गए 1.25 करोड़ रुपये वापस मांगे थे।आपको बता दें कि डी के राव के खिलाफ पहले से ही जबरन वसूली सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मुंबई पुलिस डी के राव को आज कोर्ट में पेश करेगी।

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी ! उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी ...
10/10/2025

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के ख़िलाफ़ लुकआउट नोटिस जारी ! उत्तर प्रदेश की संभल पुलिस ने करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी के मामले में प्रसिद्ध हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है ! हबीब, उनके बेटे और तीन अन्य व्यक्तियों के खिलाफ 20 एफआईआर दर्ज होने के बाद यह नोटिस जारी किया गया है ! आपको बता दें कि जावेद हबीब उनके बेटे और उनके अन्य साथियों ने बिटकॉइन निवेश योजना के माध्यम से निवेशकों से लगभग ₹7 करोड़ लिए और दावा किया कि इससे उन्हें उच्च रिटर्न मिलेगा ! परंतु उन लोगों के पैसे वापस नहीं किए गए !!

अजय देवगन ने  शराब उद्योग में किया निवेश ! अजय देवगन ने हाल ही में GlenJourneys सिंगल माल्ट व्हिस्की में निवेश किया है !...
10/10/2025

अजय देवगन ने शराब उद्योग में किया निवेश !
अजय देवगन ने हाल ही में GlenJourneys सिंगल माल्ट व्हिस्की में निवेश किया है ! यह व्हिस्की स्कॉटलैंड की हाइलैंड डिस्टिलरी में तैयार की गई है ! GlenJourneys की केवल 1200 बोतलें मार्केट में उपलब्ध हैं, जिनमें से प्रत्येक की कीमत 50,000 से 60,000 रुपये के बीच है ! अजय देवगन ने इस ब्रांड में निवेश करने के बाद इसके प्रमोशनल इवेंट में बताया कि उनके बिजनेस पार्टनर मोक्ष सानी से उनकी मुलाकात स्कॉटलैंड में हुई जहां उन्होंने अजय को व्हिस्की टेस्ट कराई और इसके बाद ही अजय ने इस ब्रांड में निवेश करने का फैसला किया !!

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड ने ठुकराया 58 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का ऑफर ! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और ब...
09/10/2025

पैट कमिंस और ट्रैविस हेड ने ठुकराया 58 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का ऑफर ! ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस और बल्लेबाज़ ट्रैविस हेड ने आईपीएल की एक टीम द्वारा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़कर आईपीएल में खेलने के लिए 1 करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 58.2 करोड़ रुपये) के प्रस्ताव को ठुकरा दिया है ! आपको बता दें कमिंस और हेड दोनों का सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के साथ 18 और 14 करोड़ रुपये का करार है !!

रिंकू सिंह से 5 करोड रुपए का मांगा गया हफ्ता, D- Company से मिली धमकी ! मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, क्रिकेटर रिंकू सि...
09/10/2025

रिंकू सिंह से 5 करोड रुपए का मांगा गया हफ्ता, D- Company से मिली धमकी ! मुंबई क्राइम ब्रांच के अनुसार, क्रिकेटर रिंकू सिंह की प्रमोशनल टीम को फरवरी से अप्रैल 2025 के बीच तीन धमकी भरे मैसेज भेजे गए थे जिसमें 5 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी गई थी ! धमकी देने वालो ने खुद को 'डी कंपनी' का सदस्य बताया था ! मुंबई पुलिस ने इस मामले में वेस्टइंडीज से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम मोहम्मद दिलशाद और मोहम्मद नवीद हैं ! आपको बता दें कि दोनों आरोपीयों को भारत लाया गया है !!

08/10/2025

सायन कोलीवाड़ा में बड़ा भ्रष्टाचार, जयशंकर याग्निक मार्ग की सड़क एक महीने में दो बार बनाई गई ! लाखों रुपए हुए बर्बाद ! आपको बता दें कि बीएमसी F/N वार्ड के अंतर्गत आने वाले जयशंकर याग्निक मार्ग की सड़क के निर्माण में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार हुआ है ! इस सड़क को तकरीबन एक महीने पहले गणेश उत्सव के दौरान बनाया गया था, परंतु एक महीने के अंदर ही सड़क पूरी उखड़ गई ! अब सड़क का फिर से निर्माण किया गया है ! घटिया क्वालिटी की सामग्री इस्तेमाल कर थूक-पट्टी काम करके जनता और महानगर पालिका के पैसों की बर्बादी हो रही है ! इस विषय में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और शिवसेना उद्धव ठाकरे की पार्टी के पदाधिकारियों ने सड़क पर उत्तर के विरोध भी किया है !
"मुंबई की धड़कन" में हमने आपको सड़क निर्माण के समय बताया था कि कैसे घटिया क्वालिटी की सामग्री से सड़क का निर्माण हो रहा है !!

चेंबूर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : मुंबई पुलिस कि आरसीएफ और तिलक नगर पुलिस की टीमों ने एक संयुक्त अभियान में एक फर्जी ...
08/10/2025

चेंबूर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ : मुंबई पुलिस कि आरसीएफ और तिलक नगर पुलिस की टीमों ने एक संयुक्त अभियान में एक फर्जी ग्राहक भेजकर चेंबूर स्थित प्रमिला बार एंड रेस्टोरेंट पर छापा मारा, जहा बार में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, और आठ महिलाओं को मुक्त कराया गया है ! इस मामले में पुलिस ने बार के मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है !

आगामी बीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुंबई में वर्षा गायकवाड़ की अगवाई में किया नई कार्यकारिणी का ऐलान !!
07/10/2025

आगामी बीएमसी चुनाव से पहले कांग्रेस ने मुंबई में वर्षा गायकवाड़ की अगवाई में किया नई कार्यकारिणी का ऐलान !!

वाशी स्टेशन: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार ! मंगलवार को वाशी रेलवे स्टेशन पर एक कॉलेज छात्रा से छेड...
07/10/2025

वाशी स्टेशन: छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार ! मंगलवार को वाशी रेलवे स्टेशन पर एक कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है ! खबर के मुताबिक एक लड़की वाशी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर ट्रेन का इंतजार कर रही थी, उसी वक्त एक व्यक्ति ने अचानक उस लड़की को अनुचित तरीके से छुआ ! पीड़ित ने तत्काल पुलिस में शिकायत की जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया !!

कल सुप्रीम कोर्ट में होगा 'धनुष बाण, पर फैसला......एकनाथ शिंदे या उद्धव ठाकरे किसको मिलेगा 'धनुष बाण, चुनाव चिन्ह? 8 अक्...
07/10/2025

कल सुप्रीम कोर्ट में होगा 'धनुष बाण, पर फैसला......
एकनाथ शिंदे या उद्धव ठाकरे किसको मिलेगा 'धनुष बाण, चुनाव चिन्ह? 8 अक्टूबर को सुप्रीम कोर्ट इस पर फैसला दे सकता है ! आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के उद्धव ठाकरे से अलग होने के बाद, महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित करते हुए 'धनुष बाण, चुनाव चिन्ह दिया था ! इस फैसले के विरोध में उद्धव ठाकरे की शिवसेना ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था ! अब इस विषय में कल फैसला आने की उम्मीद जताई जा रही है !!

Address

Mumbai
400022

Telephone

+919029995888

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mumbai KI Dhadkan posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Mumbai KI Dhadkan:

Share