Bawal Khabar

Bawal Khabar बवाल ख़बर फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है। ताजा समाचार के लिए हमसे जुड़े रहिए। धन्यवाद 🙏 Hindi Media Group

01/08/2025

धर्मस्थला के जमीन में दफनाई गई लाशें मिलना शुरू, देखिए कर्नाटका स्टेट के पूर्व पुलिस अधिकारी गिरीश मटन्नावर का क्या आरोप है। आरोपों के मुताबिक दिल्ली में जो निर्भया केस हुआ थाधर्मस्थला में उससे भी ज्यादा हैवानियत को अंजाम दिया गया है। फिलहाल SIT द्वारा मामले की जांच चल रही है।
#धर्मस्थला #कर्नाटका #कर्नाटकापुलिस

01/08/2025

43 सेकंड का ये वायरल वीडियो साफ बताता है कि कैसे आज-कल कुछ लोग दाढ़ी टोपी पहने लोगों को देखते ही पागलों की तरह बर्ताव करते हैं। क्या मुसलमान होना गुनाह है ?
प्राप्त जानकारी अनुसार यह वीडियो मुंबई-कोलकाता इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा बनाया गया है, देखिये कैसे एक 'घबराए हुए ' यात्री को एक शख्स ने बिना किसी वज़ह थप्पड़ जड़ दिया।

कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं इस वीडियो पर आपकी क्या राय है

पत्नी की हत्या कर शव को पलंग में छुपाया, पति फरार; बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना।बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्टमुं...
09/05/2025

पत्नी की हत्या कर शव को पलंग में छुपाया, पति फरार; बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना।

बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्ट

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित मोतीलाल नगर में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर शव को लोहे के बॉक्स वाले पलंग में छुपा दिया और फरार हो गया। मृतका की पहचान रागिनी सोनू सावर्डेकर (63) के रूप में हुई है, जो चॉल नं. 279, रूम नं. 2211, विबग्योर स्कूल के सामने रहती थीं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को पड़ोसियों ने घर से आ रही तेज दुर्गंध की सूचना दी। शुरूआती तलाशी में शव नहीं मिला, लेकिन जब पुलिस ने पलंग खोला तो शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। पंचनामा के बाद शव को सिद्धार्थ अस्पताल भेजा गया।

रागिनी घरेलू कामकाज करके जीवनयापन करती थीं। मां की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी बचत से घर में अतिरिक्त कमरे और दुकानें बनवाईं, जिन्हें किराये पर देकर वह जीवन चला रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात प्रताप परामचंद बसकोटी (65) से हुई, जो खुद को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाला बताता था। दोनों की दोस्ती शादी में बदली और बसकोटी उनके साथ ही रहने लगा।

रागिनी के भांजे नितिन अंबेकर ने बताया, “हम अक्सर रागिनी आंटी के घर जाते थे, इसलिए पड़ोसियों के पास हमारे नंबर थे। रविवार को एक पड़ोसी ने बताया कि रागिनी आंटी और उनके पति शहर जा रहे हैं, लेकिन बाद में जब बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर की तलाशी ली और शव पलंग से बरामद किया।”

बसकोटी फिलहाल फरार है और उसका मोबाइल बंद है। परिवार का कहना है कि वे बसकोटी के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और रागिनी ने भी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की थी। बताया जा रहा है कि वह पहले से शादीशुदा था और उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास का रहने वाला है।

तीन महीने पहले रागिनी के घर में चोरी हुई थी, जिसमें उनकी और उनकी मां की सारी ज्वेलरी चोरी हो गई थी। दरवाजों या ताले टूटने के कोई निशान नहीं मिले, जिससे अंदेशा है कि यह अंदरूनी हरकत थी। परिवार को शक है कि जब रागिनी को शक हुआ कि बसकोटी ही चोरी के पीछे है, तो दोनों के बीच विवाद हुआ होगा।

नितिन ने यह भी बताया कि बसकोटी कोई काम नहीं करता था। कुछ समय के लिए उसने ओला/उबर में कार चलायी थी, लेकिन बाद में कार बेच दी और घर पर ही रहने लगा।

गोरेगांव पुलिस ने डीसीपी आनंद भोईटे (जोन 11) और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुसूदन नाईक के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मालवणी साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तारमुंबई: मालवणी पुलिस स्टेशन के साइबर सेल...
22/04/2025

मालवणी साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: मालवणी पुलिस स्टेशन के साइबर सेल से जुड़े अधिकारी दिगंबर कुर्कुटे ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को फंसाकर उनके बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर उन्हीं खातों का इस्तेमाल करके ठगी की रकम निकालते थे।

पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब गिरोह से बिल्कुल अनजान एक महिला कर्मचारी को GST का भारी नोटिस मिला। इसके बाद पूरे रैकेट का खुलासा हुआ। मालवणी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुंबई के गोरेगांव इलाके में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान मालवणी साइबर सेल की टीम ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद किया है:

204 मोबाइल सिम कार्ड

3 लैपटॉप

115 बैंक पासबुक

271 डेबिट और क्रेडिट कार्ड

11 मोबाइल फोन

80,000 रुपये नकद

फिलहाल, पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की पुलिस कस्टडी प्राप्त कर ली है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

महाराष्ट्र कवरेज डेस्क से अब्दुल चौधरी की रिपोर्ट

19/04/2025

जैन समाज के लोग उतरे सड़कों पर, मुंबई के विलेपरले इलाके में BMC द्वारा मंदीर को तोड़ने का विरोध कर रहे हैं।

17 वर्षीय दानिश तस्लीम शमशेर की आक्सा बीच समुद्र में डूबने से मौतक्रिकेट खेलने के बहाने निकला था घर से, दोस्तों के सामने...
14/04/2025

17 वर्षीय दानिश तस्लीम शमशेर की आक्सा बीच समुद्र में डूबने से मौत
क्रिकेट खेलने के बहाने निकला था घर से, दोस्तों के सामने हुआ हादसा

बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्ट

मुंबई: रविवार, 13 अप्रैल को 17 वर्षीय दानिश तस्लीम शमशेर की आक्सा बीच समुद्र में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दानिश रविवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था, लेकिन दोपहर करीब 2 बजे वह अपने दोस्तों के साथ आक्सा बीच पहुंचा, जहां समुद्र में नहाते समय वह डूब गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन दानिश का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 14 अप्रैल सोमवार सुबह करीब 10 बजे दानिश का शव समुद्र से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कांदिवली पश्चिम स्थित शताब्दी अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद शाम 7 बजे दानिश को मालवनी के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।

मालवणी पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला ADR (Accidental Death Report) के तौर पर दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए परिवार और दोस्तों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है और परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।

28/03/2025

बेंगलुरु में सनसनीखेज हत्या: पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाया, आरोपी पति फरार

बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्ट

बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके से बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किए और फिर उन्हें एक सूटकेस में भर दिया। आरोपी पति की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जिसने इसके बाद महाराष्ट्र में अपनी ससुरालवालों को फोन कर खुद ही इस जघन्य अपराध की जानकारी दी।

यह घटना डोड्डाकम्मन हल्ली इलाके में घटी, जहां राकेश और उसकी पत्नी गौरी एक महीने पहले ही रहने आए थे। गौरी ने मास मीडिया का कॉर्स किया था, जबकि राकेश एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और घर से काम कर रहा था। दोनों ही निजी कंपनियों में कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक तुरंत घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसी दौरान, राकेश ने गौरी के माता-पिता को भी फोन कर इस मामले के बारे में बता दिया था। ख़बर है कि परिवार से जुड़े लोगों ने तुरंत महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने इस मामले की जानकारी बेंगलुरु पुलिस को दी।

हुलिमावु पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो सूटकेस में गौरी के शरीर के कटे हुए हिस्से बरामद किए गए। जांच में पता चला कि राकेश ने पहले गौरी का गला काटा और फिर उसके शव को सूटकेस में डाल दिया।

फिलहाल, हत्या के पीछे की एहम वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस सबूत जुटाकर घटना के पीछे की वजह जानने में लगी है। ख़बर पोस्ट करने तक फॉरेंसिक टीम अपराध स्थल की जांच कर चुके थे, वहीं पुलिस फरार आरोपी राकेश को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी।


28/03/2025

उत्तर प्रदेश के संतकबीरनगर से एक अनोखा मामला सामने आया है। यहां 2017 में राधिका से शादी करने वाले कल्लू ने जब पत्नी के अतीत के बारे में जाना, तो उसने एक असाधारण निर्णय लिया। कल्लू ने अपनी पत्नी राधिका को खुशी-खुशी अपने जीवन का चुनाव करने की आज़ादी दे दी।

कल्लू ने अपने सात साल के बेटे आर्यन और छोटी बेटी की परवरिश की पूरी जिम्मेदारी खुद उठाने का फैसला किया। इसके साथ ही, उसने अपनी पत्नी राधिका का विवाह उसके प्रेमी से संपन्न कराया। इस विवाह के गवाह खुद कल्लू और उनके बच्चे बने। विदाई की रस्म भी कल्लू ने पूरे सम्मान के साथ निभाई।

मालवनी पुलिस स्टेशन में मुहल्ला कमेटी व आम जनता को नई भारतीय नयाय सहिता के बारे में जानकारी देकर जगृत किया गया। (अब्दुल ...
14/02/2025

मालवनी पुलिस स्टेशन में मुहल्ला कमेटी व आम जनता को नई भारतीय नयाय सहिता के बारे में जानकारी देकर जगृत किया गया।

(अब्दुल चौधरी)

मुंबई : भारतीय न्याय संहिता भारत में १ जुलाई 2024 से लागू एक नई न्याय संहिता है। यह एक व्यापक संहिता है जो भारतीय दंड संहिता, आपराधिक प्रक्रिया संहिता और साक्ष्य अधिनियम के स्थान पर लाई गई है। 11 अगस्त 2023 को भारत के गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में भारतीय न्याय संहिता विधेयक 2023 में पेश किया था। नई न्याय संहिता लागू होने के बाद अपराधिक धाराओं में बदलाव किया गया है। नई न्याय संहिता को लेकर देश में लोगों को जागृत किया जा रहा है। आपको बता दें कि आज दिनांक 14 फरवरी को मुंबई स्थित मालवनी पुलिस स्टेशन में मुहल्ला कमेटी व आम जनता को नई न्याय संहिता के बारे में जानकारी दी गई, सरकारी वकील आदिल शाह और बोरिवली कोर्ट के जाने माने वरिष्ठ वकील सिद्धांत सर्वोदय ने मालवनी पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के साथ लोगों को नई न्याय संहिता के बारे में जानकारी दी। गौर तलब है कि लोगों को नई नयाय संहिता के बारे में जानकारी देते वक़्त मालवनी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र नगरकर के अलावा पुलिस स्टेशन से जुड़े कई बड़े छोटे पुलिस अधिकारि मौजूद थे।
#मुंबाइपोलिस

आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारा, मामला मालवानी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले अली तलाव इलाक...
11/02/2025

आशिक के साथ मिलकर पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतारा, मामला मालवानी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले अली तलाव इलाके के पास का है। आपको बता दें कि दिनांक 8 फरवरी देर रात मालवानी पुलिस को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली कि अली तलाव इलाके में किसी अज्ञात व्यक्ति की लाश पड़ी होने का पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल प्राप्त हुआ है। सूचना मिलते ही नाइट ड्यूटी पर तैनात पुलिस इंस्पेक्टर जीवन भातकुले और डिटेक्शन टीम ने बताए गए पते का जायज़ा लिया तो उन्हें वहां सच में एक लाश मिली जिसका तेज धार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई थी, पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी दौरान मालवनी पुलिस स्टेशन पहुंची पूजा चौहान नामक 28 वर्षीय महिला ने बताया कि उसका पति राजेश चौहान कुछ घंटों से कहीं गायब हो गया है। अपने ही पति के गायब होने की शिकायत लेकर मालवनी पुलिस स्टेशन पहुंची पूजा का हाव-भाव और घबराहट देखकर पुलिस वालों को मामले में कुछ गड़बड़ी होने का शक हुआ, पुलिस इंस्पेक्टर जीवन भातकुले द्वारा अधिक जांच करने पर पता चला कि पूजा चौहान उसी व्यक्ति को गायब बता रही थी जिसकी लाश को पुलिस ने गांव देवी मंदिर के पास से बरामद किया था। वहीं दूसरी तरफ हत्या की जांच में जुटी पुलिस टीम को इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे से ये पता चला कि कुछ ही घंटे पहले एक स्कूटर पर सवार एक महिला और एक पुरुष स्कूटर से सड़क पर चादर जैसे कपड़े में लपटा हुआ कुछ फेक कर चले गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने जब मृतक राजेश चौहान की पत्नी पूजा से सख्ती से सवाल पूछा तो पूजा ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, पूजा ने पुलिस को बताया कि उसका पति राजेश चौहान शराबी था जो आए दिन नशे में धुत होकर पूजा के साथ मार पीठ किया करता था, आरोपी पूजा ने पुलिस के समक्ष ये भी कबूल किया कि उसका ईमरान नामक व्यक्ति के साथ अवैध संबंध चल रहा था जिसके चलते पूजा और ईमरान दोनों ने मिलकर राजेश चौहान को मौत के घाट उतार दिया। अपने ही पति को मौत के घाट उतारने वाली पूजा चौहान और उसके आशिक ईमरान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मालवनी पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद मामले में सबूतों को इकट्ठा कर रही है। बवाल ख़बर डिस्क से अब्दुल चौधरी की रिपोर्ट।

बवाल ख़बर न्यूज़ ग्रुप की तरफ से आप सभी को ईद ए मिलाद की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई। संपादक/अब्दुल चौधरी
15/09/2024

बवाल ख़बर न्यूज़ ग्रुप की तरफ से आप सभी को ईद ए मिलाद की ढेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई।
संपादक/अब्दुल चौधरी

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।संपादक / अब्दुल चौधरी
07/09/2024

आप सभी को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई।
संपादक / अब्दुल चौधरी

Address

Veer Abdul Hamid Marg
Mumbai
400095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bawal Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bawal Khabar:

Share