Bawal Khabar

Bawal Khabar बवाल ख़बर फेसबुक पेज पर आपका स्वागत है। ताजा समाचार के लिए हमसे जुड़े रहिए। धन्यवाद 🙏 Hindi Media Group

25/09/2025

मुंबई गुन्हेगारी बातमी

पत्रकार / अब्दुल चौधरी

मुंबईतील मालाड पश्चिम भागातील मालवणी परिसरातील जुलीयस वाडी येथे एक मोठी घटना थोडक्यात टळली. तीन वर्षांच्या चिमुकल्याची हत्या करण्याच्या प्रयत्नात असलेल्या आरोपीला पोलिसांनी वेळेवर रंगेहाथ पकडले.

मिळालेल्या माहितीनुसार, मुलाच्या आईने स्वतः मालवणी पोलीस ठाण्यात जाऊन तक्रार नोंदवली होती. तक्रार मिळताच पोलिसांनी तात्काळ घटनास्थळी धाव घेतली आणि चिमुकल्याचे प्राण वाचवले. आरोपी त्या मुलाच्या गळ्यात वायरचा फास लावून त्याचा जीव घेण्याच्या प्रयत्नात होता.

कळते आहे की मुलाच्या आईवर एकतर्फी प्रेम करणाऱ्या आरोपीने तिला जबरदस्तीने आपले बनविण्याचा दबाव टाकला होता. मात्र महिलेने नकार दिल्यानंतर संतापलेल्या सरफऱ्या आशिकाने निर्दयीपणे त्या निष्पाप मुलाला ठार मारण्याचा प्रयत्न केला.

सध्या पोलिसांनी आरोपीला अटक केली असून त्याच्यावर खुनाच्या प्रयत्नाचा गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. पुढील तपास सुरू आहे.

यावेळी मालवणी पोलिसांनी नागरिकांना आवाहन केले आहे की परिसरात कुठे वाद-विवाद किंवा भांडण होत असल्यास त्याकडे दुर्लक्ष करू नका. आपण स्वतः वाद मिटवू शकत नसाल, तरी किमान पोलिसांना फोन करून माहिती द्या — कारण तुमच्या एका फोनमुळे एखाद्याचे प्राण वाचू शकतात.

14/09/2025

इंडिया vs पाकिस्तान क्रिकेट मैच से नाराज नेता ने तोडा स्मार्ट TV, देखिये क्या है वज़ह।

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का अहम किरदार फहीम ख़ान बीमार, आईसीयू में भर्तीधनबाद, झारखंड: फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का असल जिंदगी...
31/08/2025

‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ का अहम किरदार फहीम ख़ान बीमार, आईसीयू में भर्ती

धनबाद, झारखंड: फ़िल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर का असल जिंदगी में किरदार निभाने वाले गैंगस्टर फहीम ख़ान की तबीयत अचानक बिगड़ गई है। फहीम ख़ान वासेपुर गैंगवार का कुख्यात चेहरा रहा है और वर्तमान में वह घाघीडीह जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा है।

जानकारी के अनुसार, अचानक दिल का दौरा पड़ने के बाद उन्हे जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर बताई है और फ़िलहाल उन्हे आईसीयू में रखा गया है।

अस्पताल प्रशासन और फहीम खान की सुरक्षा को देखते हुए अस्पताल परिसर में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।

#गैंग्सऑफ़वासेपुर

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो सगी बहनों ने हिंदू बनकर की शादी, इस्लाम धर्म को प्यार के लिए त्याग दिया।                 ...
28/08/2025

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में दो सगी बहनों ने हिंदू बनकर की शादी, इस्लाम धर्म को प्यार के लिए त्याग दिया।

Bawal Khabar न्यूज़ नेटवर्क को रिपोर्टर की जरूरत है। हमारे साथ जुड़िए और जनता की समस्याएं को उजागर करें।क्या आपका रिज्यू...
10/08/2025

Bawal Khabar न्यूज़ नेटवर्क को रिपोर्टर की जरूरत है। हमारे साथ जुड़िए और जनता की समस्याएं को उजागर करें।
क्या आपका रिज्यूम तैयार है।

01/08/2025

धर्मस्थला के जमीन में दफनाई गई लाशें मिलना शुरू, देखिए कर्नाटका स्टेट के पूर्व पुलिस अधिकारी गिरीश मटन्नावर का क्या आरोप है। आरोपों के मुताबिक दिल्ली में जो निर्भया केस हुआ थाधर्मस्थला में उससे भी ज्यादा हैवानियत को अंजाम दिया गया है। फिलहाल SIT द्वारा मामले की जांच चल रही है।
#धर्मस्थला #कर्नाटका #कर्नाटकापुलिस

01/08/2025

43 सेकंड का ये वायरल वीडियो साफ बताता है कि कैसे आज-कल कुछ लोग दाढ़ी टोपी पहने लोगों को देखते ही पागलों की तरह बर्ताव करते हैं। क्या मुसलमान होना गुनाह है ?
प्राप्त जानकारी अनुसार यह वीडियो मुंबई-कोलकाता इंडिगो की फ्लाइट में एक यात्री द्वारा बनाया गया है, देखिये कैसे एक 'घबराए हुए ' यात्री को एक शख्स ने बिना किसी वज़ह थप्पड़ जड़ दिया।

कॉमेंट सेक्शन में ज़रूर बताएं इस वीडियो पर आपकी क्या राय है

पत्नी की हत्या कर शव को पलंग में छुपाया, पति फरार; बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना।बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्टमुं...
09/05/2025

पत्नी की हत्या कर शव को पलंग में छुपाया, पति फरार; बदबू आने पर पड़ोसियों ने दी पुलिस को सूचना।

बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्ट

मुंबई के गोरेगांव वेस्ट स्थित मोतीलाल नगर में एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर शव को लोहे के बॉक्स वाले पलंग में छुपा दिया और फरार हो गया। मृतका की पहचान रागिनी सोनू सावर्डेकर (63) के रूप में हुई है, जो चॉल नं. 279, रूम नं. 2211, विबग्योर स्कूल के सामने रहती थीं।

पुलिस के अनुसार, बुधवार को पड़ोसियों ने घर से आ रही तेज दुर्गंध की सूचना दी। शुरूआती तलाशी में शव नहीं मिला, लेकिन जब पुलिस ने पलंग खोला तो शव कपड़े में लिपटा हुआ मिला। पंचनामा के बाद शव को सिद्धार्थ अस्पताल भेजा गया।

रागिनी घरेलू कामकाज करके जीवनयापन करती थीं। मां की मृत्यु के बाद उन्होंने अपनी बचत से घर में अतिरिक्त कमरे और दुकानें बनवाईं, जिन्हें किराये पर देकर वह जीवन चला रही थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात प्रताप परामचंद बसकोटी (65) से हुई, जो खुद को फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाला बताता था। दोनों की दोस्ती शादी में बदली और बसकोटी उनके साथ ही रहने लगा।

रागिनी के भांजे नितिन अंबेकर ने बताया, “हम अक्सर रागिनी आंटी के घर जाते थे, इसलिए पड़ोसियों के पास हमारे नंबर थे। रविवार को एक पड़ोसी ने बताया कि रागिनी आंटी और उनके पति शहर जा रहे हैं, लेकिन बाद में जब बदबू आने लगी तो पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने घर की तलाशी ली और शव पलंग से बरामद किया।”

बसकोटी फिलहाल फरार है और उसका मोबाइल बंद है। परिवार का कहना है कि वे बसकोटी के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे और रागिनी ने भी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की थी। बताया जा रहा है कि वह पहले से शादीशुदा था और उत्तर प्रदेश के रायबरेली के पास का रहने वाला है।

तीन महीने पहले रागिनी के घर में चोरी हुई थी, जिसमें उनकी और उनकी मां की सारी ज्वेलरी चोरी हो गई थी। दरवाजों या ताले टूटने के कोई निशान नहीं मिले, जिससे अंदेशा है कि यह अंदरूनी हरकत थी। परिवार को शक है कि जब रागिनी को शक हुआ कि बसकोटी ही चोरी के पीछे है, तो दोनों के बीच विवाद हुआ होगा।

नितिन ने यह भी बताया कि बसकोटी कोई काम नहीं करता था। कुछ समय के लिए उसने ओला/उबर में कार चलायी थी, लेकिन बाद में कार बेच दी और घर पर ही रहने लगा।

गोरेगांव पुलिस ने डीसीपी आनंद भोईटे (जोन 11) और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मधुसूदन नाईक के मार्गदर्शन में आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

मालवणी साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तारमुंबई: मालवणी पुलिस स्टेशन के साइबर सेल...
22/04/2025

मालवणी साइबर सेल की बड़ी कामयाबी, नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

मुंबई: मालवणी पुलिस स्टेशन के साइबर सेल से जुड़े अधिकारी दिगंबर कुर्कुटे ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जो नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को फंसाकर उनके बैंक अकाउंट खुलवाते थे और फिर उन्हीं खातों का इस्तेमाल करके ठगी की रकम निकालते थे।

पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब गिरोह से बिल्कुल अनजान एक महिला कर्मचारी को GST का भारी नोटिस मिला। इसके बाद पूरे रैकेट का खुलासा हुआ। मालवणी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुंबई के गोरेगांव इलाके में छापा मारकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी के दौरान मालवणी साइबर सेल की टीम ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में संदिग्ध सामान बरामद किया है:

204 मोबाइल सिम कार्ड

3 लैपटॉप

115 बैंक पासबुक

271 डेबिट और क्रेडिट कार्ड

11 मोबाइल फोन

80,000 रुपये नकद

फिलहाल, पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों की पुलिस कस्टडी प्राप्त कर ली है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

महाराष्ट्र कवरेज डेस्क से अब्दुल चौधरी की रिपोर्ट

19/04/2025

जैन समाज के लोग उतरे सड़कों पर, मुंबई के विलेपरले इलाके में BMC द्वारा मंदीर को तोड़ने का विरोध कर रहे हैं।

17 वर्षीय दानिश तस्लीम शमशेर की आक्सा बीच समुद्र में डूबने से मौतक्रिकेट खेलने के बहाने निकला था घर से, दोस्तों के सामने...
14/04/2025

17 वर्षीय दानिश तस्लीम शमशेर की आक्सा बीच समुद्र में डूबने से मौत
क्रिकेट खेलने के बहाने निकला था घर से, दोस्तों के सामने हुआ हादसा

बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्ट

मुंबई: रविवार, 13 अप्रैल को 17 वर्षीय दानिश तस्लीम शमशेर की आक्सा बीच समुद्र में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। दानिश रविवार को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने जा रहा हूं कहकर घर से निकला था, लेकिन दोपहर करीब 2 बजे वह अपने दोस्तों के साथ आक्सा बीच पहुंचा, जहां समुद्र में नहाते समय वह डूब गया।

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और घंटों तक तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन दानिश का कोई सुराग नहीं मिला। आखिरकार 14 अप्रैल सोमवार सुबह करीब 10 बजे दानिश का शव समुद्र से बरामद किया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए कांदिवली पश्चिम स्थित शताब्दी अस्पताल भेजा गया, जिसके बाद शाम 7 बजे दानिश को मालवनी के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-ख़ाक कर दिया गया।

मालवणी पुलिस के अनुसार, फिलहाल मामला ADR (Accidental Death Report) के तौर पर दर्ज किया गया है। आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए परिवार और दोस्तों के बयान दर्ज किए जाएंगे।

इस हादसे से इलाके में शोक की लहर है और परिवार पर ग़म का पहाड़ टूट पड़ा है।

28/03/2025

बेंगलुरु में सनसनीखेज हत्या: पत्नी की हत्या कर शव को सूटकेस में छिपाया, आरोपी पति फरार

बवाल ख़बर डेस्क रिपोर्ट

बेंगलुरु के हुलिमावु इलाके से बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक व्यक्ति ने कथित रूप से अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव के टुकड़े किए और फिर उन्हें एक सूटकेस में भर दिया। आरोपी पति की पहचान राकेश के रूप में हुई है, जिसने इसके बाद महाराष्ट्र में अपनी ससुरालवालों को फोन कर खुद ही इस जघन्य अपराध की जानकारी दी।

यह घटना डोड्डाकम्मन हल्ली इलाके में घटी, जहां राकेश और उसकी पत्नी गौरी एक महीने पहले ही रहने आए थे। गौरी ने मास मीडिया का कॉर्स किया था, जबकि राकेश एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था और घर से काम कर रहा था। दोनों ही निजी कंपनियों में कार्यरत थे। घटना की सूचना मिलते ही मकान मालिक तुरंत घटना स्थल पहुंचे और पुलिस को इसकी जानकारी दी।

इसी दौरान, राकेश ने गौरी के माता-पिता को भी फोन कर इस मामले के बारे में बता दिया था। ख़बर है कि परिवार से जुड़े लोगों ने तुरंत महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क किया, जिन्होंने इस मामले की जानकारी बेंगलुरु पुलिस को दी।

हुलिमावु पुलिस और फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम मौके पर पहुंची। जब पुलिस ने घर की तलाशी ली, तो सूटकेस में गौरी के शरीर के कटे हुए हिस्से बरामद किए गए। जांच में पता चला कि राकेश ने पहले गौरी का गला काटा और फिर उसके शव को सूटकेस में डाल दिया।

फिलहाल, हत्या के पीछे की एहम वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है। पुलिस सबूत जुटाकर घटना के पीछे की वजह जानने में लगी है। ख़बर पोस्ट करने तक फॉरेंसिक टीम अपराध स्थल की जांच कर चुके थे, वहीं पुलिस फरार आरोपी राकेश को पकड़ने के लिए जाल बिछा रही थी।


Address

Veer Abdul Hamid Marg
Mumbai
400095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bawal Khabar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bawal Khabar:

Share