Jia News Bharat

Jia News Bharat ताज़ा खबर, बिंदास राय, वायरल वीडियो और अंडरवर्ल्ड की ख़बरों के लिए देखिए - सब्सक्राइब कीजिए JIA NEWS

We are the 1st Mobile news channel focused on actual area of problem at grass root level.

    - आतंकी हमलों से दहला कोलंबिया, एयरबेस के पास हुआ जबरदस्त धमाका, 18 लोगों की मौत I⚡   In   💥
22/08/2025

- आतंकी हमलों से दहला कोलंबिया, एयरबेस के पास हुआ जबरदस्त धमाका, 18 लोगों की मौत I

⚡ In 💥

22/08/2025

- जाते जाते जग को रुला गया दुनिया को हंसाने वाला वो कलाकार I

⚡ पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और चहेते अभिनेता जसविंदर भल्ला का अचानक निधन हो गया है।

उनके निधन की खबर ने न सिर्फ इंडस्ट्री को बल्कि लाखों-करोड़ों प्रशंसकों को भी गहरे सदमे में डाल दिया है।

परिवार की तरफ से जसविंद्र भल्ला जी की पुण्यात्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि 🙏🏻💐

22/08/2025

- टल गया बहुत बड़ा हादसा ...

🔷 पर शुक्रवार सुबह एक सनसनीखेज़ घटना हुई, जब एयर इंडिया की जोधपुर जाने वाली फ्लाइट टेक-ऑफ से ठीक पहले अचानक रनवे पर ही रोक दी गई I

फ्लाइट नंबर AI645 ने उड़ान भरने की तैयारी पूरी कर ली थी और विमान रनवे पर स्पीड भी पकड़ चुका था I तभी पायलट ने तकनीकी गड़बड़ी का अलार्म नोटिस किया और तत्काल उड़ान रोकने का फैसला लिया I

इस दौरान यात्रियों की धड़कनें तेज़ हो गईं और कुछ पल के लिए एयरपोर्ट पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. फिलहाल एयर इंडिया की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है I

बहरहाल विमान को कैंसिल किया गया है I और इसी के साथ ही बहुत बड़ा हादसा टल गया...

22/08/2025

मामले पर का 'U-Turn' !

SC आवारा कुत्तों से संबंधित अपने पिछले आदेश में संशोधन करने का फैसला किया है।

सुप्रीम कोर्ट ने 11 अगस्त के उस निर्देश पर रोक लगा दी है जिसमें कहा गया था कि जिन आवारा कुत्तों को पकड़ा गया है, उन्हें छोड़ा नहीं जाना चाहिए।

अब SC ने कहा कि जिन कुत्तों को पकड़ा गया है, उन्हें नसबंदी और टीकाकरण के बाद ही छोड़ा जाना चाहिए, सिवाय उन कुत्तों के जो रेबीज से संक्रमित हों या आक्रामक व्यवहार प्रदर्शित करते हों।

22/08/2025

- एनकाउंटर में इंस्पेक्टर को लगी गोली... बिश्नोई और गोदारा गैंग के साथ हुआ था एनकाउंटर I

⚡ हरियाणा के रेवाड़ी में की की टीम और LB - रोहित गोदारा गैंग के बदमाशों के बीच हो गया I

पुलिस की जवाबी कार्रवाई के दौरान STF के इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर को गोली लग गई। गोली उनकी पैर में लगी, जिसके बाद साथी पुलिसकर्मी उन्हें तुरंत रेवाड़ी के निजी अस्पताल ले गए।

डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उन्हें गुरुग्राम मेदांता रेफर कर दिया। जहां उनका इलाज चल रहा है I लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार अनिल छिल्लर की स्थिति गंभीर है लेकिन ख़तरे से बाहर है I

पलवल STF की टीम मंगलवार रात से ही रोहित गोदारा गैंग का पीछा कर रही थी। पुलिस को खबर मिली थी कि गैंग के शूटर रेवाड़ी के पास कहीं छिपे हुए हैं। भटेड़ा गांव में उनकी लोकेशन कन्फर्म होते ही टीम बुधवार तड़के करीब ढाई बजे भटेड़ा गांव पहुंची। और गैंग की घेराबंदी कर दी I

STF की टीम ने बदमाशों की घेराबंदी बनायी रखी और 5 बदमाशों को धर लिया I

STF ने मौके से 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है इनमें बिश्नोई और गोदारा गैंग के शूटर यशपाल और नितिन को गोलियां लगी I जिसके बाद वे घायल हो गए और फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया I

बता दें की हरियाणा के CM Nayab Saini ने राज्य में बढ़ते अपराध पर नकेल कसने के लिए 'Zero Tolerance' नीति अपनायी है और क्राइम ख़त्म करने के लिए पुलिस को फुल पॉवर देने की घोषणा की थी I जिसके बाद हरियाणा पुलिस भी फुल एक्शन में है I

  सरकार का बड़ा ऐलान - 18 साल से ऊपर के लोगों का नहीं बनेगा नया आधार कार्ड Iअसम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य ...
22/08/2025

सरकार का बड़ा ऐलान - 18 साल से ऊपर के लोगों का नहीं बनेगा नया आधार कार्ड I

असम के CM हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि राज्य में 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का नया आधार कार्ड नहीं बनेगा।

हिमंता बिस्वा सरमा ने कहा, 'असम में 18 साल से अधिक उम्र के जिन लोगों के पास आधार कार्ड नहीं है, उन्हें आवेदन के लिए 1 महीने का समय दिया जाएगा। आधार कार्ड पर रोक से नागरिकों की सही पहचान सुनिश्चित होगी। यह कदम पिछले 1 साल में बांग्लादेश से अवैध प्रवास की चिंताओं को दूर करने के लिए लिया है।'

22/08/2025

- भूत भगाने के बहाने महिला के साथ 'गंदा काम', बंगाली बाबा R**E और अंधविश्वास के मामले में गिरफ्तार I

मुंबई के सांताक्रूज इलाके से बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है I यहां की एक बस्ती में रहने वाली 32 वर्षीय महिला के साथ भूत भागने के झांसे में दुष्कर्म किया गया I

बंगाली बाबा का नाम अब्दुल राशिद (45) है I फिलहाल उसे गिरफ्तार कर लिया गया है I

बलात्कारी अब्दुल राशिद के खिलाफ बलात्कार और अंधविश्वास से संबंधित कानूनों के तहत मामला दर्ज किया गया है I

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित महिला दिन रात की परेशानियों से बेहद परेशान थी I उसने आसपास की महिलाओं को अपनी प्रॉब्लम के बारे में बताया I जिसके बाद किसी ने उसे बंगाली बाबा राशिद के पास जाने को कहा I

बेचारी क्या करती, परेशान थी सो बंगाली बाबा के पास चली गयी I बंगाली बाबा ने उसे बताया की उस पर भूत का साया है और उसके लिए टोटके करने पड़ेंगे I

बंगाली बाबा ने महिला की लाचारी का फ़ायदा उठाया और भूत भगाने के नाम पर उसका रेप किया I महिला को लगा की यह भी टोटके का ही हिस्सा होगा लेकिन जब वो घर लौटी तब उसे अहसास हुआ की उसके साथ तो जुर्म हुआ है I

हिम्मत जुटाकर उसने सांताक्रूज़ पुलिस में शिकायत की I पुलिस हरकत में आयी और तुरंत फर्जी बंगाली बाबा अब्दुल राशिद को गिरफ्तार कर लिया I

22/08/2025

- मुंबई के होटल को मिला बम धमाके का ईमेल I

मुंबई के स्थित 'Four Season' होटल में बम विस्फोट की धमकी भरा ईमेल मिलने से हड़कंप मच गया I

होटल को मिले ईमेल की गंभीरता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गईं I

की साइबर सेल ईमेल भेजने वाले की तलाश शुरू कर दी है I

शुरुआती जानकारी के अनुसार, मुंबई के वरली स्थित 'फोर सीजन' होटल को अनजान मेल से धमकी भरा मेल मिला I पुलिस गहनता से इन्वेस्टीगेट कर रही है I


22/08/2025

का सनसनीखेज़ आरोप, नेता ने आपत्तिजनक संदेश भेजे और होटल में भी बुलाया I

अभिनेत्री रेनी एन जॉर्ज ने पलक्कड़ के विधायक राहुल ममकुट्टाथिल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिनेत्री ने कहा, "मैं सोशल मीडिया के ज़रिए उस राजनेता के संपर्क में आई थी।"

AnnGeorge ने बताया, ' विधायक का अनुचित व्यवहार तीन साल पहले शुरू हुआ जब उन्होंने मुझे पहली बार आपत्तिजनक संदेश भेजे। उन्होंने मुझे एक पाँच सितारा होटल में मिलने के लिए बुलाया। मैंने वरिष्ठ नेताओं से शिकायत की, लेकिन विधायक के व्यवहार में कोई सुधार नहीं हुआ।'

रिनी ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल ने कई नेताओं की पत्नियों और बेटियों के साथ भी दुर्व्यवहार किया है I

लोकल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ने राहुल ममकुट्टाथिल से इस्तीफा लेने के लिए मांग शुरु कर दी है I तो वहीं कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दे पर किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है I


22/08/2025

के घर फायरिंग करने वाले शूटर का

🔷 के गुरुग्राम स्थित यूट्यूबर एल्वश यादव के घर पर पिछले हफ्ते 2 दर्जन से ज्यादा गोलियां चलाने वाले दो शूटरों में से एक को शुक्रवार तड़के फरीदाबाद में पुलिस के साथ एनकाउंटर हो गया I आरोपी के पैर में गोली लगी जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया I

की पहचान इशांत उर्फ ईशू गांधी के रूप में हुई है। जो फरीदाबाद की जवाहर कॉलोनी का निवासी है I

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच की टीम को इशू की आने की इनफार्मेशन मिली थी I जिसके बाद उसे घेरा गया I उसने सरेंडर करने की बजाय पुलिस के साथ मुकाबला करना शुरु कर दिया I उसने पुलिस पर दनादन गोलियां चलाई लेकिन जवाबी कार्रवाही में उसके पैर में गोली लग गयी I जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया I

इशू गांधी ने अपने दो साथियों के साथ 17 अगस्त को सुबह लगभग 5:30 बजे सेक्टर 56 स्थित एलविश यादव के घर पर 25 गोलियां चलाईं थी I

शूटर इशू गांधी ने एलविश यादव पर किस के इशारे पर की इसकी पड़ताल पुलिस कर रही है I


21/08/2025

- No Sports with Pakistan...

🔴 Govt imposes TOTAL BAN on bilateral sports with Pakistan.

🔷 Be it any sport, No Indian team will play in Pak, no Pak team in India

🇮🇳 Govt allows only Multilateral Events due to Global Rules. Cites India's emergence as a credible sporting host.



🔴 सरकार ने पाकिस्तान के साथ द्विपक्षीय खेलों पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

⚡ चाहे कोई भी खेल हो, कोई भी भारतीय टीम पाकिस्तान में नहीं खेलेगी, और कोई भी पाकिस्तानी टीम भारत में नहीं खेलेगी।

⚡ सरकार वैश्विक नियमों के कारण केवल बहुपक्षीय आयोजनों की अनुमति देती है। भारत के एक विश्वसनीय खेल मेज़बान के रूप में उभरने का हवाला दिया गया है।

21/08/2025

🔴 | महाराष्ट्र के पालघर में एक दवा कंपनी में गैस रिसाव की घटना सामने आई है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई और 6 कर्मचारी प्रभावित हुए हैं I

यह घटना दोपहर में मुंबई से लगभग 130 किलोमीटर दूर बोईसर के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मेडली फार्मा में घटी।

महाराष्ट्र के पालघर जिले के तारापुर-बोईसर औद्योगिक क्षेत्र में एक दवा कंपनी में नाइट्रोजन गैस लीक होने से चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है।

Address

Delhi
Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Jia News Bharat posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Jia News Bharat:

Share

Our Story

We are the 1st Mobile news channel focused on actual area of problem at grass root level.