न्यूज़मंच24

13/08/2025

राह में एक *कुत्ते ने एक गाय को काटा*.
यह विचलित करता दृश्य देख ... राह चलता एक व्यक्ति आहत हुआ, उसने उस कुत्ते को तबियत से धुन दिया...
*कुत्ता* अधमरा हो नीचे गिर गया .
और यह दृश्य एक कुत्ता प्रेमी ने देखा वह उखड़ गया और कुत्ते को मारने वाले से उलझ गया ...
मामला बेहद गर्मा गया ...

समस्या तब गंभीर हुई जब.......

चलो वीडियो देखते हैं.....! 🤔
वीडियो साभार - City News

31/07/2025

Celebrating my 5th year on Facebook. Thank you for your continuing support. I could never have made it without you. 🙏🤗🎉

वसई विरार महानगर पालिका पालघर महाराष्ट्र न्यूज
31/07/2025

वसई विरार महानगर पालिका पालघर महाराष्ट्र न्यूज

01/03/2025

वकील अब्दुल कादिर चौधरी और उनके गिरोह ने 69 वर्षीय सूफी पेशकार खान का मुंब्रा स्थित उनके आवास से अपहरण कर लिया और उन्हें पूर्व नगरसेवक जफर नुमानी के कार्यालय में ले गए और गंभीर चोट पहुंचाई। सूफी पेशकार खान और उनके परिवार वालों को लगातार खतरा बना हुआ है. आज तक सभी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. परिवार ने मुख्यमंत्री से गुहार सुरक्षा की लगाई है.अपहरण का वीडियो संलग्न है।

08/02/2024

प्रयागराज जसरा बाईपास में सर्विस लेन और उचित मुआवजा की मांग को लेकर 5/02/2024 को करीब 11 बजे अधिशाषी अभियंता, जे ई और तहसीलदार किसानो के बीच पहुचे और किसानो से वार्ता किया । जिसमे किसानो ने अंडर पास और सर्विस लेन जसरा बाई पास के साथ साथ बनाने की बात रखी इस पर अधिशाषी अभियंता ने कहा कि किसानो की मांग को देखते हुए अंडर पास को जसरा बाईपास प्रोजेक्ट का बना दिया गया है और सर्विस लेन के लिए प्रोजेक्ट अनुमोदन के लिए मंत्रालय भेज दिया जाएगा इस पर किसानो ने कहा कि जब तक प्रोजेक्ट का अनुमोदन नहीं हो कर नही आयेगा किसान आन्दोलन रत रहेंगे। अधिशाषी अभियंता ने पहले तो किसानो को इधर उधर की बात करके किसानो की मांग को नकार दिया लेकिन जब किसानो ने इंजीनियरिंग की भाषा में अधिशाषी अभियन्ता को समझाया तो उन्हे कहा की सर्विस लेन बन सकती हैं और जैसा आप लोग कह रहे है वैसे बनाई जा सकतीq है जल्द ही सर्विस लेन बनाने के लिए प्रोजक्ट रिपोर्ट भेज दी जाएगी और उसकी एक प्रति किसानो को दे दी जाएगी। अंत में अधिशाषी अभियंता ने विश्वास दिलाया की जसरा बाई पास के साथ साथ सर्विस लेन बनेगी और बाईं पास का काम पूरा करने के तुरन्त बाद अंडर पास का निर्माण किया जाएगा । सर्विस लेन, अंडर पास और जसरा बाईं पास मौजूदा कार्य दायी संस्था प्रीती बिल्डीकान द्वारा पीडब्ल्यूडी एन एच के देख रेख में होगा ।
आन्दोलन जारी है।।
इंकलाब ज़िंदाबाद।।

उमरगाँव वलसाड जिले के गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ता और BJP सदस्य श्री भरत लाल पांडेय पर कुख्यात अपराधी रेहान खान और ...
06/11/2023

उमरगाँव वलसाड जिले के गुजरात में बजरंग दल के कार्यकर्ता और BJP सदस्य श्री भरत लाल पांडेय पर कुख्यात अपराधी रेहान खान और उसके 4 साथियों द्वारा जानलेवा हमला तलवार और लोहे की छड़ से |
अपराधियों के हौसले बुलंद क्यों कि पुलिस उनके संग और BJP चुनाव में मस्त | लॉ एंड ऑर्डर गुजरात में पूरी तरह से फ़ैल होता दिखाई दे रहा है |

जौनपुर जिला के मछलीशहर तहसील में, ग्राम बनकट में सन  1971 से आरंभ हुई रामलीला प्रभु राम की कृपा से निरंतर चल रही है.इस ए...
24/10/2023

जौनपुर जिला के मछलीशहर तहसील में, ग्राम बनकट में सन 1971 से आरंभ हुई रामलीला प्रभु राम की कृपा से निरंतर चल रही है.

इस एतिहासिक रामलीला के संस्थापक स्वर्गीय पंडित राधाकृष्ण तिवारी ने किया था.

ग्राम के सभी जाति के लोग मिल जुलकर एक साथ मंच पर राम जी की लीला का मंचन करते हैं.

रामलीला से सभी ग्रामवासियों में आपसी सौहार्द बना रहता है.

20/05/2023

उमरगाँव वलसाड गुज़रात पुलिस स्टेशन के पुलिस इंस्पेक्टर विक्रम सिंह मोरी ( वी. डी.) ने किया पुलिस के क्रियाकलाप को शर्मसार ये भुक्तभोगियों को धमकाते हैं और अपराधियों को बढ़ावा देते हैं |
आज भी एक घटना सामने आयी जिसमें इन्होंने ने भूख भोगियों का डरा धमका कर आरोपियों के साथ व्यक्तिगत फायदे के लिए न्यायिक कार्यवाही ना करते हुए जबरन समझौता करवाया | आरोपी रेहान 8 लोगों के साथ दिनाँक 20th May 2023 को जबरन एक व्यक्ति का अपहरण किया और मौका-ए-वारदात पे पुलिस के द्वारा पकड़े जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं किया बल्कि पीड़ितों को ही डरा धमका के उनको थाने से भगा दिया |
गुजरात सरकार के विकास और सुशासन के सारे दावे झूठें साबित हो जाते हैं क्यों कि गुजरात में ऐसे अपराध और भ्रष्टाचार आए दिन सुनने को मिलते हैं |
जनता कब तक ऐसी पीड़ा बर्दाश्त करती रहेगी और ऐसे सरकार को चुनती रहेगी जो खोखले दावों पे बनती आ रही है |
Gujrat Police
BJP Gujarat
Allindiahindustan Congressgujrat
Aam Aadmi Party Gujrat
Valsad
Valsad Police
Umbergaon
PMO
Amit Shah

Ungli News (): https://twitter.com/UngliNews?s=09
कोई भी खबर हो

19/12/2022

जो लोग ईसाई धर्म या इस्लाम में परिवर्तित हो गए हैं
वे आरक्षण के लायक नहीं : सुप्रीम कोर्ट

19/12/2022

एक सर्वे के अनुसार
90% बाबूओ को
अपनी सोना का ना तो पैटर्न लॉक पता होता है..
😝
ना ही दूसरी सिम का नंबर..🤣

14/12/2022

(Attitude of nationalised bank staff....spread it around, make her famous) This happened in Bank of Baroda, Charkop branch (Mumbai). The customer complained to the bank for a wrong entry in the passbook and see the rude behavior of the bank staff🤦🏻‍♂️🤷🏻‍♂️🤦‍♂️

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when न्यूज़मंच24 posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to न्यूज़मंच24:

Share