Filmy News

Filmy News Hello Dosto

Filmy news channel pe aapko latest filmy news reviews aur khabare milegi. ��

Thank you so much for your support please Subscribe 🙏🙏❤️🤗
12/08/2023

Thank you so much for your support please Subscribe 🙏🙏❤️🤗

09/08/2023

लेजेंडरी गायिका आशा भोसले आगामी 8 सितंबर को अपने 90वां जन्मदिन पर दुबई में होने जा रहे म्यूजिक कंसर्ट में परफॉर्म करने जा रही है। आशा भोसले 10 वर्ष की उम्र से गा रही है। साल 1945 में आशा भोसले मुंबई आई तब से वह निरंतर गाने गा रही है। आशा भोसले कहती है कि उम्र से भले ही 90 साल की हो गई हैं, लेकिन दिल से 20 साल की ही हैं | यही वजह है कि वह आज तक गा रही हैं । म्यूजिक कंसर्ट में ढाई से तीन घंटे लगातार स्टेज पर परफॉर्म करने से उन्हें थकान नहीं महसूस होती है। मंगलवार को मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आशा भोसले ने खुद को संगीत की दुनिया की दुनिया का आखिरी मुगल बताया और आज के युवाओं के लिए प्रेरणादायक बात कही।

90वां जन्मदिन पर दुबई में होने जा रहे संगीत आयोजन को लेकर आशा भोसले कहती हैं, "अपना 90वां जन्मदिन मनाने और एक दशक बाद मंच पर वापसी की तैयारी करते हुए मैं बेहद आनंदित हूं और इस शानदार आयोजन के लिए कार्यक्रम के आयोजक का शुक्रिया अदा करती हूं। संगीत मेरी जीवन रेखा है और अपने प्रिय प्रशंसकों के साथ अपने सुरीले गीतों को साझा करने का यह अवसर एक बार फिर भावनात्मक एवं यादगार होने जा रहा है। मिलजुल कर कुछ और जादुई यादों को रचने और संगीत की शक्ति का आनंद लेने के इस अवसर के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं।'

लेजेंडरी गायिका आशा भोसले ने अब तक सब भाषाओं में मिलाकर 12,000 गाने गाए हैं। आशा भोसले ने कहा, '12000 गीतों को गाने में कितना समय लगा होगा। घर बच्चों को संभालते हुए मैंने कैसे इतने गाए हैं, मुझे सब याद हैं। मुझे सब बातें याद आती हैं। इंडस्ट्री का इतिहास सिर्फ मुझे पता है। बहुत सारे लोग तो मेरे सामने ही पैदा हुए हैं। मैं संगीत की दुनिया की आखिरी मुगल हूं। पिता जी से गाना बचपन में सुना, तभी से गा रही हूं। सोचा नहीं था कि एक दिन प्लेबैक सिंगर बनूंगी। लेकिन जिंदगी में कुछ ऐसा मोड़ आया कि मैं प्लैबैक सिंगर बन गई।'

उम्र के इस पड़ाव पर भी आशा भोसले ने कभी रियाज करना नहीं छोड़ा। वह कहती हैं, 'आप जो भी कर रहे हैं, उसका अभ्यास करना बहुत जरूरी है। अगर मैं सुबह सात बजे उठती हूं, तो नौ बजे तक
रियाज करती हूं। अगर कभी सुबह पांच बजे भी उठ गई तब भी रियाज पर बैठ जाती हूं। कभी कभी रात को नींद नहीं आती तो रात के दो बजे भी तानपुरा लेकर बैठ जाती हूं। आप जिस किसी भी क्षेत्र में हो उसमे खुद को समर्पित करना पड़ता है, तभी आपको सफलता मिलती है।'

आज की युवा पीढ़ी के बारे में आशा भोसले ने कहा, 'आप जिस काबिल हैं। वह काम करें, लेकिन पहले खुद को परख लें कि जीवन में आपको क्या बनना है ? काम कोई भी हो उसमे मेहनत बहुत जरूरी है। काम क्‍या है, यह मत सोचो। जो आपको पसंद हैं, उसमे खुद को पूरी तरह से समर्पित कर दो।' आज के गीत संगीत के बारे में आशा भोसले ने कहा, 'पहले जमाने में किसी के भी फोन नंबर याद रहते थे,लेकिन आज नंबर देखने के लिए मोबाइल फोन देखना पड़ता है। ठीक उसी तरह से पुराने जमाने के गाने ही याद रहते थे और आज के गाने दो दिन में भूल जाते हैं।'




02/08/2023

Mumtaz biography. भीड़ से Mumtaz ने बचाई थी राजेश खन्ना की जान: शर्त नहीं मानी तो शम्मी कपूर ने तोड़ा था रिश्ता, शादी से बर्बाद हुआ करियर

एक्ट्रेस मुमताज 76वां बर्थडे manarahi है। उन्होंने अपने करियर में लगभग 25 फिल्मों में काम किया था। वो 70 के दशक की ऐसी हीरोइन थीं जो सबसे ज्यादा फीस चार्ज करती थीं। हालांकि 26 साल की उम्र में करियर के पीक पर शादी कर उन्होंने सबको हैरान कर दिया था। शादी के बाद उनकी लगभग सभी फिल्में फ्लाप रहीं।

filmynews












Address


Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Filmy News posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Filmy News:

Shortcuts

  • Address
  • Alerts
  • Contact The Business
  • Claim ownership or report listing
  • Want your business to be the top-listed Media Company?

Share