Bhim army rewa

Bhim army rewa बली बकरे🐐🐐 की दी जाती हैं शेर 🐅🐅की नही इसलिए शेर बनो। जय भीम जय संबिधान जय अंबेडकर प्लीज follow m
(1)

और स्कूल बंद नहीं होंगे लखनऊ हाई कोर्ट ने योगी सरकार के 5000 स्कूल बंद करने पर लगा दी रोक🙏🙏✍️✍️✍️💪💪💪💙💙💙
27/07/2025

और स्कूल बंद नहीं होंगे लखनऊ हाई कोर्ट ने योगी सरकार के 5000 स्कूल बंद करने पर लगा दी रोक🙏🙏✍️✍️✍️💪💪💪💙💙💙

आज हम गर्व और संकल्प के साथ भीम आर्मी के दसवें स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन मना रहे हैं। यह केवल संगठन की ए...
21/07/2025

आज हम गर्व और संकल्प के साथ भीम आर्मी के दसवें स्थापना दिवस और द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन मना रहे हैं। यह केवल संगठन की एक वर्षगांठ नहीं, बल्कि बहुजन समाज के संघर्ष, आत्मसम्मान और संगठनबद्ध प्रतिरोध की एक दशक लंबी यात्रा का प्रतीक है।

भीम आर्मी उस विचार की संतान है जिसे राष्ट्रपिता ज्योतिबाफुले, छत्रपति शाहू जी महाराज व परम पूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने जन्म दिया – ‘शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करो।’ हमने शिक्षा के माध्यम से शोषितों को अधिकारों का ज्ञान दिलाया, संगठन के बल पर अन्याय के खिलाफ खड़े हुए और संविधान के मूल्यों की रक्षा के लिए संघर्ष को अपना धर्म बनाया।

हमारा अधिवेशन केवल कार्यकर्ताओं की मुलाकात नहीं, यह भारत की जातिवादी व्यवस्था को चुनौती देने वाले योद्धाओं की रणनीति का मंच है। हम यहां से यह संकल्प लेते हैं कि जब तक एक भी बहुजन पर अत्याचार होता रहेगा, तब तक भीम आर्मी की मशाल जलती रहेगी।

इस अवसर पर मैं देश के युवाओं से आह्वान करता हूँ – उठो, पढ़ो, सवाल करो, और अन्याय के खिलाफ संगठित हो जाओ। यह लड़ाई सत्ता की नहीं, समानता और इंसाफ की है। हमें संसद से सड़क तक, न्यायालय से गांव की चौपाल तक हर जगह संविधान के प्रहरी बनकर खड़ा होना है।

भीम आर्मी न किसी से झुकी है, न किसी से बिकेगी ना रुकेगी – यह बहुजन समाज की सबसे मजबूत आवाज़ है। हम बाबा साहेब, मान्यवर साहब कांशीराम जी और सभी महापुरुषों के सपनों को ज़मीन पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

देश व दुनिया मे रहने वाले सभी भारतीय संविधान प्रेमियों को भीम आर्मी भारत एकता मिशन के दसवें स्थापना दिवस की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाये।

जय भीम! जय भारत!
#भीम_आर्मी_स्थापना_दिवस

06/07/2025

शूद्र कौन हैं? मंदिर, मनुस्मृति और ब्राह्मणवाद की सच्चाई | Bahujan Voice | Ambedkar Perspective"

ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमां कहते है।इस जहां में जिसका अंत नही उसे मां कहते है।📍 संसद भवन, नई दिल्ली
03/07/2025

ऊपर जिसका अंत नही उसे आसमां कहते है।
इस जहां में जिसका अंत नही उसे मां कहते है।

📍 संसद भवन, नई दिल्ली

29/06/2025
"शूद्र होकर ब्राह्मण बनने चला था?मनुस्मृति की बेड़ियों में जकड़ा ‘हिंदू’ अपनी औकात भूल बैठा था!"इटावा की एक सच्ची घटना ह...
23/06/2025

"शूद्र होकर ब्राह्मण बनने चला था?
मनुस्मृति की बेड़ियों में जकड़ा ‘हिंदू’ अपनी औकात भूल बैठा था!"

इटावा की एक सच्ची घटना है—
एक यादव (अहीर) ने सोचा कि वह भी भागवत कथा सुना सकता है। वह कथावाचक बना, मंच पर बैठा और पुराण बांचने लगा।
पर जैसे ही गांव के 'ब्राह्मणों' को पता चला कि यह तो शूद्र है —
फिर क्या था, चोटी काट दी गई, ज़मीन पर घसीटा गया, और नाक रगड़वाई गई।

क्यों?

क्योंकि वह अपने जन्म के 'कुजात' होने के बावजूद, वह काम कर रहा था जिसे ब्राह्मणों ने अपने लिए आरक्षित कर रखा है।

ओबीसी भाइयों, ज़रा सोचिए...

👉 क्या यही है तुम्हारा हिंदू धर्म?
👉 क्या यही है तुम्हारी धार्मिक गरिमा, जिसमें तुम्हें सिर्फ शूद्र रहना है — जन्म से मृत्यु तक?
👉 जिस धर्म में तुम्हारा पुरोहित बनना ‘पाप’ है, वहाँ तुम पूजा कर किसे खुश कर रहे हो?

> मनुस्मृति साफ कहती है — शूद्रों का धर्म सिर्फ ऊँच जातियों की सेवा करना है।

फिर भी तुम हिंदू धर्म की रक्षा के लिए मोमबत्ती लेकर खड़े रहते हो।
राम की जय बुलवाते हो, मंदिर के लिए चंदा देते हो,
मगर जब तुम कथा कहो, वे तुम्हें चोटी पकड़कर ज़मीन पर पटकते हैं।

और तुम कहते हो — "हम सभी हिंदू हैं!"
वाह रे शूद्र!
तू गुलामी को धर्म समझ बैठा है!

जो धर्म तुम्हें इंसान तक नहीं मानता,
जो किताबें तुम्हें पढ़ने नहीं देतीं,
जो मंदिर में तुम्हें घुसने से रोकती हैं,
तू उसी की रक्षा कर रहा है?

ऐसी घटनाएं सिर्फ लज्जा नहीं, चेतावनी हैं।
जागो, अपने इतिहास को पढ़ो। अपने आत्मसम्मान को पहचानो।

जो तुम्हारा अपमान करे, वह तुम्हारा धर्म नहीं हो सकता।

🌧️ भीगे तन... लेकिन भीग नहीं सका हौसला!"भाईचारा बनाओ, अधिकार बचाओ सम्मेलन" – लखनऊ आज लखनऊ की धरती एक ऐतिहासिक जज़्बे की ...
22/06/2025

🌧️ भीगे तन... लेकिन भीग नहीं सका हौसला!
"भाईचारा बनाओ, अधिकार बचाओ सम्मेलन" – लखनऊ

आज लखनऊ की धरती एक ऐतिहासिक जज़्बे की गवाह बनी,
जब तेज़ बारिश भी हमारे संघर्ष की लौ को बुझा नहीं सकी।

कौमी भाईचारा मंच और भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा आयोजित महासम्मेलन मे हर धर्म, हर जात, हर तबके से लोग एक ही आवाज़ बनकर बोले —

> "हमारा अस्तित्व खतरे में है, अब हम चुप नहीं बैठेंगे!"

भीगते कपड़े थे, लेकिन आँखों में था हक़ की चमक,
कांपते जिस्म थे, लेकिन सीना था सम्मान के लिए तना हुआ।
बारिश आई, मगर हमारे संकल्प को नहीं तोड़ सकी —
बल्कि और मजबूत कर गई।

यह सम्मेलन नहीं था, यह एक सौगंध थी —
कि जब तक आखिरी इंसान को उसका हक़ नहीं मिल जाता,
हम लड़ते रहेंगे, भीगते रहेंगे, लेकिन कभी झुकेंगे नहीं।

✊ हम एक हैं, और यही हमारी ताक़त है।

26/01/2025

क्या आप लोग पक्का अंबेडकरवादी हैं अगर आप लोग हैं तो जरूर इस वीडियो को ज्यादा ज्यादा शेयर करें

16/12/2024

महान सम्राट अशोक की अद्भुत कहानी इतिहास

संविधान के निर्माता, शोषितो वंचितों एव महिलाओं के मुक्तिदाता,ज्ञान के प्रतीक, विश्वरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनके प...
06/12/2024

संविधान के निर्माता, शोषितो वंचितों एव महिलाओं के मुक्तिदाता,ज्ञान के प्रतीक, विश्वरत्न डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी को उनके परिनिर्वाण दिवस पर शत शत नमन:

06/11/2024

बाबा साहेब अंबेडकर जी के जीवन के बारे में यह जानकारी आपको जाननी चाहिए #भीमार्मी

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bhim army rewa posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share