23/08/2025
सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है, जिसका नाम बैटल ऑफ गलवान है. फिल्म को लेकर अक्सर अपडेट्स आते रहते हैं. हुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा के सेट से पहली बिहाइंड-द-सीन तस्वीर सामने आई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर सामने आते ही उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है
फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बीटीएस फोटो आई सामने
तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बीटीएस फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सुपरस्टार सलमान खान अब जुड़ गए हैं प्रतिष्ठित गलवान वैली की टीम से. उनका असर, तीखापन और दमदार मौजूदगी इस देशभक्ति से भरी गाथा को नए स्तर पर ले जाएगी. बॉलीवुड का टाइगर जब गलवान वैली में कदम रखेगा तो करिश्मा और एक्शन मिलकर ब्लॉकबस्टर तूफान लेकर आएंगे.” फोटो में एक्टर ने नीले कलर का आउटफिट पहना हुआ है और फोटो में उनकी पीठ दिख रही है. उनका चेहरा नहीं दिख रहा
फिल्म की शूटिंग के बारे में
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बैटल ऑफ गलवान की मुंबई शूटिंग टालने का फैसला क्रिएटिव कारणों से लिया गया है. अब शूटिंग 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में होगी, जहां खास तौर पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, भाईजान का इस फिल्म में खास लुक है और 30 दिन का गैप लेने से कंटिन्युटी पर असर पड़ता. निर्देशक अपूर्व लाखिया चाहते थे कि सीक्वेंस लगातार शूट हों. इसी वजह से मुंबई शेड्यूल को फिलहाल अनिश्चित समय तक टाल दिया गया है. आखिरी चरण में यह तय किया जाएगा कि शहर में कोई गाना या पैचवर्क शूट करना है या नहीं