Filmi Indian Official

Filmi Indian Official • This It Is Movie Review Fan Page

• This Content Full Credit Owner

24/08/2025

Brahmastra_2,_Pathaan_2,_Dhoom_4_Cancelled___

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही वॉर 2 में हालहि में नजर आएं थे। दोनों की इस फिल्म के बाद दोस्ती हो गई थी। जिसकी वजह ...
24/08/2025

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर दोनों ही वॉर 2 में हालहि में नजर आएं थे। दोनों की इस फिल्म के बाद दोस्ती हो गई थी। जिसकी वजह से अक्सर वो War 2 को लेकर एक-दूसरे को टैग करते थे। War 2 के प्रमोशन के दौरान देखा गया कि ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर के बीच कितनी अच्छी बाडिंग है। जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन को भीड़ से बचाते हुए नजर आएं। उनको देखकर ऐसा लगा ही नहीं कि वो कोई सुपरस्टार हैं, बल्कि उन्होंने अपनी सेफ्टी किनारे करके Hrithik Roshan की सेफ्टी का ध्यान दिया। लेकिन War 2 जैसे ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई पहले दिन और दूसरे दिन तो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन की लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया। कलेक्शन में गिरावट दर्ज होती गई। जिसकी वजह से War 2 फ्लॉप साबित हुई। War 2 के फ्लॉप होते ही जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन के बीच की दोस्ती लगता है टूट गई है।

सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई और ये बॉक्स ऑफ...
23/08/2025

सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. दर्शकों को इसकी कहानी पसंद नहीं आई और ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. अब एक्टर अपनी आने वाली फिल्म को लेकर चर्चा में है, जिसका नाम बैटल ऑफ गलवान है. फिल्म को लेकर अक्सर अपडेट्स आते रहते हैं. हुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा के सेट से पहली बिहाइंड-द-सीन तस्वीर सामने आई है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. यह तस्वीर सामने आते ही उनके फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है
फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बीटीएस फोटो आई सामने
तरण आदर्श ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म बैटल ऑफ गलवान की बीटीएस फोटो पोस्ट की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “सुपरस्टार सलमान खान अब जुड़ गए हैं प्रतिष्ठित गलवान वैली की टीम से. उनका असर, तीखापन और दमदार मौजूदगी इस देशभक्ति से भरी गाथा को नए स्तर पर ले जाएगी. बॉलीवुड का टाइगर जब गलवान वैली में कदम रखेगा तो करिश्मा और एक्शन मिलकर ब्लॉकबस्टर तूफान लेकर आएंगे.” फोटो में एक्टर ने नीले कलर का आउटफिट पहना हुआ है और फोटो में उनकी पीठ दिख रही है. उनका चेहरा नहीं दिख रहा
फिल्म की शूटिंग के बारे में
मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म बैटल ऑफ गलवान की मुंबई शूटिंग टालने का फैसला क्रिएटिव कारणों से लिया गया है. अब शूटिंग 22 अगस्त से 3 सितंबर तक लद्दाख में होगी, जहां खास तौर पर एक्शन सीक्वेंस फिल्माए जाएंगे. सूत्रों के अनुसार, भाईजान का इस फिल्म में खास लुक है और 30 दिन का गैप लेने से कंटिन्युटी पर असर पड़ता. निर्देशक अपूर्व लाखिया चाहते थे कि सीक्वेंस लगातार शूट हों. इसी वजह से मुंबई शेड्यूल को फिलहाल अनिश्चित समय तक टाल दिया गया है. आखिरी चरण में यह तय किया जाएगा कि शहर में कोई गाना या पैचवर्क शूट करना है या नहीं

22/08/2025

World_of_Thama_Teaser_REVIEW___Deeksha_Sharma

22/08/2025

War_2_Alpha_Post_Credit___Coolie_Ending_Explained___

22/08/2025

Tehran___Andhera_Movie_REVIEW___Deeksha_Sharma

17/08/2025

Thama_Teaser,_Border_2,_The_Ba___ds_of_Bollywood__


Suman Entertainment Suman entertainment Sakshi Rana Deeksha Sharma Suman Entertainment Group

14/08/2025

War 2 movie review

14/08/2025

Coolie Movie review Filmi Indian Official
Suman Entertainment Suman entertainment

12/08/2025

Jolly LLB 3 Teaser Review Filmi Indian Official Suman Entertainment Suman entertainment

                         ゚viral                                 ゚viral
03/06/2025

゚viral ゚viral

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Filmi Indian Official posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share