
13/10/2025
💬 “नो ब्रा डे सिर्फ़ फैशन नहीं,
बल्कि महिलाओं की आज़ादी और स्वास्थ्य दोनों का प्रतीक है।”
"कभी किसी ने कहा — ‘शरीर ढक कर रखो।’
कभी कहा — ‘ऐसे कपड़े मत पहनो।’
पर किसी ने ये नहीं कहा…
‘अपनी सेहत का ख्याल रखो।’"
आज नो ब्रा डे है…
शर्म नहीं, समझ की ज़रूरत है।
क्योंकि ये दिन सिर्फ़ ‘ब्रा उतारने’ का नहीं…
बल्कि डर हटाने का है।"
स्तन कैंसर से लड़ने का पहला कदम है —
खुद को समझना,
खुद की जांच करना,
और खुद से प्यार करना। 💗"
क्योंकि अगर तुम खुद से प्यार नहीं करोगी,
तो कौन करेगा?"