Bihar Newsline

Bihar Newsline Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Bihar Newsline, Media/News Company, Mumbai.

Bihar की सच्ची और सबसे तेज़ खबरें | राजनीति, शिक्षा, रोजगार और जनता की आवाज़ | "
Breaking Bihar 📰 | Local से National तक | Your Voice, Our News | 📍Live Updates Daily"

ये तस्वीर उस पिता के प्रेम की गवाही है जो जीते जी क्या मरने के बाद भी अपने बेटे के साथ रहा ।श्योपुर (मध्यप्रदेश)।पार्वती...
01/08/2025

ये तस्वीर उस पिता के प्रेम की गवाही है जो जीते जी क्या मरने के बाद भी अपने बेटे के साथ रहा ।

श्योपुर (मध्यप्रदेश)।
पार्वती नदी की बाढ़ इस बार सिर्फ़ पानी नहीं लाई... इंसानी रिश्तों की सबसे मार्मिक तस्वीर भी बहा लाई।
आमलदा गांव के शिवम यादव और उनके 10 वर्षीय बेटे राजू यादव की लाशें आज सुबह खेत में एक-दूसरे से लिपटी मिलीं।
परसों रात से लापता पिता-पुत्र जब घर नहीं लौटे तो गांव वाले और परिजन बेचैन हो उठे। तलाश जारी रही, पर आज मिली वो तस्वीर... जिसने हर आंख नम कर दी।
पिता का अपने बेटे को बचाने की आखिरी कोशिश... और बेटे का अपने पिता की छांव में बच जाने की अंतिम आस।
बाढ़ उन्हें तो बहा ले गई, लेकिन पीछे छोड़ गई एक ऐसा मंजर जो शब्दों से नहीं, सिर्फ़ दिल से महसूस किया जा सकता है।
ये सिर्फ़ एक तस्वीर नहीं है...
ये उस मूक प्रेम की आखिरी गवाही है,
जो एक पिता अपने बेटे के लिए दुनिया की हर आफ़त से लड़ते हुए देता है। ईश्वर इस हृदयविदारक क्षति को सहने की शक्ति दे और दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करे।
ॐ शांति शांति शांति 🙏😭😭

बिहार में शिक्षा पर बड़ा फैसला: रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और अनुदेशकों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि, शिक्षा बजट पहुंचा ₹7...
01/08/2025

बिहार में शिक्षा पर बड़ा फैसला: रसोइयों, रात्रि प्रहरियों और अनुदेशकों के मानदेय में दोगुनी वृद्धि, शिक्षा बजट पहुंचा ₹77,690 करोड़

पटना:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को शिक्षा क्षेत्र में बड़े सुधारों की घोषणा करते हुए कई अहम फैसलों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नवंबर 2005 में सरकार बनने के बाद से ही राज्य सरकार शिक्षा व्यवस्था को सशक्त बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि जहां वर्ष 2005 में बिहार का शिक्षा बजट ₹4,366 करोड़ था, वहीं अब यह बढ़कर ₹77,690 करोड़ हो गया है। इस दौरान राज्य में शिक्षकों की नियुक्तियों, नए स्कूल भवनों के निर्माण और अधोसंरचनाओं के विकास ने शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाया है।

मानदेयों में दोगुनी बढ़ोतरी:

मुख्यमंत्री ने शिक्षा से जुड़े विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मियों के मानदेय में दोगुनी बढ़ोतरी की घोषणा की:

मध्यान भोजन योजना की रसोइयों का मानदेय ₹1650 से बढ़ाकर ₹3300 प्रति माह किया गया।

माध्यमिक/उच्च विद्यालयों के रात्रि प्रहरियों का मानदेय ₹5000 से बढ़ाकर ₹10,000 प्रति माह किया गया।

शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशकों का मानदेय ₹8000 से बढ़ाकर ₹16,000 प्रति माह किया गया है। साथ ही, उनकी वार्षिक वेतन वृद्धि ₹200 से बढ़ाकर ₹400 कर दी गई है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन सुधारों से कर्मियों का मनोबल बढ़ेगा और वे और अधिक उत्साह व लगन से अपने कार्यों का निष्पादन करेंगे।









































25/07/2025

नीतीश कुमार बायोग्राफी
नौकरी छोड़ राजनीतिक में आए

यह जानकारी हर किसी को मालूम होना चाहिए
ज्यादा से ज्यादा शेयर कीजिए

15/02/2025

भोजपुरी फिल्म शूटिंग देखिए कैसे होता है
ज्यादा से ज्यादा लोग को शेयर कीजिए

Address

Mumbai

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bihar Newsline posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share