Mumbai2Bihar

Mumbai2Bihar Welcome to Mumbai2Bihar Official Page.

मेरठ में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती को इंचोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि...
28/11/2025

मेरठ में सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले यूट्यूबर शादाब जकाती को इंचोली थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उस पर आरोप है कि उसने अपनी वीडियो में एक बच्ची का इस्तेमाल कर अश्लील कंटेंट बनवाया था. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल एक्टिविस्ट राहुल ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी, जिसके आधार पर कार्रवाई शुरू हुई.

मामला राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग तक पहुंचा, जहां जकाती के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज की गई. आयोग ने पुलिस को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. इसके बाद मेरठ के इंचोली थाने में शादाब जकाती के खिलाफ BNSS 170 (पूर्व धारा 151) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। वे 89 वर्ष के थे और “ही-मैन” के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थ...
24/11/2025

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। वे 89 वर्ष के थे और “ही-मैन” के नाम से पूरी दुनिया में प्रसिद्ध थे। उनके निधन की खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। लंबे अरसे से बीमार चल रहे धर्मेंद्र हाल ही में मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन कुछ समय बाद उन्हें घर लाकर घर पर ही इलाज जारी रखा गया था। उनके निधन से उनके चाहने वालों को अपूरणीय क्षति हुई है और बॉलीवुड एक युग समाप्त होने की गवाही दे रहा है।

  जी हमारे बीच नहीं रहे  😭😭😭😭
24/11/2025

जी हमारे बीच नहीं रहे 😭😭😭😭

RIP 😭💔
24/11/2025

RIP 😭💔

प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों की हालत खराब है। पूरी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। बुजुर्गों और बच्चों...
23/11/2025

प्रदूषण के कारण दिल्ली-एनसीआर के लोगों की हालत खराब है। पूरी दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो चुकी है। बुजुर्गों और बच्चों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। प्रदूषण को लेकर इंडिया गेट पर एक ग्रुप ने जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस के साथ झड़प भी हुई। देखिए तस्वीरें-

19 साल का अरनव खैरे ने लोकल ट्रेन में उसने बस हिंदी में इतना कहा– भाई थोड़ा आगे बढ़ो.इसके बाद कुछ लोगों ने उसे इसलिए पीट...
22/11/2025

19 साल का अरनव खैरे ने लोकल ट्रेन में उसने बस हिंदी में इतना कहा– भाई थोड़ा आगे बढ़ो.

इसके बाद कुछ लोगों ने उसे इसलिए पीटा, क्योंकि वह हिंदी बोल रहा था. जबकि अरनव खैरे खुद मराठी है.

अपमान और सदमे में उसने परीक्षा बीच में छोड़ दी. घर आया और अपनी जान ले ली.

एक मामूली-सी लाइन, एक सामान्य-सी भाषा, और इतनी नफ़रत कि एक नौजवान की जिंदगी ख़त्म हो गई.

यह महाराष्ट्र की पहचान नहीं हो सकती. यह भाषा का अभिमान नहीं, इंसानियत का पतन है.

क्या ऐसा ही महाराष्ट्र चाहिए था. जहां भाषा की राजनीति ने एक मराठी बच्चे की जान ले ली....

20/11/2025

नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ नहीं बिहार की बर्बादी की प्रतिज्ञा ली है… …उनका शपथपत्र बिहार की बर्बादी का दस्तावेज़ है.😕
VC: Neha Singh Rathore

बसंती अभी जिंदा हूं .. इन कुत्तों के सामने मत नाचना..😊😊
17/11/2025

बसंती अभी जिंदा हूं
.. इन कुत्तों के सामने मत नाचना..😊😊

17/11/2025

"कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने  पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिक...
16/11/2025

"कल मुझे गालियों के साथ बोला गया कि मैं गंदी हूँ और मैंने अपने पिता को अपनी गंदी किडनी लगवा दी , करोड़ों रूपए लिए , टिकट लिया तब लगवाई गंदी किडनी .. सभी बेटी - बहन , जो शादीशुदा हैं उनको मैं बोलूंगी कि जब आपके मायके में कोई बेटा - भाई हो , तो भूल कर भी अपने भगवान रूपी पिता को नहीं बचाएं , अपने भाई , उस घर के बेटे को ही बोले कि वो अपनी या अपने किसी हरियाणवी दोस्त की किडनी लगवा दे " .. सभी बहन - बेटियां अपना घर - परिवार देखें, अपने माता - पिता की परवाह किए बिना अपने बच्चे , अपना काम, अपना ससुराल देखें , सिर्फ अपने बारे में सोचें .. मुझसे तो ये बड़ा गुनाह हो गया कि मैंने अपना परिवार, अपने तीनो बच्चों को नहीं देखा , किडनी देते वक्त न अपने पति, न अपने ससुराल से अनुमति ली .. अपने भगवान, अपने पिता को बचाने के लिए वो कर दिया जिसे आज गंदा बता दिया गया .. आप सब मेरे जैसी गलती , कभी , ना करे किसी घर रोहिणी जैसी बेटी ना हो 🙏"
-रोहिणी आचार्य ...

15/11/2025

भारत में पुलिस की इज़्ज़त कम और आर्मी की इज़्ज़त ज्यादा क्यों?
इस सोच के पीछे असली वजह क्या है?👇
आपकी राय मेरे लिए सबसे ज़रूरी है… कमेंट में बताओ!”

Address

Mumbai
400052

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Mumbai2Bihar posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Category