The Dark Sied

The Dark Sied news portal

23/11/2024
एक साल, अनुभवी भजनलाल हालांकि भाजपा के इस साधारण से कार्यकर्ता को नेता मानने में हम थोड़ी और हिचक दिखा सकते हैं लेकिन चु...
23/11/2024

एक साल, अनुभवी भजनलाल
हालांकि भाजपा के इस साधारण से कार्यकर्ता को नेता मानने में हम थोड़ी और हिचक दिखा सकते हैं लेकिन चुनावी राजनीति में नेता वही है जो जीतकर आए और जिताकर लाए। संगठन के आदमी रहे भजनलाल शर्मा ने उपचुनाव की कमान संभाली, करीब करीब प्रत्येक सीट पर दो-दो बार खुद गए, अपनी पसंद के प्रदेशाध्यक्ष के नेतृत्व में पूरी पार्टी को सक्रिय किया, बगावतों को थामने में कामयाबी हासिल की और यहीं से जीत की नींव भी रखी गई। बीजेपी ने खींवसर जैसी उन सीटों को भी जीता है और बड़े मार्जिन से जीता है, जहां लगा करता था कि बीजेपी सिर्फ फ्रेंडली मैच खेलने उतरती है। उन्होंने उन लोगों को बहुत अच्छे से जवाब दे दिया है जो उनकी औकात पूछा करते थे। सत्ता में एक साल पूरा करने जा रहे भजनलाल शर्मा के खुद के राजनीतिक करियर के लिए यह जीत बेहद महत्वपूर्ण है। कोई भी नई लीडरशिप ऐसे ही धीरे-धीरे स्टेबलिश होती है। नई लीडरशिप खड़ी करने और जमाने का साहस बीजेपी करती है। अब भजनलाल शर्मा के पास बतौर मुख्यमंत्री एक साल का अनुभव भी है और उनकी पार्टी की सीटों की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में अब उनसे उन साहसिक निर्णयों की उम्मीद की जाएगी जो वे शायद लेने में झिझकते हैं। एक होता है नेतृत्व और एक होता है निर्णायक नेतृत्व। महीन सा फर्क ही है दोनों में लेकिन जो नेता इस फर्क को समझते हुए खत्म करने की दिशा में तेजी से काम करे, आगे वही बढ़ेगा। भजनलाल जी अपने कई भाषणों में यह क्लियर कर देते हैं आमतौर पर कि वे अभी भी जमीन को पकड़े हुए हैं और उन्हें पता है कि फिलहाल जो चारों ओर जय जयकार करने वाले हैं, वे सिर्फ उनके वर्तमान पद के कारण हैं। यह एक अच्छी बात है।
उम्मीद करते हैं कि उपचुनाव की जीत के बाद अब एक नए और निर्णायक भजनलाल शर्मा सामने आएंगे। शुभकामनाएं...

21/11/2024

🇷🇺🇮🇳 Russia-India trade will surpass $60 billion by the end of 2024.
21/11/2024

🇷🇺🇮🇳 Russia-India trade will surpass $60 billion by the end of 2024.

21/11/2024

जब पूरी दुनिया ने हाथ खड़े कर दिए थे तब भारत ने हमे कोविड वैक्सीन दी थी।

भारत टेक्नोलॉजी और इनोवेशन में चैंपियन बन चुका है- गुयाना राष्ट्रपति, इरफ़ान अली

पूरी दुनिया का मुस्लिम बोलता है- भगवा हिन्द।

जबकि भारत वाले विशेष कन्वर्टेड गजवे के सपने पाले है।

20/11/2024

भारत में मोदी को गाली देना बड़ा आसान भी है और रोजगार का साधन भी है। कितने ही यूट्यूबर्, स्टैंडअप कॉमेडियन और पत्रकार मोदी को गाली देकर अपना घर भर रहे हैं।
यह औरत भी उनमें से एक है। और इस बात का प्रमाण इसने खुद दे दिया। कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी के खिलाफ इसका एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें ये आज़मी के खिलाफ बोल रही थी। अब इसे वीडियो जारी करके सफाई देनी पड़ रही है कि वो वीडियो पर्सनल वेरिफाई नहीं था, स्क्रिप्टेड था, ट्रायल था...वगैरह वगैरह।
अब इसका मतलब क्या निकाला जाए, यही न कि इनके वीडियो की स्क्रिप्ट कहीं और से आती है कोई और तैयार करता है और जब पेमेंट मिल जाती है तो मोहतरमा उसे "पर्सनली वेरिफाई" कर देती है।
सवाल यह है कि अबू आज़मी के खिलाफ स्क्रिप्ट किसने लिख कर दी थी ? क्या उसकी पेमेंट नहीं हुई ? या फिर समाजवादी पार्टी और अबु आजमी की धमकी के बाद सफाई में यह वीडियो जारी करना पड़ा।
यह भी कहा जा रहा है कि अबू आज़मी के खिलाफ वीडियो आने के बाद इनकी 5 लाख की पेमेंट रोक दी गई है, वही पेमेंट जो इन्हें मोदी के खिलाफ वीडियो बनाने, मोदी को गालियां देने के लिए मिलती है।

BIG BREAKING NEWS 🚨 Dainik Bhaskar predicts BJP edge in Jharkhand BJP+ : 37-40JMM+ : 36-39Anyone can form Govt in Jharkh...
20/11/2024

BIG BREAKING NEWS 🚨 Dainik Bhaskar predicts BJP edge in Jharkhand

BJP+ : 37-40
JMM+ : 36-39

Anyone can form Govt in Jharkhand !!

05/01/2024

HUGE BREAKING 🚨 Indian Navy's INS Chennai rescues all Crew Members including 15 Indians of hijacked ship MV Lila Norfolk off Somalia Coast 🔥🔥

As soon as INS Chennai arrived, dacoits of Somalia ran away⚡⚡

PM Modi was continuously monitoring the situation. Directives were issued to the Indian warships operating in the Arabian Sea to take the strictest possible action against the Somalian pirates 🔥

Four Indian Navy warships are mission deployed in the Arabian Sea to deter attacks on merchant ships in the region ⚡

*राम मंदिर को 'राष्ट्र मंदिर' बनाने की तैयारी... अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM योगी ने बताया प्लान*राम मंदिर प्...
03/01/2024

*राम मंदिर को 'राष्ट्र मंदिर' बनाने की तैयारी... अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले CM योगी ने बताया प्लान*

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अहम बैठक की. इस बैठक में अयोध्या के विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम योगी ने यह भी कहा राम मंदिर 'राष्ट्र मंदिर' के रूप में भारत की सांस्कृतिक, आध्यात्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक होगा.

*हमें बताएं, क्या आपके हिसाब से राम मंदिर को 'राष्ट्र मंदिर' का दर्जा मिलना चाहिए?*

*हां के लिए ❤️ से रिएक्ट करें*

*ना के लिए 😮 से रिएक्ट करें*

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when The Dark Sied posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share