13/04/2025
*श्री महावीर जी –द मूवीज*
आज फिल्म *वीर गोमटेशा* के डायरेक्टर श्री *शशांक शैलेन्द्र जी जैन* (कंवर फ़िल्मस ) की नयी फ़िल्म 🎥 श्री *महावीरजी* का *प्रीमियर* शो *सपना संगीता मल्टीप्लैक्स* में आयोजित किया गया । जैन मूल्यों व गाँव से शहर की ओर पलायन करती नयी पीढ़ी ,जो धर्म में अब पहले से ज़्यादा विश्वास से जुड़ी है ....उन्हें अपनी जड़ों की ओर लौटाने का प्रयास के साथ ही
जैन धर्म व जीवन मूल्यों को छोटी छोटी बातों से समझाने के प्रयास के इस फिल्म के माध्यम से सशक्त रूप से किया गया। साथ ही मंडल विधान से लेकर *पाषाण से परमात्मा बनने* की पूरी पंच कल्याणक की प्रक्रिया को बहुत ही रोचक व आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। *450 साल पुराने हमारे महावीर जी तीर्थ* जिसमे जन जन तक फैली आस्था के सैलाब को कम समय में दर्शित कर *तीर्थक्षेत्र के इतिहास व महत्त्व* को फ़िल्म 🎥 के रूप में प्रदर्शित किया है । साथ ही नवयुवकों को धर्म व उसकी मुख्यधारा से जोड़ने का शानदार संदेश भी दिया।
*सभी कलाकारों ने मंजा हुआ अभिनय 🎭 किया है, फ़िल्म के दो तीन गाने ख़ासकर पहला व आखरी फ़िल्म की जान है ।*
पूरी फ़िल्म बहुत अच्छी है, सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएँ और साथ ही *पुष्प मसाले* , *मोयरा सरीया* व *कासलीवाल ग्रुप* के साथ सभी प्रायोजकों को बहुत-बहुत बधाई ।
*आप सबके सहयोग व फिल्म निर्माण से समाज को नई दिशा मिलेगी। 🎉🙏🏻*
*शशांक जैन व कलाकारों का सम्मान पोरवाड समाज अध्यक्ष नमीष जैन (टेमी), उपाध्यक्ष द्वय मनीष जैन इटावदी ,प्रकाश जैन बालसमुंद व,वरिष्ठ सुनील जैन ईशान व जितेंद्र जैन जीरभार द्वारा किया गया।*💐🥳🙏🏻