Veer Gomtesha

Veer Gomtesha Veer Gomtesha is Feature film Released in Theater's on 29th October 2021 in Different cities of India

23/04/2025
13/04/2025

*श्री महावीर जी –द मूवीज*

आज फिल्म *वीर गोमटेशा* के डायरेक्टर श्री *शशांक शैलेन्द्र जी जैन* (कंवर फ़िल्मस ) की नयी फ़िल्म 🎥 श्री *महावीरजी* का *प्रीमियर* शो *सपना संगीता मल्टीप्लैक्स* में आयोजित किया गया । जैन मूल्यों व गाँव से शहर की ओर पलायन करती नयी पीढ़ी ,जो धर्म में अब पहले से ज़्यादा विश्वास से जुड़ी है ....उन्हें अपनी जड़ों की ओर लौटाने का प्रयास के साथ ही
जैन धर्म व जीवन मूल्यों को छोटी छोटी बातों से समझाने के प्रयास के इस फिल्म के माध्यम से सशक्त रूप से किया गया। साथ ही मंडल विधान से लेकर *पाषाण से परमात्मा बनने* की पूरी पंच कल्याणक की प्रक्रिया को बहुत ही रोचक व आकर्षक ढंग से प्रस्तुत किया। *450 साल पुराने हमारे महावीर जी तीर्थ* जिसमे जन जन तक फैली आस्था के सैलाब को कम समय में दर्शित कर *तीर्थक्षेत्र के इतिहास व महत्त्व* को फ़िल्म 🎥 के रूप में प्रदर्शित किया है । साथ ही नवयुवकों को धर्म व उसकी मुख्यधारा से जोड़ने का शानदार संदेश भी दिया।
*सभी कलाकारों ने मंजा हुआ अभिनय 🎭 किया है, फ़िल्म के दो तीन गाने ख़ासकर पहला व आखरी फ़िल्म की जान है ।*
पूरी फ़िल्म बहुत अच्छी है, सभी को बहुत-बहुत बधाई शुभकामनाएँ और साथ ही *पुष्प मसाले* , *मोयरा सरीया* व *कासलीवाल ग्रुप* के साथ सभी प्रायोजकों को बहुत-बहुत बधाई ।
*आप सबके सहयोग व फिल्म निर्माण से समाज को नई दिशा मिलेगी। 🎉🙏🏻*
*शशांक जैन व कलाकारों का सम्मान पोरवाड समाज अध्यक्ष नमीष जैन (टेमी), उपाध्यक्ष द्वय मनीष जैन इटावदी ,प्रकाश जैन बालसमुंद व,वरिष्ठ सुनील जैन ईशान व जितेंद्र जैन जीरभार द्वारा किया गया।*💐🥳🙏🏻

Re -releasing
22/11/2024

Re -releasing

गुवाहाटी आसाम में
19/04/2024

गुवाहाटी आसाम में

श्री 1008महावीर जिनेन्द्राय नमः जैन धर्म पर आधारित हिंदी फ़िक्चर फिल्मवीर गोम्मटेशा*1.आज की युवा पीढ़ी को धर्म और जैनत्व ...
08/10/2023

श्री 1008महावीर जिनेन्द्राय नमः
जैन धर्म पर आधारित हिंदी फ़िक्चर फिल्म
वीर गोम्मटेशा*

1.आज की युवा पीढ़ी को धर्म और जैनत्व के सिद्धांतों से जोड़ने के लिए 🤝
2.सल्लेखना , संथारा जैन आगम के अनुसार समझाने के लिए 🧘‍♂️
3. समाज की एकता के सूत्र में बांधने के लिए 🤝
4. जैन तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन सुंदर चित्रण के माध्यम से देखिए।।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🏛️ स्थान *नसिया जी जैन मंदिर अलवर।*
समय: दोपहर 12;00 बजे।
शाम: 7:00 बजे।
🌹🌹🌹🌹🌹🌹
दिनाक : 8/10/2023
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

06/10/2023

*VEER GOMTESHA MOVIE 🎥 3 DAY ALWAR JAIN SAMAJ**

15/09/2023

श्री पार्श्वनाथ जिनेन्द्राय नमः
जैन धर्म पर आधारित हिंदी फ़िक्चर फिल्म
वीर गोम्मटेशा*

1.आज की युवा पीढ़ी को धर्म और जैनत्व के सिद्धांतों से जोड़ने के लिए 🤝
2.सल्लेखना , संथारा जैन आगम के अनुसार समझाने के लिए 🧘‍♂️
3 . जिन धर्म की प्रभावना के लिए 🙏
4. समाज की एकता के सूत्र में बांधने के लिए 🤝
5. जैन तीर्थ क्षेत्रों के दर्शन सुंदर चित्रण के माध्यम से देखने के लिए
🙏🙏🙏🙏🙏
अगर आप अपने नगर में देखना चाहते हैं तो एक शाम वीर प्रभु के नाम🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🪢🪢🪢🪢🪢🪢
तो आप आने वाले दश लक्षण पर्व पर एक शो बुक करवा सकते हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏
बुकिंग लाइन शुरू हो गई हैं। जल्दी संपर्क करें।।
दिनाक :15/09/2023 से 30/09/2023
🪢🪢🛜🛜📶📶
☎️.::: 9109699267
☎️📶89821 98308
☎️📶 9407474094
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

Address

Mumbai

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Veer Gomtesha posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Veer Gomtesha:

Share