Bru Times

Bru Times Bru Times is India's first Ad free news organization, which provides independent and factual news coverage worldwide.

Find national and international news about politics, business, entertainment, sports, science, Lifestyle, social, and others.

दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के...
26/08/2025

दिल्ली के पूर्व मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज के घर ED की छापेमारी पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है।

केजरीवाल ने कहा कि "सौरभ भारद्वाज के घर ED की रेड मोदी सरकार द्वारा एजेंसीज के दुरुपयोग का एक और मामला है। मोदी सरकार आम आदमी पार्टी के पीछे पड़ गई है। जिस तरह "आप" को टारगेट किया जा रहा है, ऐसे इतिहास में किसी पार्टी को नहीं किया गया। "आप" को इसलिए टारगेट किया जा रहा है क्योंकि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों और भ्रष्ट कामों के ख़िलाफ़ सबसे मुखर आवाज "आप" की है। मोदी सरकार हमारी आवाज़ दबाना चाहती है। ये कभी नहीं होगा.."

25/08/2025

मुंबईचा राजा की पहली झलक आई सामने, दिखा भव्य स्वरूप

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया खारिज।दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फै...
25/08/2025

प्रधानमंत्री मोदी की डिग्री नहीं होगी सार्वजनिक, हाई कोर्ट ने CIC के आदेश को किया खारिज।

दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को फैसला सुनाते हुए कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्रेजुएशन की डिग्री का विवरण पब्लिक करने के लिए बाध्य नहीं है। अदालत ने केंद्रीय सूचना आयुक्त के डिग्री जारी करने के आदेश को खारिज कर दिया है।

साल 2016 में, केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) ने 1978 में बीए का एग्जाम पास करने वाले सभी छात्रों के रिकॉर्ड की जांच की अनुमति दी थी, और कहा जाता है कि उस वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी यह एग्जाम पास किया था। दिल्ली विश्वविद्यालय ने सीआईसी के इस आदेश को चुनौती दी थी, जिस पर जनवरी 2017 में पहली सुनवाई के दिन रोक लगा दी गई थी।



ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागतग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ आगमन बच्चों और प्रशंसकों के उत्सा...
25/08/2025

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ में भव्य स्वागत

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का लखनऊ आगमन बच्चों और प्रशंसकों के उत्साहपूर्ण स्वागत के बीच हुआ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर उनका स्वागत किया। उनके विद्यालय सिटी मॉन्टेसरी स्कूल (CMS), लखनऊ द्वारा उनकी इस उपलब्धि के सम्मान में एक भव्य विजय रैली का आयोजन किया जा रहा है।

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी खुशखबरी—हमारा छोटा यूनिवर्स आ रहा हैअभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सां...
25/08/2025

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने दी खुशखबरी—हमारा छोटा यूनिवर्स आ रहा है

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा जल्द ही अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। कपल ने आज सोशल मीडिया पर यह खुशखबरी साझा करते हुए लिखा— “हमारा छोटा सा यूनिवर्स आने वाला है।”

24/08/2025

नाचते-गाते अंदाज़ में लौटे भाईजान, Bigg Boss 19 का हुआ ज़बरदस्त आग़ाज़।

मुंबई में आज लालबागचा राजा का पहला भव्य अनावरण किया गया। पहले दर्शन के साथ ही पूरे माहौल में श्रद्धा, उमंग और भक्तिभाव क...
24/08/2025

मुंबई में आज लालबागचा राजा का पहला भव्य अनावरण किया गया। पहले दर्शन के साथ ही पूरे माहौल में श्रद्धा, उमंग और भक्तिभाव की लहर दौड़ गई। भक्तों की भीड़ ने बप्पा के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।

24/08/2025

लालबागचा राजा का पहला दर्शन

मुंबई में आज हुआ भव्य अनावरण, श्रद्धालुओं में उमंग और भक्तिभाव की लहर।

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान, एक्स अकॉउंट से दी जानकारी।          ...
24/08/2025

भारतीय खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से किया संन्यास का ऐलान, एक्स अकॉउंट से दी जानकारी।

Address

74/21, Old Mhada, 4 Bungalows, Andheri West
Mumbai
400053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bru Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Bru Times:

Share