Bru Times

Bru Times Bru Times is India's first Ad free news organization, which provides independent and factual news coverage worldwide.

Find national and international news about politics, business, entertainment, sports, science, Lifestyle, social, and others.

17/06/2025

जयपुरः लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका चौहान ने नम आंखों से अपने पति लेफ्टिनेंट कर्नल (रिटायर्ड) राजवीर सिंह चौहान को अंतिम विदाई दी। राजवीर सिंह चौहान उत्तराखंड के केदारनाथ में 15 जून को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में पायलट थे। इस दर्दनाक दुर्घटना में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट कर्नल राजवीर सिंह सहित कुल 7 लोगों की मौत हो गई थी।

17/06/2025

UP विधानसभा स्पीकर सतीश महाना ने Premanand ji Maharaj से मुलाकात कर लिया आशीर्वाद।

16/06/2025

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को 21 तोपों की सलामी दी गई। उनका अंतिम संस्कार पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ किया जा रहा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत भी उपस्थित।

16/06/2025

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल ने दिवंगत विजय रूपाणी जी को श्रद्धांजलि दी।

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। पूर्व ...
16/06/2025

गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी का अंतिम संस्कार आज सोमवार को राजकीय सम्मान के साथ राजकोट में किया जाएगा। पूर्व सीएम विजय रूपाणी का निधन 12 जून को एअर इंडिया विमान हादसे में हुआ था।


मुंबई: एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाली केबिन क्रू Saineeta Chakravarty का पार्थिव शरीर घर लाया गया। जुहू स्थि...
16/06/2025

मुंबई: एयर इंडिया विमान हादसे में जान गंवाने वाली केबिन क्रू Saineeta Chakravarty का पार्थिव शरीर घर लाया गया। जुहू स्थित आवास पर मां ने नम आंखों से बेटी को अंतिम विदाई दी। 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा विमान उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।


16/06/2025

केरल के त्रिशूर जिले में सोमवार सुबह 8:45 बजे एक पेंट गोदाम में भीषण आग लग गई। यह आग उस गोदाम में लगी, जहां मुख्य रूप से पेंट का भंडारण किया गया था। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियाँ मौके पर पहुंची और आग बुझाने का कार्य जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

16/06/2025

लखनऊ एयरपोर्ट पर आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV 3112 की लैंडिंग के दौरान पहिए में तकनीकी खराबी आने से चिंगारी और धुआं निकलने लगा। विमान में 250 हज यात्री सवार थे। पायलट की सूझबूझ और एयरपोर्ट स्टाफ की सतर्कता से सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया.।फायर टीम ने 20 मिनट में स्थिति पर काबू पाया।

15/06/2025

पुणे के तलेगांव क्षेत्र के कुंडमाल के पास इंद्रायणी नदी पर बना एक पुराना पुल भारी बारिश और तेज बहाव के कारण अचानक ढह गया। प्रशासन को आशंका है कि इस हादसे में करीब 25 से 30 लोग नदी में बह गए. सीएम फडणवीस ने जानकारी दी कि हादसे में 2लोगों की मौत हो गई, वहीं स्थानीय विधायक का कहना है कि हादसे के 5 लोगों की जान गई है।

15/06/2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 60,244 नव चयनित पुलिस कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपे. इस दौरान सीएम योगी ने मंच से चयनित पुलिसकर्मियों को ख़ास संदेश दिया, उन्होंने कहा- "एक नियम है वर्दीधारी फोर्स के लिए, ट्रेनिंग में जितना पसीना बहेगा, जीवन में उतना ही कम खून बहाने की नौबत आएगी..."

India wins 4th medal at the ISSF World Cup in Munich!Arjun Babuta and Arya Rajesh Borse clinch goldin the 10m Air Rifle ...
14/06/2025

India wins 4th medal at the ISSF World Cup in Munich!

Arjun Babuta and Arya Rajesh Borse clinch gold

in the 10m Air Rifle Mixed Team event, defeating the Chinese pair in the final.

Address

74/21, Old Mhada, 4 Bungalows, Andheri West
Mumbai
400053

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Bru Times posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share