श्री हिन्दुपद्घ संदेश समाचार पत्र

  • Home
  • India
  • Mumbai
  • श्री हिन्दुपद्घ संदेश समाचार पत्र

श्री हिन्दुपद्घ संदेश  समाचार पत्र गौहत्या,,लवजिहाद,बांग्लादेशी,भ्रष्ट्राचार, धर्मद्रोहियों,व देशद्रोहियो के विरुद्ध एक बुलन्द आवाज़

 ्री_कृष्ण तीन लोक नवद्वीप और दसों दिशाओं में निवासित आप सभी सनातनी बंधुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की मंगलमय हार्दिक  श...
16/08/2025

्री_कृष्ण
तीन लोक नवद्वीप और दसों दिशाओं में निवासित आप सभी सनातनी बंधुओं को श्री कृष्ण जन्माष्टमी की मंगलमय हार्दिक शुभकामनाएं। 🎉🙏🕉️💫

✍️🇳🇪     भारत सरकार द्वारा संविधान हत्या दिवस घोषित
12/07/2024

✍️🇳🇪 भारत सरकार द्वारा संविधान हत्या दिवस घोषित

14/04/2024

तीन बीवियों के फेर में मौलाना ऐसा फंसा कि सारी पोल ही खुल गई. दरअसल, लखनऊ के सआदतगंज इलाके में रहने वाले मौलाना मंजर अली लापता हो गए थे. दोनों बीवियों ने इस संबंध में थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. हालांकि, जब पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो मौलाना तीसरी बीवी के पास मिले. पुलिस की एक टीम ने पाया कि मौलाना साहब अपनी तीसरी बीवी के यहां आराम फरमा रहे थे. बहरहाल, पुलिस ने मौलाना को उनकी पहली बीवी के हवाले कर दिया है.

🇳🇪🇳🇪✔️ हिंदूधर्म और पंथ को त्यागकर भी हिंदुधर्म और भारत वर्ष को बचा लेने वाले महापुरुष बोधिसत्व  #भीमराव_श्रीरामजी_अम्बे...
14/04/2024

🇳🇪🇳🇪✔️ हिंदूधर्म और पंथ को त्यागकर भी हिंदुधर्म और भारत वर्ष को बचा लेने वाले महापुरुष बोधिसत्व
#भीमराव_श्रीरामजी_अम्बेडकर जी को शत शत नमन

भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अम्बेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को महू (म.प्र.) में हुआ था। उनके पिता श्री रामजी सकपाल तथा माता भीमाबाई धर्मप्रेमी दम्पति थे। उनका जन्म महार जाति में हुआ था, जो उस समय अस्पृश्य मानी जाती थी। इस कारण भीमराव को कदम-कदम पर असमानता और अपमान सहना पड़ा। इससे उनके मन का संकल्प क्रमशः दृढ़ होता गया कि उन्हें इस बीमारी को भारत से दूर करना है

विद्यालय मे उन्हें सबसे अलग बैठना पड़ता था। प्यास पर अलग रखे घड़े से पानी पीना पड़ता था। एक बार वे बैलगाड़ी में बैठ गये, तो उन्हें धक्का देकर उतार दिया गया वह संस्कृत पढ़ना चाहते थे, पर कोई पढ़ाने को तैयार नहीं हुआ एक बार वर्षा में वह एक घर की दीवार से लगकर बौछार से स्वयं को बचाने लगे, तो मकान मालकिन ने उन्हें कीचड़ में धकेल दिया ???

इतने भेदभाव सहकर भी भीमराव ने उच्च शिक्षा प्राप्त की। गरीबी के कारण उनकी अधिकांश पढ़ाई मिट्टी के तेल की ढिबरी के प्रकाश में हुई। यद्यपि सतारा के उनके अध्यापक श्री अम्बा वाडेकर, श्री पेंडसे तथा मुम्बई के कृष्णाजी केलुस्कर ने उन्हें भरपूर सहयोग भी दिया। जब वे महाराजा बड़ोदरा के सैनिक सचिव के नाते काम करते थे, तो चपरासी उन्हें फाइलें फेक कर देता था ???

यह देखकर उन्होंने नौकरी छोड़ दी तथा मुम्बई में प्राध्यापक हो गये। 1923 में वे लन्दन से बैरिस्टर की उपाधि लेकर भारत वापस आये और वकालत करने लगे इसी साल वे मुम्बई विधानसभा के लिए भी निर्वाचित हुए; पर छुआछूत की बीमारी ने यहां भी उनका पीछा नहीं छोड़ा ????

1924 में भीमराव ने निर्धन और निर्बलों के उत्थान हेतु ‘बहिष्कृत हितकारिणी सभा’ बनायी और संघर्ष का रास्ता अपनाया। 1926 में महाड़ के चावदार तालाब से यह संघर्ष प्रारम्भ हुआ। जिस तालाब से पशु भी पानी पी सकते थे, उससे पानी लेने की अछूत वर्गाें को मनाही थी। डा0 अम्बेडकर ने इसके लिए संघर्ष किया और उन्हें सफलता मिली। उन्होंने अनेक पुस्तकंे लिखीं तथा ‘मूकनायक’ नामक मासिक पत्र भी निकाला ???

इसी प्रकार 1930 में नासिक के कालाराम मन्दिर में प्रवेश को लेकर उन्होंने सत्याग्रह एवं संघर्ष किया। उन्होंने पूछा कि यदि भगवान सबके हैं, तो उनके मन्दिर में कुछ लोगों को प्रवेश क्यों नहीं दिया जाता ? अछूत वर्गों के अधिकारों के लिए उन्होंने कई बार कांग्रेस तथा ब्रिटिश शासन से संघर्ष किया ???

भारत के स्वतन्त्र होने पर उन्हें केन्द्रीय मन्त्रिमंडल में विधि-मन्त्री की जिम्मेदारी दी गयी। भारत का नया संविधान बनाने के लिए गठित समिति के वे अध्यक्ष थे इस नाते उन्हें 'आधुनिक मनु' कहना उचित ही है ???

संविधान में छुआछूत को दंडनीय अपराध बनाने के बाद भी वह समाज में बहुत गहराई से जमी थी इससे वे बहुत दुखी रहते थे। अन्ततः उन्होंने हिन्दू धर्म छोड़ने का निश्चय किया। यह जानकारी होते ही ईसाई और मुसलमान नेता उनके पास तरह-तरह के प्रलोभन लेकर पहुँच गये; पर भारतभक्त डा. अम्बेडकर जानते थे कि इन विदेशी मजहबों में जाने का अर्थ देश से द्रोह है ???

--------------- #अतः

विजयादशमी (14 अक्तूबर, 1956) को नागपुर में अपनी पत्नी तथा हजारों अनुयायियों के साथ उन्होंने भारत में जन्मे बौद्ध मत को अंगीकार किया। यह भारत तथा हिन्दू समाज पर उनका बहुत बड़ा उपकार है

छह दिसम्बर, 1956 को इस महान देशभक्त का देहान्त हुआ

✍️  #14फरवरी_पुलवामा हमले में बलिदानी वीर अमर जवानों को विनम्र श्रदांजलि 🙏🙏🙏
14/02/2024

✍️ #14फरवरी_पुलवामा हमले में बलिदानी वीर अमर जवानों को विनम्र श्रदांजलि 🙏🙏🙏

🙏  #नमस्ते_सदा_वत्सले_मातृभूमें 🚩▪️~~~~~ िएंगे_💕💕 ारेंगे_देशद्रोहियों_को 😡😡🚩🇳🇪🇳🇪 #हिंदोस्ता_तेरे_लिए 💕💕~~~~~ बधाई हो 🙏🙏🙏...
26/01/2024

🙏 #नमस्ते_सदा_वत्सले_मातृभूमें 🚩
▪️~~~~~ िएंगे_💕💕
ारेंगे_देशद्रोहियों_को 😡😡
🚩🇳🇪🇳🇪 #हिंदोस्ता_तेरे_लिए 💕💕

~~~~~ बधाई हो 🙏🙏🙏

श्री हिन्दुपद्व रामदेव मित्र मण्डल
Shree Hindupaddha श्री हिन्दुपध्द
श्री हिन्दुपद्घ संदेश समाचार पत्र
श्री हिन्दुपध्द

✍️ आज केवल नेत्र ही नहीं अपितु शरीर का रोम-रोम जैसे  #श्रीरामलला का दर्शन कर रहा है। अद्भुत, अव्यक्त और अलौकिक है, मेरे ...
22/01/2024

✍️ आज केवल नेत्र ही नहीं अपितु शरीर का रोम-रोम जैसे #श्रीरामलला का दर्शन कर रहा है। अद्भुत, अव्यक्त और अलौकिक है, मेरे राम का 500 वर्षों के निर्वासित जीवन के बाद एक भव्य राष्ट्र महल में लौटना। आज रामलला की शुभ प्राणप्रतिष्ठा की मंगल बेला में कोटि-कोटि नमन उन हुतात्माओं को, जिनके बलिदानों की नींव पर आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के स्वर्ण शिखर दमक रहे हैं। संपूर्ण विश्व के सनातनी समाज को अनन्त शुभकामनाएं

#श्रवणसिंह_राजपुरोहित 🙏🙏
#श्री_रामलल्ला_निकेतन_मुम्बई

🇳🇪🇳🇪  #भारत_रत्न श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें शत शत नमन:🙏🙏🙏
11/01/2024

🇳🇪🇳🇪 #भारत_रत्न
श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें
शत शत नमन:🙏🙏🙏

 #इस्लाम कबूल कर लो वरना 🚩🚩🚩🚩 वरना क्या  #मौत की सज़ा मिलेगी पौष माह का 13वां दिन नवाब वजीर खां ने फिर पूछा….बोलो इस्लाम ...
25/12/2023

#इस्लाम कबूल कर लो वरना
🚩🚩🚩🚩 वरना क्या

#मौत की सज़ा मिलेगी पौष माह का 13वां दिन नवाब वजीर खां ने फिर पूछा….बोलो इस्लाम कबूल करते हो
6 साल के छोटे साहिबजादे फ़तेह सिंह ने नवाब से पूछा अगर मुसलमाँ हो गए तो फिर कभी नहीं मरेंगे न

✓ #वजीर खां अवाक रह गया उसके मुँह से जवाब न फूटा तो साहिबजादे ने जवाब दिया कि जब मुसलमाँ हो के भी मरना ही है , तो अपने धर्म में ही अपने धर्म की खातिर क्यों न मरें

✓ #दोनों साहिबजादों को ज़िंदा दीवार में चिनवाने का आदेश हुआ. दीवार चिनी जाने लगी ।

✓ #जब दीवार 6 वर्षीय फ़तेह सिंह की गर्दन तक आ गयी तो 8 वर्षीय जोरावर सिंह रोने लगा फ़तेह ने पूछा, जोरावर रोता क्यों है जोरावर बोला, रो इसलिए रहा हूँ कि आया मैं पहले था पर कौम के लिए शहीद तू पहले हो रहा हैं उसी रात माता गूजरी ने भी ठन्डे बुर्ज में प्राण त्याग दिए

✓ #गुरु साहब का पूरा परिवार 6 पौष माह से 13 पौष इस एक सप्ताह में कौम के लिए धर्म के लिए राष्ट्र के लिए शहीद हो गया दोनों बड़े साहिबजादों, अजीत सिंह और जुझार सिंह जी का शहीदी दिवस

***** #और हां स्पष्ट कर दूँ.

✓ िसम्बर_से_27_दिसम्बर तक इन्हीं 7 दिनों में गुरु गोविंद सिंह जी का पूरा परिवार शहीद हो गया था।

✓ #इधर भारत Christmas के जश्न में डूबा एक-दूसरे को बधाइयाँ दे रहा है। यहाँ तक कि सनातन संस्कृति की नींव पर खड़े देवभूमि उत्तराखंड के कुछ आश्रम आज क्रिसमस की बधाइयाँ जारी कर रहे हैं

✓ #पहले यहाँ पंजाब में इस हफ्ते सब लोग ज़मीन पर सोते थे क्योंकि माता गूजरी ने 25 दिसम्बर की वो रात दोनों छोटे साहिबजादों के साथ नवाब वजीर ख़ाँ की गिरफ्त में सरहिन्द के किले में ठंडी बुर्ज़ में गुजारी थी और 26 दिसम्बर को दोनो बच्चे शहीद हो गये थे । 27 तारीख को माता ने भी अपने प्राण त्याग दिए थे।

✓ #यह सप्ताह भारत के इतिहास में #शोक सप्ताह' होता है, शौर्य का सप्ताह होता है ।

✓ #लेकिन, अंग्रेजों की देखा-देखी पगलाए हुए हम भारतीयों ने गुरु गोविंद सिंह जी की कुर्बानियों को सिर्फ 300 साल में भुला दिया

✓ #ये बड़े शर्म की बात है कि हमने अपने गौरवशाली इतिहास को भुला दिया और यही मूल कारण है कि पहले हम मुगलो उसके बाद अंग्रेजो के ग़ुलाम बने।

कितनी जल्दी भुला दिया हमने इस शहादत को?

उन सभी ज्ञात-अज्ञात महावीर-बलिदानियों को याद करें जिनके कारण आज सनातन संस्कृति बची हुई है.

**** #भारत_माता_की_जय_हो

हराम का पिल्ला #औरंगजेब

✍️  #पैर हों जिनके मिट्टी में, 👍 दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं ✍️  #सर्दी , गर्मी या फिर बारिश, 👍सब कुछ ही वे सहते हैं ✍️ ...
23/12/2023

✍️ #पैर हों जिनके मिट्टी में,
👍 दोनों हाथ कुदाल पर रहते हैं

✍️ #सर्दी , गर्मी या फिर बारिश,
👍सब कुछ ही वे सहते हैं

✍️ #आसमान पर नज़र हमेशा,
👍 वे आंधी तुफान सब सहते हैं

✍️ #खेतों में हरियाली आये,
👍 दिन और रात लगे रहते हैं

✍️ #मेहनत कर वे अन्न उगाते, पेट सभी का भरते हैं

✔️ वो है मसीहा मेहनत का, उनको किसान हम कहते हैं

🙏🙏🙏🙏🙏 #किसान_दिवस 🙏🙏🙏🙏🙏

🇳🇪  #जम्मू
21/12/2023

🇳🇪 #जम्मू

🇳🇪🇳🇪🚩  #विजय_दिवस 🚩🇳🇪🇳🇪✍️ भारतीय सेना को बधाई हो 🙏🇳🇪⚔️⚔️⚔️⚔️  िन्द --------🙏
16/12/2023

🇳🇪🇳🇪🚩 #विजय_दिवस 🚩🇳🇪🇳🇪
✍️ भारतीय सेना को बधाई हो 🙏🇳🇪
⚔️⚔️⚔️⚔️ िन्द --------🙏

Address

श्री रामलल्ला निकेतन , निवास क्रमांक ०१, Tawakkal Welfare Society, A S Road Azmi Nagar, Malwani Gate No_7, Malad {West} Mumbai
Mumbai
400095

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when श्री हिन्दुपद्घ संदेश समाचार पत्र posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to श्री हिन्दुपद्घ संदेश समाचार पत्र:

Share

Category