20/08/2025
MLA असलम शेख और सांसद वर्षा गायकवाड पहुंचे भगत सिंह नगर दहीहंडी पर!
https://youtu.be/4W_eUNu7N70?si=rpbT9jF19R1BGgsK
2. 🚩 कांग्रेस नेता गौरव राने और माधवी ताई राने ने मनाया भव्य दहीहंडी उत्सव!
3. 📰 MLA असलम शेख और सांसद वर्षा गायकवाड पहुंचे भगत सिंह नगर दहीहंडी पर!
4. 🚨 दहीहंडी उत्सव में उठा बड़ा मुद्दा — गटर, नाला और पानी की समस्या 7 साल से अधूरी!
भव्य दहीहंडी उत्सव – भगत सिंह नगर, गोरेगांव 🚩
कांग्रेस नेता गौरव राने और माधवी ताई राने के नेतृत्व में भगत सिंह नगर (गोरेगांव) में शानदार दहीहंडी उत्सव का आयोजन किया गया।
इस बार की दहीहंडी में एक खास नज़ारा देखने को मिला —
👉 “वोट चोर, गद्दी छोड़” का नारा
👉 “वोट चोरी” का पोस्टर
🎉 इस अवसर पर विधायक असलम शेख और सांसद वर्षा गायकवाड भी उपस्थित रहे।
उन्होंने साफ़ कहा कि स्थानीय लोगों को अब तक गटर, नाला और पानी की समस्या से निजात नहीं मिली है, जबकि ये उनका अधिकार है। पिछले 7 सा…