Nilesh Yadav

Nilesh Yadav संघर्ष ही जीवन है लड़ते रहिए
सफलता जरूर मिलेगी

19/04/2025

काफिले को देख कर अच्छे अच्छों की हवा टाइट हो गई है 😂

19/04/2025

इस पेज से या हमसे किसी को भी किसी प्रकार की तकलीफ हो भैया आप लोग दूर हो जाइए
धन्यवाद

19/04/2025

इस पेज पर जितने भी बड़े। छोटे लोग है सभी अपना कॉन्टेक्ट नंबर भेजे एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जा। रहा है
जो लोगों की सहायता के लिए उपयोगी होगा

19/04/2025

कैसे है आप सभी लोग

पहला फोटो उस समय का है जब पापा की परी पापा के पैसे से पढ़ाई करती होगी,और उन्ही पैसों से ब्यूटीपार्लर जाती होगी, बड़ा फोन...
05/09/2024

पहला फोटो उस समय का है जब पापा की परी पापा के पैसे से पढ़ाई करती होगी,और उन्ही पैसों से ब्यूटीपार्लर जाती होगी, बड़ा फोन लिया होगा, मॉडर्न कपड़े और मॉडर्न सोच के साथ आजाद पंछी की तरह जीवन जी रही होगी,

फिर एक दिन पापा की परी को प्यार हो गया, अब क्योंकि भगवान ने सब इंसान बराबर बनाए तो भेदभाव क्यों करना,उमर के इस दौर में पारी सच्चा प्यार कर बैठी,
और पापा की नाफरती दुनिया को छोड़कर प्यार के पंख लगाकर अब्दुल के साथ उड़ गई,

फिर उसके बाद प्यार में खोई पारी का दूसरा फोट देखिए,जो अब्दुल के प्यार के रंग में रंगा हुआ है,

अब ये उड़ने वाली परी वीडियो में रोटी हुई न्याय की दुहाई मांगेगी, फिर कुछ चंपक चुटिया टाइप के लोग इसे न्याय दिलाएंगे,उसके लिए सोसल मीडिया पर मांग उठाएंगे,

और ये सब देखकर फिर कोई पापा की परी प्यार की उड़ान भरने की तैयारी कर रही होगी,क्योंकि वो जानती है की न्याय के लिए तो ये चंपक चुटिया मिल ही जायेंगे बाद में,

( फोटो किसकी है किसकी नही, मैं इसकी पुष्टि नही करता) #

14/08/2024

कितना अच्छा होगा हर घर रोटी, हर घर रोजगार, हर घर स्वास्थ्य सुविधा, हर घर महंगाई से राहत, हर घर शिक्षा
ये भी अभियान चलाना चाहिए 🤔

11/07/2024

कल विधानसभा कुण्डा के मानिकपुर क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से क्रांति विश्वकर्मा पुत्री श्री राजकुमार विश्वकर्मा, गुड्डू सरोज पुत्र श्री वंशीलाल सरोज,अधिवक्ता पंकज तिवारी निवासी हिनाहूं (नवाबगंज) सहित जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में सूर्यकली पटेल पत्नी रामस्वरूप पटेल निवासी संग्रामगढ़, आराधना सरोज पत्नी श्री चंद्रशेखर निवासी जेठवारा,विजय कुमार वर्मा पुत्र पंडोही निवासी अंतू, अर्जुन पुत्र श्रीराम व सुमन पत्नी अर्जुन निवासी कंधई ,आरती मिश्रा पत्नी महेंद्र मिश्रा व अनन्या मिश्रा पुत्री महेंद्र मिश्रा का निधन अत्यंत ही दुखद एवं पीड़ादायक है।
ईश्वर सभी मृत पुण्यात्मा को शांति व परिवार को संबल प्रदान करें, भावपूर्ण श्रद्धांजलि।

11/07/2024

097685 03751

Address

Mumbai

Telephone

+919768503751

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Nilesh Yadav posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Business

Send a message to Nilesh Yadav:

Share